Guest your phone does not wake up then do this thing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे कि आपका गेस्ट आपका फोन उठाना बंद ना करें ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आप जितने ज्यादा अपने गेस्ट के बातों को सुनेंगे,
उतने ही ज्यादा आपका गेस्ट आपके साथ कंफर्टेबल फील करेगा और खुलकर अपने दिल के बात आपसे बताएगा।
ज्यादातर ऐसे गेस्ट होते हैं जिनकी प्रॉब्लम यह होती है कि उनकी बातें कोई सुनता ही नहीं है,
तो ऐसे में अगर आप अपने गेस्ट के बातों को ध्यान से सुनते हैं तो उससे आपका रिलेशनशिप बिल्ड हो जाता है।
और उसको यह लगने लगता है कि यह मेरी हर समस्या को सुन रहा है।
यहां पर मैं आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा कि जब आप अपने गेस्ट को फॉलो करते हैं तो उस टाइम आपको अपना अचीवमेंट अपने गेस्ट से नहीं बताना है।
यानी कि आपको यह नहीं बताना है कि मेरे पास यह डिग्री है ,मैं यह जॉब किया हूं,
मेरे पास इस बिजनेस का पूरा नॉलेज है तब जाकर इस बिजनेस में मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।
तो यह सारी बातें आपको अपने गेस्ट से फॉलो अप के दौरान बिल्कुल भी नहीं बताना है।
आपको यह जानने की कोशिश करना है कि वह किस लिए इस बिजनेस में आना चाहते हैं,
वह अपने किस सपना को पूरा करना चाहते हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए आप किस तरह से उनका साथ दे सकते हैं इसके बारे में आपको उनसे बताना है।
वह गेस्ट जिस तरह से अपने बारे में कुछ बता रहा है उसी तरह से आप अपने बारे में बताइए कि मैं भी इस बिजनेस के शुरुआती दौर में ऐसा ही था मुझे भी इस बिजनेस के बारे में कुछ पता नहीं था इस बिज़नेस में जुड़ने के बाद मुझे इस बिजनेस के बारे में नॉलेज हुआ है।
इसी तरह से आप इस बिजनेस में जुड़ेंगे तो आपको इस बिजनेस का सारा नॉलेज हो जाएगा।
और आप मुझसे कम समय में सक्सेसफुल व्यक्ति बन पाएंगे।
क्योंकि गेस्ट उन लोगों की बातों को नहीं सुनना चाहते हैं जो लोग उनके जैसे नहीं हैं उनसे बहुत आगे हैं,
गेस्ट सिर्फ उन्हीं लोगों के बातों को सुनना चाहते हैं जो लोग उनके जैसे होते हैं उनके लेबल के होते हैं।
तो इसलिए आपको भी अपने गेस्ट के लेबल को ध्यान में रखते हुए बात करना है।
आपको उनको यह महसूस कराना है कि मैं भी आपके लेवल का ही था जब इस बिजनेस को जॉइन किया था।
आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना है कि आपको भूल कर भी अपने गेस्ट को यह अहसास नहीं कराना है कि मैं तुमसे बहुत सुपीरियर हूं तुमसे ज्यादा नॉलेज है ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है।
आपको उनको सिर्फ यही अहसास कराना है कि जैसे तुम हो वैसे हम भी हैं।
हम दोनों एक ही जैसे हैं हम दोनों में कोई फर्क नहीं है अगर मैं इस बिजनेस को कर सकता हूं तो तुम भी कर सकते हो।
बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं कि अपने आप को अपने गेस्ट के सामने इतना सुपीरियर बता देते हैं कि उस गेस्ट को यह महसूस होने लगता है कि यह तो इतना सुपीरियर है मुझ में ऐसा कुछ भी नहीं है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसलिए मैं इस बिजनेस को नहीं कर पाऊंगा तो उनका रिलेशन उसके साथ बीड नहीं हो पाता है।
तो जब आप मीटिंग के बाद अपने गेस्ट का फॉलो अप करते हैं तो उस समय सबसे जरूरी बात यह होता है कि आप किस तरह से अपने गेस्ट के साथ रिलेशन बिल्ड कर पाते हैं।
मीटिंग की सकसेज इस बात पर डिपेंड करती है कि आप हर मीटिंग के दौरान अगली मीटिंग फिक्स किए हैं या नहीं।
आपकी अगली मीटिंग ऑनलाइन होने वाली है या ऑफलाइन होने वाली है,
कब होने वाली है कब नहीं होने वाली आपको फिक्स करना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।
और जब आप कॉल करते हैं तो उस कॉल के दौरान आपको अगला कॉल कब करना है यह भी फिक्स करना जरूरी होता है।
तो अगर आप इन सारी बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपके गेस्ट के साथ आपका रिलेशनशिप बहुत ही अच्छा बनेगा।
जब आपका रिलेशनशिप अच्छा बन जाएगा तो वह गेस्ट आपका फोन उठाना कभी भी बंद नहीं करेगा।
और वो आपके साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम करने लगेगा तो आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Guest your phone does not wake up then do this thing गेस्ट आपका फ़ोन नहीं उठता है तो यह काम करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Guest your phone does not wake up then do this thing गेस्ट आपका फ़ोन नहीं उठता है तो यह काम करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Now every guest will join business with you अब आपके साथ हर गेस्ट बिज़नेस ज्वाइन करेगा बस यह सिख लीजिये
- To be a Successful leader in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल और कामयाब लीडर बनना है तो ये समझ लीजिये
- How to Talk to Unknown People मीटिंग के लिए अनजान लोगों से पहली बार ऐसे बाते करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |