Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की आप अपनी डेली का शेड्यूल कैसे बना सकते हैं ? अगर आपको यह पता चल जाए कि आपका डेली शेड्यूल क्या होना चाहिए तो आपको बहुत ही जल्द कामयाबी मिल जाएगी।
इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग इसलिए फेल हो जाते हैं, क्योंकि उनको कोई यह बताने वाला नहीं होता है कि अपना डेली का शेड्यूल कैसे बनाना है अपना काम कैसे करना है ?
वह लोग यह सोचते हैं कि अगर मैं सुबह में 7:00 बजे उठता हूं तब भी काम हो जाता है 10:00 बजे उठता हूं तब भी काम होता है दोपहर के 1:00 बजे उठता हूं तब भी कम हो जाता है।
वह लोग सोचते हैं कि कभी भी उठो कभी भी काम शुरू करो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है,
आप अपना एक शेड्यूल बनाइए सुबह जल्दी उठने का आप सुबह में उठिए और मोटिवेशनल किताब पढ़िए, मोटिवेशनल वीडियो देखिए, मोटिवेशनल ऑडियो सुनिए और जो बिजनेस आप कर रहे हैं उस बिजनेस से रिलेटेड नॉलेज लीजिए।
क्योंकि सुबह में आप जो भी नॉलेज लेंगे वह आपके दिमाग में पूरी तरह से सेट हो जाएगा। तो अगर आप रोज सुबह उठने का आदत डाल लेते हैं तो आप सुबह में जितना जल्दी उठेंगे उतना ही ज्यादा आपको टाइम मिलेगा अपना सेल्फ डेवलपमेंट करने का।
आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि जिस तरह से आप अपना सेड्यूल बना रहे हैं, जिस तरह से आप अपना सेल्फ डेवलपमेंट इंप्रूव कर रहे हैं उसी तरह से अपने डाउन लाइन को भी सिखाना होगा।
अपने डाउन लाइन के साथ हमेशा कनेक्ट रहना है अच्छा कनेक्शन बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने डाउन लाइन के पास 1 दिन में दो बार कॉल कीजिए।
एक तो सुबह में कॉल कीजिए और दूसरा शाम को कॉल कीजिए। आप जब सुबह में कॉल कीजिए तो जो बात आप कीजिए उसको या तो रिकॉर्ड कीजिए या फिर व्हाट्सएप पर टाइप कीजिए।
जैसे कॉल कट हो जाए उसके बाद उसको सेंड कर दीजिए जिससे कि उसे यह पता रहे की मैं आज पूरे दिन में क्या-क्या काम करने वाला हूं और क्या क्या काम करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
और फिर आप जब शाम को कॉल कीजिए तो उस टाइम आप यह पूछिए कि आज पूरे दिन आप क्या किए हैं ? उसके बाद वो जो भी कुछ बताता है उसको फिर से या तो रिकॉर्ड की गई या व्हाट्सएप पर टाइप कीजिए।
और यह देखिए कि वह सुबह में कितना काम करने के लिए बोला था आज शाम तक कितना काम किया है। और क्या क्या एक्सक्यूज दे रहा है उसको कॉल कट होने के बाद सेंड कर दीजिए।
Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें