Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को  बताऊंगा की आप अपनी डेली का शेड्यूल कैसे बना सकते हैं ? अगर आपको यह पता चल जाए कि आपका डेली शेड्यूल क्या होना चाहिए तो आपको बहुत ही जल्द कामयाबी मिल जाएगी।

Red Section Separator

इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग इसलिए फेल हो जाते हैं, क्योंकि उनको कोई यह बताने वाला  नहीं होता है कि अपना  डेली का शेड्यूल कैसे बनाना है अपना काम कैसे करना है ?

Red Section Separator

उनसे कोई पूछने वाला नहीं होता है कि आज आपको कितना काम करना है ? इस बिजनेस के शुरुआती दौर में मोटिवेट होकर बहुत ही अच्छे से लोग काम करते हैं।

Red Section Separator

वह लोग यह सोचते हैं कि अगर मैं सुबह में 7:00 बजे उठता हूं तब भी काम हो जाता है 10:00 बजे उठता हूं तब भी काम होता है दोपहर के 1:00 बजे उठता हूं तब भी कम हो जाता है।

Red Section Separator

वह लोग सोचते हैं कि कभी भी उठो कभी भी काम शुरू करो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है,

Red Section Separator

आप अपना एक शेड्यूल बनाइए सुबह जल्दी उठने का आप सुबह में उठिए और मोटिवेशनल किताब पढ़िए, मोटिवेशनल वीडियो देखिए, मोटिवेशनल ऑडियो सुनिए और जो बिजनेस आप कर रहे हैं उस बिजनेस से रिलेटेड नॉलेज लीजिए।

Red Section Separator

क्योंकि सुबह में आप जो भी नॉलेज लेंगे वह आपके दिमाग में पूरी तरह से सेट हो जाएगा। तो अगर आप रोज सुबह उठने का आदत डाल लेते हैं तो आप सुबह में जितना जल्दी उठेंगे उतना ही ज्यादा आपको टाइम मिलेगा अपना सेल्फ डेवलपमेंट करने का।

Red Section Separator

आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि जिस तरह से आप अपना सेड्यूल बना रहे हैं, जिस तरह से आप अपना सेल्फ डेवलपमेंट इंप्रूव कर रहे हैं उसी तरह से अपने डाउन लाइन को भी सिखाना होगा।

Red Section Separator

अपने डाउन लाइन के साथ हमेशा कनेक्ट रहना है अच्छा कनेक्शन बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने डाउन लाइन के पास 1 दिन में दो बार कॉल कीजिए।

Red Section Separator

एक तो सुबह में कॉल कीजिए और दूसरा शाम को कॉल कीजिए। आप जब सुबह में कॉल कीजिए तो जो बात आप कीजिए उसको या तो रिकॉर्ड कीजिए या फिर व्हाट्सएप पर टाइप कीजिए।

Red Section Separator

जैसे कॉल कट हो जाए उसके बाद उसको सेंड कर दीजिए जिससे कि उसे यह पता रहे की मैं आज पूरे दिन में क्या-क्या काम करने वाला हूं और क्या क्या काम करना सबसे ज्यादा जरूरी है।

Red Section Separator

और फिर आप जब शाम को कॉल कीजिए तो उस टाइम आप यह  पूछिए कि आज पूरे दिन आप क्या किए हैं ? उसके बाद वो जो भी कुछ बताता है उसको फिर से या तो रिकॉर्ड की गई या व्हाट्सएप पर टाइप कीजिए।

Red Section Separator

और यह देखिए कि वह सुबह में कितना काम करने के लिए बोला था आज शाम तक कितना काम किया है। और क्या क्या एक्सक्यूज दे रहा है उसको कॉल कट होने के बाद सेंड कर दीजिए।

Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें