Make your daily schedule like this for success in Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की आप अपनी डेली का शेड्यूल कैसे बना सकते हैं ?
अगर आपको यह पता चल जाए कि आपका डेली शेड्यूल क्या होना चाहिए तो आपको बहुत ही जल्द कामयाबी मिल जाएगी।
इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग इसलिए फेल हो जाते हैं,
क्योंकि उनको कोई यह बताने वाला नहीं होता है कि अपना डेली का शेड्यूल कैसे बनाना है अपना काम कैसे करना है ?
उनसे कोई पूछने वाला नहीं होता है कि आज आपको कितना काम करना है ?
Make your daily schedule like this for success in Direct Selling
महत्वपूर्ण बिन्दू
इस बिजनेस के शुरुआती दौर में मोटिवेट होकर बहुत ही अच्छे से लोग काम करते हैं।
वह लोग यह सोचते हैं कि अगर मैं सुबह में 7:00 बजे उठता हूं तब भी काम हो जाता है 10:00 बजे उठता हूं तब भी काम होता है दोपहर के 1:00 बजे उठता हूं तब भी कम हो जाता है।
वह लोग सोचते हैं कि कभी भी उठो कभी भी काम शुरू करो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है,
आप अपना एक शेड्यूल बनाइए सुबह जल्दी उठने का आप सुबह में उठिए और मोटिवेशनल किताब पढ़िए, मोटिवेशनल वीडियो देखिए, मोटिवेशनल ऑडियो सुनिए और जो बिजनेस आप कर रहे हैं उस बिजनेस से रिलेटेड नॉलेज लीजिए।
क्योंकि सुबह में आप जो भी नॉलेज लेंगे वह आपके दिमाग में पूरी तरह से सेट हो जाएगा।
तो अगर आप रोज सुबह उठने का आदत डाल लेते हैं तो आप सुबह में जितना जल्दी उठेंगे उतना ही ज्यादा आपको टाइम मिलेगा अपना सेल्फ डेवलपमेंट करने का।
आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि जिस तरह से आप अपना सेड्यूल बना रहे हैं,
जिस तरह से आप अपना सेल्फ डेवलपमेंट इंप्रूव कर रहे हैं उसी तरह से अपने डाउन लाइन को भी सिखाना होगा।
अपने डाउन लाइन के साथ हमेशा कनेक्ट रहना है अच्छा कनेक्शन बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने डाउन लाइन के पास 1 दिन में दो बार कॉल कीजिए।
एक तो सुबह में कॉल कीजिए और दूसरा शाम को कॉल कीजिए।
आप जब सुबह में कॉल कीजिए तो जो बात आप कीजिए उसको या तो रिकॉर्ड कीजिए या फिर व्हाट्सएप पर टाइप कीजिए।
जैसे कॉल कट हो जाए उसके बाद उसको सेंड कर दीजिए जिससे कि उसे यह पता रहे की मैं आज पूरे दिन में क्या-क्या काम करने वाला हूं और क्या क्या काम करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
और फिर आप जब शाम को कॉल कीजिए तो उस टाइम आप यह पूछिए कि आज पूरे दिन आप क्या किए हैं ?
उसके बाद वो जो भी कुछ बताता है उसको फिर से या तो रिकॉर्ड की गई या व्हाट्सएप पर टाइप कीजिए।
और यह देखिए कि वह सुबह में कितना काम करने के लिए बोला था आज शाम तक कितना काम किया है।
और क्या क्या एक्सक्यूज दे रहा है उसको कॉल कट होने के बाद सेंड कर दीजिए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जिससे कि उसके पास भी एक सबूत रहेगी कि वह क्या बोला था और क्या किया।
इससे आपका फायदा क्या होगा कि जब भी वह व्यक्ति आपसे यह बोलेगा की मेरा तो टीम ही नहीं बढ़ रहा है मेरा तो चेक ही अच्छा नहीं बन रहा है,
तब आप उसको यह बोलिए कि आप अपना व्हाट्सएप जांच कीजिए देखिए कि आप सुबह में क्या बोलते थे और शाम तक क्या करते थे कितने काम करते थे।
जब आप इतना करेंगे तो उसको यह समझ में आ जाएगा कि मैं कहां पर कौन सी गलती कर रहा हूं और इस गलती को मुझे जल्द से जल्द सुधारना होगा।
और आपको अपने आपको हमेशा बिजी रखना है क्योंकि जब तक आप बिजी नहीं रहेंगे तब तक आप लेजिनेस महसूस करेंगे।
आप अपने आप से हमेशा यही पूछिए कि आज जो चॉइस मैं ले रहा हूं क्या ऐसे चॉइस से आने वाले 3 से 4 साल में मैं यहां से कितना आगे जाऊंगा।
या फिर कितना पीछे जाऊंगा आपका चॉइस है आपको जीवन में ऊपर उठाता है या फिर नीचे गिरा देता है।
यानी कि आप अपने चॉइस की वजह से ही या तो अमीर बनते हैं या फिर गरीब बनते हैं।
अगर आप ज्यादा मेहनत करते हैं अपने जीवन में एक सेड्यूल बनाते हैं तो आप दिन पर दिन अमीर बनते जाते हैं।
आप अपने दिमाग में यह बैठा लीजिए कि मैं अमीर हूं और उस दिमाग से आप उस अमीर वाली फीलिंग को रियलिटी में बदल दीजिए।
और जब आप रियलिटी में उसको बदल देंगे उस पर एक्शन लेंगे तो आपको दो ही रिजल्ट मिलेंगे,
याद तो नेगेटिव रिजल्ट मिलेंगे या फिर पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे।
अगर आपको नेगेटिव रिजल्ट मिलता है तो आप अपनी गलतियों पर ध्यान दीजिए और उसको सुधार कीजिएऔर दोबारा एक्शन लीजिए।
जब आप दोबारा एक्शन लेंगे तो 100% आपका रिजल्ट पॉजिटिव ही आएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- You will never be successful in direct selling without it डायरेक्ट सेल्लिंग में इसके बिना कभी सफल नहीं बन पाओगे
- This is a great formula for sales ये है सेल्स का बहुत ही शानदार फार्मूला आज जान लीजिये इसको
- Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Make your daily schedule like this for success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए अपने रोज का शेड्यूल ऐसे बनायें”