आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से 10 ऐसे काम करना चाहिए।
1 Check the list जितने भी सफल नेटवर्कर होते हैं वो अगले दिन क्या करना है उसका लिस्ट एक दिन पहले ही तैयार कर लेते हैं। और सुबह होते ही उस लिस्ट में जितनी भी अपने प्लान के बारे में लिखे रहते हैं उस पर काम करना शुरू कर देते हैं।
2 Use the product & share the product जितनी भी सफल नेटवर्कर होते हैं वह अपने प्रोडक्ट को 100% यूज करते हैं , और उसे यूज करने के बाद दूसरों के साथ शेयर करते हैं।
यानी कि इस प्रोडक्ट को बेचने लगते हैं यह हर एक सफल नेटवर्ककर करते हैं। तो अगर आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस प्रोडक्ट को यूज कीजिए उसके बारे में जानिए उसके बाद दूसरों को दीजिए।
3 Get ready for the plan show एक सफल नेटवर्कर हमेशा प्रोस्पेक्टिंग के लिए समय से घर से निकलते हैं, और प्रोस्पेक्ट का लिस्ट बना लेते हैं और उसके अगले दिन उनसे बात करके अपॉइंटमेंट लेते हैं कि कब मिलना है।
4 Attitude of gratitude कृतज्ञता का भाव जितने भी सफल नेटवर्कर होते हैं वह सुबह में उठते ही सबसे पहले आभार प्रकट करते हैं। यानी कि वह ग्रेटीट्यूड का भाव रखते हैं जितने भी लोग उनको आगे बढ़ने में मदद करते हैं उन लोगों को आभार प्रकट करते हैं।
5 Accept the rejection अस्वीकृति स्वीकार करें सफल नेटवर्कर हमेशा रिजेक्शन को एक्सेप्ट करते हैं अगर उनको कहीं से रिजेक्शन मिलता है तो वह यही सोचते हैं कि एक व्यक्ति रिजेक्ट कर दिया तो कोई बात नहीं अगला व्यक्ति आएगा वह एक्सेप्ट करेगा।
यही सोच कर अपना काम करने पर फोकस करते हैं रिजेक्शन पर फोकस नहीं करते हैं। तो अगर आपको भी रिजेक्शन मिल रहा है तो आप उसको एक्सेप्ट कीजिए और आगे बढिए आप जरुर सफल होंगे।
6 Attend meeting regularly बैठक में नियमित रूप से भाग लें एक सफल नेटवर्क हमेशा अपने मीटिंग को अटेंड करते हैं उनके किसी भी सीनियर के द्वारा मीटिंग को ऑरेंज किया जाता है तो उस मीटिंग में वो जरूर जाते हैं।