आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपने गेस्ट को कैसे बोलना है ? क्या बोलना है कि एक बार में ही आपके मीटिंग में आने के लिए सामने वाला गेस्ट तैयार हो जाए ?
लोगों को इनवाइट करने का एक ऐसा फार्मूला आज के इस लेख में मैं आप सभी को दूंगा जो फार्मूला कभी भी फेल नहीं होगा। तो आपको उस सामने वाले व्यक्ति से यह बोलना है कि अगर मैं आपको एक ऐसे सेशन में इनवाइट करूं,
जहां पर पूरे दिन के समय में से सिर्फ दो घंटा लगाकर महीने का 50 से ₹60000 कमाना सिखाया जाता है तो क्या आप मेरे साथ आना चाहेंगे ? तो जब आप इस बात को बोलेंगे तो वो व्यक्ति 100% आपके साथ आएगा।
और इससे पहले आप क्या करते थे, आप यही बोलते थे कि एक बहुत बड़ी मीटिंग होने वाली है वहां पर बहुत बड़े बड़े अचीवर आने वाले हैं क्या आप वहां पर आना चाहेंगे,
तो जब आप किसी भी मीटिंग के नाम लेते थे तो वह सामने वाला गेस्ट समझ जाता था कि जरूर किसी ना किसी MLM कंपनी का बात कर रहा है। यही सब सोचकर ज्यादातर गेस्ट नहीं आ पाते थे।
अब मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आप किसी हाउसवाइफ को किस तरह से इनवाइट कर सकते हैं, तो जब भी आपको किसी हाउसवाइफ को इनवाइट करना हो तो सबसे पहले आप उनके पेन पॉइंट को पकड़िए और यह बोलिए कि अगर मैं आपको एक ऐसे सेशन में इनवाइट करूं,
यह महिलाओं का पेन पॉइंट होता है क्योंकि अगर आप उनको महीने का ₹50000 एक लाख रुपए बोलेंगे तो वह आने के लिए तैयार नहीं होंगी उनको लगेगा कि इसमें ज्यादा कुछ करना पड़ेगा।
और आपको यहां पर इस बात को ध्यान में रखना है कि आपको कभी भी किसी को भी ऑर्डर की तरह बात नहीं करना है कि आपको मेरे साथ आना है एक बहुत ही अच्छी मीटिंग है बड़े बड़े अचीवर आने वाले हैं आपको आना ही पड़ेगा।
इस तरह से आपको बात नहीं करना है आपको ऐसे बात करना है ताकि सामने वाले व्यक्ति को ऐसे लगे कि आप उनसे परमिशन मांग रहे हैं आपको हमेशा यही शब्द यूज़ करना है कि क्या आप आना चाहेंगे।