Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में  मैं आप सभी को कुछ ऐसी बिजनेस टिप्स दूंगा जिसको आपको खास ख्याल रखना है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अगर आप मेरे द्वारा बताए गए इन बातों को फॉलो कर लेते हैं तो आप कभी भी किसी भी बिजनेस मे फेल  नहीं होंगे।

Red Section Separator

चलिए इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं कि वह कौन कौन से टिप्स है जिसको आपको बिजनेस करने से पहले  ध्यान में रखना होगा।

Red Section Separator

1 Tips सबसे पहले तो आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आप किसी भी  बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तो शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में उसका पूरा जानकारी होना चाहिए।

Red Section Separator

आपको ऐसे नहीं इस बिजनेस को शुरू कर देना चाहिए कि आपका दोस्त उस बिजनेस को कर रहा है और वह सक्सेज है उस बिजनेस में तो उसी को देख कर आपको बिजनेस को शुरू नहीं करना चाहिए।

Red Section Separator

अगर आप यह सोचते हैं कि मेरा दोस्त इस बिजनेस में सक्सेज है और मैं भी इस बिजनेस को करूंगा तो मैं भी सक्सेज हो जाऊंगा, तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि यही आपकी सबसे बड़ी गलती होती है।

Red Section Separator

ऐसी गलती को करके ज्यादातर लोग अपने बिजनेस में फेल हो जाते हैं। वह लोग अपने बिजनेस में इसलिए फेल होते हैं क्योंकि उनको इस बिजनेस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है।

Red Section Separator

उनको सिर्फ अपने दोस्त की सक्सेज दिखती है उनकी मेहनत नहीं दिखती है। उनको यह नहीं दिखता है कि इस बिजनेस को खड़ा करने के पीछे उसका कितना मेहनत लगा होता है।

Red Section Separator

बस उनकी सक्सेज देखकर बहुत लोग अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं चाहे उनको उस बिजनेस की बेसिक जानकारी हो या ना हो। वह बिजनेस को शुरू कर देते हैं और इस बिजनेस में फेल हो जाते हैं,

Red Section Separator

उसके बाद यह बोलने लगते हैं कि बिजनेस करना तो बहुत ही मुश्किल काम है। इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि किसी भी बिजनेस को करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

Red Section Separator

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि बिजनेस के बारे में नॉलेज कहां से मिलेगी ? तो इसके लिए भी मैं आप सभी के लिए ये बता दूं कि आज के समय में तो किसी भी बिजनेस के बारे में नॉलेज लेना बहुत ही आसान हो गया है।

Red Section Separator

आप बिजनेस शुरू करने से पहले गूगल का सहारा ले सकते हैं। यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।

Red Section Separator

उस बिजनेस के बारे में आप गूगल पर कई बार रिसर्च कर लीजिए कि इस बिजनेस का मार्केट में डिमांड कितना है ? उसमें प्रॉफिट मार्जिन कितना है ?

Know this thing before starting any business in life जीवन में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहेल ये बात जान लीजिये