आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप यह चाहते हैं कि मुझे कामयाबी चाहिए, तो मैं आप सभी को एक ऐसा प्रिंसिपल बताने वाला हूं जो किसी भी सिचुएशन में चेंज नहीं हो सकता है।
तो किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में उतना ही सफलता मिलता है या फिर उतना ही इनकम मिलते हैं जितना वह डिजर्व करता है जितने के लायक वह व्यक्ति होता है। आप की जितनी नॉलेज है, आप जितना मेहनत करते हैं उतना ही मिलता है।
तो आप जिस भी चीज की तैयारी कर रहे हैं चाहे वह कोई बिजनेस ,कोई मर्केटिंग हो या स्टूडेंट लाइफ हो चाहे आप दुनिया के किसी भी क्षेत्र में हैं तो आपको अपना तैयारी करते समय अपने आपसे यही पूछना है कि क्या इस सफलता को पाने के लिए कोई और भी व्यक्ति है जो इस टाइम मेहनत कर रहा होगा ?
तो आपका दिमाग आपको यही बताएगा कि हां और भी कोई व्यक्ति है जो इस टाइम मेहनत कर रहा है। इतना सोचने के बाद आपको फिर से दोबारा अपना तैयारी शुरू कर देना है।
और फिर जब आपको वह काम छोड़ने का मन करें तो अपने आपसे फिर से यह पूछना है कि क्या इस टाइम भी कोई व्यक्ति इसका तैयारी कर रहा होगा यानी कि वह अभी भी इस सफलता को पाने के लिए डिजर्व कर रहा होगा ?
तो फिर आपका दिमाग बोलेगा कि हां कोई और भी है जो उस सफलता को पाने के लिए इस टाइम भी मेहनत कर रहा है। तो फिर आपको अपना मेहनत दोबारा शुरू कर देना है।
और फिर जब आपको तीसरी बार उस काम को छोड़ने का मन करे तो आपको फिर पूछना है कि क्या अभी भी कोई व्यक्ति इतनी मेहनत कर रहा होगा ? तो जब आपका दिमाग आपसे यह बोले की कोई भी व्यक्ति इसका तैयारी नहीं कर रहा है।
तब आपको तीसरी बार पूरे जोश के साथ उठना है और फिर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करना है , और यही मेहनत आपको औरो से आगे लेकर जाएगा।
तो इतना मेहनत करने के बाद जब आपका और उस व्यक्ति का सामना होगा तो आप उन सारे लोगों में आप आगे होंगे। इसका मतलब यही है कि आप डिजर्व कर रहे थे इस कामयाबी को पाने के लिए तब जाकर आप कामयाब हुए।
इसी तरह से अगर आप कोई बिजनेस करते हैं मार्केटिंग करते हैं तो आपको अपने आप से हमेशा यही पूछना है कि क्या उतना प्रैक्टिस किए हैं ? क्या आपके पास उतना नॉलेज हैं जितना नॉलेज उस बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाहिए ?
एक बहुत बड़ा सच यह भी है कि एक मास्टर इतनी बार फेल हो चुका होता है जितनी बार एक बिगिनर कभी ट्राई भी नहीं करता है। जितने भी लोगों को आप देखते होंगे कि ये तो इस चीज में मास्टरी हासिल कर लिया है,
जितने भी ऐसे लोगों को आप देखते हैं जिनको देखने के बाद आपको यह लगता है कि यह व्यक्ति तो किसी को भी बताता होगा तो वह लोग तुरंत इसके साथ कन्वर्ट हो जाते होंगे। तो उस व्यक्ति के कामयाबी के पीछे इतने ना कामयाबी छिपी होती है जो आपको दिखाई नहीं देता है।