If you want success in life then do this जीवन में कामयाबी चाहिए तो यह कीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप यह चाहते हैं कि मुझे कामयाबी चाहिए, तो मैं आप सभी को एक ऐसा प्रिंसिपल बताने वाला हूं जो किसी भी सिचुएशन में चेंज नहीं हो सकता है।

Red Section Separator

अगर इस प्रिंसिपल को आप फॉलो कर लेते हैं तो आप अपने जिंदगी में बहुत ही आगे तक जा सकते हैं।

Red Section Separator

तो किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में उतना ही सफलता मिलता है या फिर उतना ही इनकम मिलते हैं जितना वह डिजर्व करता है जितने के लायक वह व्यक्ति होता है। आप की जितनी नॉलेज है, आप जितना मेहनत करते हैं उतना ही मिलता है।

Red Section Separator

तो आप जिस भी चीज की तैयारी कर रहे हैं चाहे वह कोई बिजनेस ,कोई मर्केटिंग हो या स्टूडेंट लाइफ हो चाहे आप दुनिया के किसी भी क्षेत्र में हैं तो आपको अपना तैयारी करते समय अपने आपसे यही पूछना है कि क्या इस सफलता को पाने के लिए कोई और भी व्यक्ति है जो इस टाइम मेहनत कर रहा होगा ?

Red Section Separator

तो आपका दिमाग आपको यही बताएगा कि हां और भी कोई व्यक्ति है जो इस टाइम मेहनत कर रहा है। इतना सोचने के बाद आपको फिर से दोबारा अपना तैयारी शुरू कर देना है।

Red Section Separator

और फिर जब आपको वह काम छोड़ने का मन करें तो अपने आपसे फिर से यह पूछना है कि क्या इस टाइम भी कोई व्यक्ति इसका तैयारी कर रहा होगा यानी कि वह अभी भी इस सफलता को पाने के लिए डिजर्व कर रहा होगा ?

Red Section Separator

तो फिर आपका दिमाग बोलेगा कि हां कोई और भी है जो उस सफलता को पाने के लिए इस टाइम भी मेहनत कर रहा है। तो फिर आपको अपना मेहनत दोबारा शुरू कर देना है।

Red Section Separator

और फिर जब आपको तीसरी बार उस काम को छोड़ने का मन करे तो आपको फिर पूछना है कि क्या अभी भी कोई व्यक्ति इतनी मेहनत कर रहा होगा ? तो जब आपका दिमाग आपसे यह बोले की कोई भी व्यक्ति इसका तैयारी नहीं कर रहा है।

Red Section Separator

तब आपको तीसरी बार पूरे जोश के साथ उठना है और फिर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करना है , और यही मेहनत आपको औरो से आगे लेकर जाएगा।

Red Section Separator

तो इतना मेहनत करने के बाद जब आपका और उस व्यक्ति का सामना होगा तो आप उन सारे लोगों में आप आगे होंगे। इसका मतलब यही है कि आप  डिजर्व कर रहे थे इस कामयाबी को पाने के लिए तब जाकर आप कामयाब हुए।

Red Section Separator

इसी तरह से अगर आप कोई बिजनेस करते हैं मार्केटिंग करते हैं तो आपको अपने आप से हमेशा यही पूछना है कि क्या उतना प्रैक्टिस किए हैं ? क्या आपके पास उतना नॉलेज हैं जितना नॉलेज उस बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाहिए ?

Red Section Separator

एक बहुत बड़ा सच यह भी है कि एक मास्टर इतनी बार फेल हो चुका होता है जितनी बार एक बिगिनर कभी ट्राई भी नहीं करता है। जितने भी लोगों को आप देखते होंगे कि  ये तो इस चीज में मास्टरी हासिल कर लिया है,

Red Section Separator

जितने भी ऐसे लोगों को आप देखते हैं जिनको देखने के बाद आपको यह लगता है कि यह व्यक्ति तो किसी को भी बताता होगा तो वह लोग तुरंत इसके साथ कन्वर्ट हो जाते होंगे। तो उस व्यक्ति के कामयाबी के पीछे इतने ना कामयाबी छिपी होती है जो आपको दिखाई नहीं देता है।

If you want success in life then do this जीवन में कामयाबी चाहिए तो यह कीजिये