If you are in Direct Selling then never miss Training and Meeting. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क बिजनेस में मीटिंग में ट्रेनिंग में जाना क्यों जरूरी है,
और आपको उस मीटिंग, ट्रेनिंग में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए।
कई बार आपके अपलाइन या आपके डाउनलाइन में कोई व्यक्ति एक ऐसा आएगा जो खुद कामयाब नहीं होगा,
लेकिन आपको कोई एक ऐसा व्यक्ति देकर जाएगा जो आपको कामयाब बना देगा।
अगर आपके टीम में कोई ऐसा व्यक्ति है जो काम नहीं कर रहा है तब भी उसको अपनी टीम में टिके रहने दीजिए।
क्योंकि उसको टीम में टिके रहना बहुत ज्यादा जरूरी है, वह आपको एक ऐसा व्यक्ति जरूर देगा जो आपको कामयाब बना देगा।
वह चाहे भले ही खुद कामयाब ना हो लेकिन वह आपको जरूर कामयाब बना देगा।
अगर आप अपने बिजनेस के मीटिंग ट्रेनिंग में जाएंगे तो आप यह देखेंगे कि वहां पर वह सारी बातें होती है जो आपके लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है,
वैसा महौल उस मीटिंग से पहले नहीं देखे होंगे तो उस मीटिंग से ही आपकी शुरुआत हो जाएगी इस नेटवर्क मार्केटिंग की बिजनेस की।
मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा, जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि नेटवर्क मार्केटिंग के हर मीटिंग ट्रेनिंग में जाना क्यों जरूरी होता है?
एक अपलाइन था जो अपने डाउनलाइन को यह बता रहा था कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लिए हैं तो आपको इसके हर मीटिंग ट्रेनिंग में आना अनिवार्य है ,
यह सारी बातें सुनकर वह डाउनलाइन तीन से चार ट्रेनिंग में गया और उसके बाद वह ट्रेनिंग में जाना बंद कर दिया।
तो एक दिन वह अपलाइन उस डाउनलाइन के घर गया और देखा तो वह डाउनलोड अपने घर में अंगीठी जलाया था,
उसमे बहुत ज्यादा कोयला डाला था और उससे आग धधक रहा था वह उसी आग से अपना हाथ सेक रहा था क्योंकि वह बहुत ही ठंडी का मौसम था।
तो अपने अपलाइन को देखा तो कुर्सी दिया बैठने के लिए उसी अंगीठी के पास अपलाइन बैठ गया।
वह अपने डाउनलाइन को कुछ भी नहीं बोला और वह डाउनलाइन भी अपलाइन से कुछ भी नहीं बोला।
अपलाइन यह देखा कि उस अंगीठी के पास एक चिमटा रखा हुआ था,
उस चिमटे से एक कोयले निकाल कर बाहर रख दिया जो कोयले उस अंगीठी में धधक रहे थे ,
डाउनलाइन चुपचाप यह देख रहा था कि यह अपलाइन क्या कर रहा है ?
तो थोड़ी देर बाद यह देखता है कि वह जो कोयले अंगीठी में था धधक रहा था वह कोयला धीरे-धीरे ठंडा हो गया और काला हो गया।
डाउनलाइन को यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है ?
तब अपलाइन यह बोला कि ठीक है चल रहा हूं जब अपलाइन खड़ा हुआ,
तो जाते समय उस कोयले को उठाकर उस अंगीठी में डाल दिया और वह कोयला फिर से धधकने लगा
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो जैसे ही वह अपलाइन दरवाजे तक पहुंचा तब तक उस डाउन लाइन को सब कुछ समझ में आ गया,
और वह डाउनलाइन अपने अपलाइन से यह बोला कि बहुत-बहुत धन्यवाद सर आप मुझे क्या समझाना चाहते थे मुझे अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि जिस तरीके से यह अंगीठी है उसी तरह से अंगीठी है ट्रेनिंग और उसमें आग लगाने वाला वह अपलाइन है।
तो अब आप सभी को यह समझ मे आ गया होगा कि मीटिंग ट्रेनिंग किस लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
अगर आप मीटिंग ट्रेनिंग में नहीं जाते हैं तो आपका संपर्क खत्म हो जाता है अच्छे माहौल से अच्छे लोगों से।
इसलिए हर मीटिंग और ट्रेनिंग में जरुर जाएँ।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you are in Direct Selling then never miss training and meeting डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो कभी भी ट्रेनिंग और मीटिंग ना छोड़े) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you are in Direct Selling then never miss training and meeting डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो कभी भी ट्रेनिंग और मीटिंग ना छोड़े) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी
- Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं
- Ask this question before showing the plan to any new guest किसी भी नए गेस्ट को प्लान दिखाने से पहले यह सवाल पूछिये वो तुरंत ज्वाइन कर लेगा
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
बहुत बढ़िया लेख है, सर आपका तहे दिल से शुक्रिया। आप इतने महान है सर के आप के तारीफ लिए मेरे पास शब्द नहीं है।
धन्यवाद सर