If you are in Direct Selling then never miss training and meeting डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो कभी भी ट्रेनिंग और मीटिंग ना छोड़े

If you are in Direct Selling then never miss Training and Meeting. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क बिजनेस में मीटिंग में ट्रेनिंग में जाना क्यों जरूरी है,

और आपको उस मीटिंग, ट्रेनिंग में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए।

कई बार आपके अपलाइन या आपके डाउनलाइन में कोई व्यक्ति एक ऐसा आएगा जो खुद कामयाब नहीं होगा,

लेकिन आपको कोई एक ऐसा व्यक्ति देकर जाएगा जो आपको कामयाब बना देगा।

If you are in Direct Selling then never miss training and meeting-min

अगर आपके टीम में कोई ऐसा व्यक्ति है जो काम नहीं कर रहा है तब भी उसको अपनी टीम में टिके रहने दीजिए।

क्योंकि उसको टीम में टिके रहना बहुत ज्यादा जरूरी है, वह आपको एक ऐसा व्यक्ति जरूर देगा जो आपको कामयाब बना देगा।

वह चाहे भले ही खुद कामयाब ना हो लेकिन वह आपको जरूर कामयाब बना देगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप अपने बिजनेस के मीटिंग ट्रेनिंग में जाएंगे तो आप यह देखेंगे कि वहां पर वह सारी बातें होती है जो आपके लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है,

वैसा महौल उस मीटिंग से पहले नहीं देखे होंगे तो उस मीटिंग से ही आपकी शुरुआत हो जाएगी इस नेटवर्क मार्केटिंग की बिजनेस की।

मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा, जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि नेटवर्क मार्केटिंग के हर मीटिंग ट्रेनिंग में जाना क्यों जरूरी होता है?

एक अपलाइन था जो अपने डाउनलाइन को यह बता रहा था कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लिए हैं तो आपको इसके हर मीटिंग ट्रेनिंग में आना अनिवार्य है ,

यह सारी बातें सुनकर वह डाउनलाइन तीन से चार ट्रेनिंग में गया और उसके बाद वह ट्रेनिंग में जाना बंद कर दिया।

तो एक दिन वह अपलाइन उस डाउनलाइन के घर गया और देखा तो वह डाउनलोड अपने घर में अंगीठी जलाया था,

उसमे बहुत ज्यादा कोयला डाला था और उससे आग धधक रहा था वह उसी आग से अपना हाथ सेक रहा था क्योंकि वह बहुत ही ठंडी का मौसम था।

तो अपने अपलाइन को देखा तो कुर्सी दिया बैठने के लिए उसी अंगीठी के पास अपलाइन बैठ गया।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

वह अपने डाउनलाइन को कुछ भी नहीं बोला और वह डाउनलाइन भी अपलाइन से कुछ भी नहीं बोला।

अपलाइन यह देखा कि उस अंगीठी के पास एक चिमटा रखा हुआ था,

उस चिमटे से एक कोयले निकाल कर बाहर रख दिया जो कोयले उस अंगीठी में धधक रहे थे ,

डाउनलाइन चुपचाप यह देख रहा था कि यह अपलाइन क्या कर रहा है ?

तो थोड़ी देर बाद यह देखता है कि वह जो कोयले अंगीठी में था धधक रहा था वह कोयला धीरे-धीरे ठंडा हो गया और काला हो गया।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

डाउनलाइन को यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है ?

तब अपलाइन यह बोला कि ठीक है चल रहा हूं जब अपलाइन खड़ा हुआ,

तो जाते समय उस कोयले को उठाकर उस अंगीठी में डाल दिया और वह कोयला फिर से धधकने लगा

तो जैसे ही वह अपलाइन दरवाजे तक पहुंचा तब तक उस डाउन लाइन को सब कुछ समझ में आ गया,

और वह डाउनलाइन अपने अपलाइन से यह बोला कि बहुत-बहुत धन्यवाद सर आप मुझे क्या समझाना चाहते थे मुझे अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि जिस तरीके से यह अंगीठी है उसी तरह से अंगीठी है ट्रेनिंग और उसमें आग लगाने वाला वह अपलाइन है।

तो अब आप सभी को यह समझ मे आ गया होगा कि मीटिंग ट्रेनिंग किस लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

अगर आप मीटिंग ट्रेनिंग में नहीं जाते हैं तो आपका संपर्क खत्म हो जाता है अच्छे माहौल से अच्छे लोगों से।

इसलिए हर मीटिंग और ट्रेनिंग में जरुर जाएँ।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you are in Direct Selling then never miss training and meeting डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो कभी भी ट्रेनिंग और मीटिंग ना छोड़े) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you are in Direct Selling then never miss training and meeting डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो कभी भी ट्रेनिंग और मीटिंग ना छोड़े) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “If you are in Direct Selling then never miss training and meeting डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो कभी भी ट्रेनिंग और मीटिंग ना छोड़े”

  1. बहुत बढ़िया लेख है, सर आपका तहे दिल से शुक्रिया। आप इतने महान है सर के आप के तारीफ लिए मेरे पास शब्द नहीं है।
    धन्यवाद सर

Leave a Comment