Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं

Red Section Separator

 आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर डायरेक्ट सेल्लिंग में लोग कैसे हार जाते हैं यानी कि कैसे हार मान लेते हैं,

Red Section Separator

तो सबसे पहले मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि एक प्रोफेशनल में और एक अन्तरपेनौर में अंतर क्या होता है ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि प्रोफेशनल डॉक्टर होते हैं, टीचर होते हैं ,लॉयर होते हैं ,इंजीनियर होता है यह सारे लोग प्रोफेशनल होते हैं। अन्तरपेनौर व्यापारी होते हैं।

Red Section Separator

इन दोनों में फर्क क्या है इसको भी मैं आप सभी को समझाना चाहूंगा। तो प्रोफेशनल जिंदगी में जितना काम करता है उतना ही पैसा कमाता है ।

Red Section Separator

लॉयर जितना केस लड़ता है उतना ही पैसा कमाता है । एक डॉक्टर जितना मरीज देखता है उतना ही पैसा कमाता है ।

Red Section Separator

लेकिन जो एक अच्छा व्यापारी होता है वह अपने बिजनेस को इतना बड़ा बना देता है कि उसको बार-बार अपने गल्ले पर नहीं बैठना पड़ता है। वह दुनिया के किसी भी कोने में रहता है उसका बिज़नेस अपने आप बढ़ता रहता है।

Red Section Separator

तो इसे बोला जाता है रेकरिंग रेवेन्यू मॉडल बिल्ड करना एक हाईप्रोफाइल टीम के साथ। यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत बड़ी शिक्षा देना चाहूंगा और वह शिक्षा यह है यानी कि वह लर्निंग

Red Section Separator

यह है कि आप सफल लोगों की भीड़ में जाकर खड़े हो जाइए वह लोग अपने आप धक्का मार मार कर आपको सफल बना देंगे।

Red Section Separator

सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट यह है कि आप किसके साथ रहते हैं, किसके साथ उठते -बैठते हैं, आपका सलाहकार कौन हैं, यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।

Red Section Separator

तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस कर रहे हैं तो आप डायरेक्ट सेल्लिंग में उन्हीं लोगों के साथ रहिए जो लोग सबसे टॉप लेवल पर हैं जो बड़े-बड़े अचीवर हैं।

Red Section Separator

अगर आप उन लोगों के साथ रहेंगे उन लोगों को फॉलो करेंगे तो आप भी डायरेक्ट सेल्लिंग  इंडस्ट्री के टॉप लेवल पर पहुंच जाएंगे और आप भी अपने हर सपने पूरा कर पाएंगे।

Red Section Separator

जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में फेल हो चुके हैं जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में हमेशा नेगेटिव बोलते हैं, उन लोगों के साथ अगर आप रहेंगे तो आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

आप भी इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में फेल हो जाएंगे और हमेशा डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में नेगेटिव बातें सोचेंगे। लेकिन आपको एक बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं ,

Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं