Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का बेस्ट स्ट्रेटजी बताऊंगा। अगर आप अपने जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो आपको इन चार बातों को ध्यान में रखना ही होगा।

Red Section Separator

आप इस 4 बेस्ट स्ट्रेटजी को अपना कर दुनिया के किसी भी फील्ड में कामयाब हो सकते हैं। तो चलिए इन चारों स्ट्रेटजी के बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं,

Red Section Separator

जिससे यह क्लियर हो जाएगा कि दुनिया के किसी भी सफलता को पाने के लिए कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Red Section Separator

1 Based on learning make some notes सीखने के आधार पर कुछ नोट्स बनाएं बहुत सारे लीडर ऐसे होते हैं जो किसी भी मीटिंग में किसी भी सेमिनार में जाते हैं,

Red Section Separator

तो वहां पर जो बातें बताई जाती है उस बातों को सिर्फ याद करते हैं उसको नोट नहीं करते हैं,

Red Section Separator

और याद करने के बाद 90% चीजें भूल जाती है इसलिए आपको जो भी चीजे सिखाई जाती है, किसी मीटिंग में ,किसी बिजनेस प्रेजेंटेशन में, किसी सेमिनार में उस चीजों को आपको नोट करना है।

Red Section Separator

और यहां पर मैं आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा कि अगर आपके पास हर जगह पर पेन और डायरी नहीं रहता है तो आप अपने फोन में नोट्स का एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिए और उसमें नोट कीजिए।

Red Section Separator

2 Based on notes make some plan नोट्स के आधार पर बनाएं कुछ प्लान यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि आप जो भी नोट्स बना रहे हैं उस उस नोट्स का प्लानिंग कीजिए,

Red Section Separator

जब तक आप उस नोट्स का प्लानिंग नहीं बनाएंगे तब तक वह नोट्स सिर्फ देखने के लिए ही रहेगा उसका कोई भी यूज नहीं रहेगा।

Red Section Separator

उस नोट्स को आपको प्लान में कन्वर्ट करना होगा जब तक आप प्लान में कन्वर्ट नहीं करेंगे तब तक आपको सिर्फ नोट्स बनाने से कुछ भी नहीं मिलेगा।

Red Section Separator

जो  नोट्स आप बनाते हैं उसका प्लानिंग कीजिए कि इस नोट्स का क्या करना है इसको कैसे इंप्लीमेंट करना है ? इन चीजों का प्लानिंग आपको जरूर करना चाहिए।

Red Section Separator

3 Based on plan take some action योजना के आधार पर कुछ कार्रवाई करें यहां पर आपको  एक्शन लेना पड़ेगा, जो नोट्स आप बनाए हैं ,जो प्लानिंग किए हैं उस पर जब तक आप एक्शन नहीं लेंगे तब तक वह प्लानिंग बेकार है।

Red Section Separator

इसलिए आपको नोट्स बनाना है ,प्लानिंग करना है उसके बाद उस पर एक्शन भी लेना है। यह सबसे ज्यादा जरूरी है और यह सीखने का सबसे बेस्ट तरीका है।

Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी