This is the art of making a good salesman, know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सबसे बेस्ट सेल्समैन कैसे बन सकते हैं ? और सबसे बेस्ट सेल्समेन बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?

Red Section Separator

तो एक बेस्ट सेल्समेन बनने की कला क्या होनी चाहिए इसको समझने के लिए मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि एक बेस्ट सेल्समेन बनने की कला क्या होनी चाहिए ? तो एक ऐसा लड़का था जो नौकरी ढूंढते ढूंढते 1 मार्ट पर पहुंच गया जो मार्ट बहुत ही बड़ा था और बहुत ही अच्छा था।

Red Section Separator

उस मार्ट का जो मैनेजर था वह लड़के से यह बोला कि ठीक है तुम्हें काम पर तो रख लेंगे लेकिन 2 दिन तुम्हारा ट्रायल होगा। मैं यह देखूंगा कि तुम किस तरह से काम कर रहे हो किस तरह से कस्टमर को हैंडल कर रहे हो उसके बाद तुम को काम पर रख लूंगा।

Red Section Separator

तब वह लड़का मान गया और सेल्समैन का काम करने लगा। पहले दिन काम किया और वह पूरा दिन बीतने के बाद शाम को मैनेजर ने उस लड़के को बुलाया और पूछा कि आज तुम कितने कस्टमर को सामान बेचे हो।

Red Section Separator

तो वह लड़का यह बोला कि मैं आज पूरे दिन में सिर्फ एक ही कस्टमर को  समान बेच पाया हूं। तब वह मैनेजर गुस्सा हो गया और ये बोलने लगा कि यहां पर यह जितने भी सेल्समैन हैं यह सारे सेल्समैन 1 दिन में कम से कम 12 से 15 कस्टमर को सामान बेचते हैं तुमको भी कल से ऐसा ही करना पड़ेगा।

Red Section Separator

और यह पूछा कि अच्छा यह बताओ कि तुम एक ही कस्टमर को क्या बेचे हो ? तो वह लड़का बोला की मैंने उस कस्टमर को मछली पकड़ने का एक हुक बेचा और उसको फसाने के लिए उसका रस्सी बेचा ,

Red Section Separator

उसके बाद उस राशि को लगाने के लिए एक स्टिक बेचा  और वह जितना मछली पकड़ेगा उस मछली को रखने के लिए एक बाल्टी बेचा और फिर उसके बाद मैं उससे यह बोला कि मछलियों को खिलाने के लिए कुछ चारा भी ले लीजिए तो उसको चारा भी बेच दिया,

Red Section Separator

और फिर उस व्यक्ति से मैं यह बोला कि खड़ा होकर मछली मारते मारते बोर हो जाएंगे आपका पैर दुखने लगेगा, आप एक बीन बैक भी ले लीजिए इतना बोल कर मैं उसको एक बीन बैक भी बेच दिया।

Red Section Separator

फिर मैं यह बोला कि आप बैठ कर इतना काम करेंगे तो आपको भूख लग जाएगी आप कुछ खाने के लिए भी ले लीजिये। तो उसको मैं बिस्कुट भी बेच दिया, कुछ फ्रूट भी बेच दिया, कुछ ड्रिंक भी बेच दिया।

Red Section Separator

फिर मैं उनसे यह बोला कि आप दिन भर बैठे-बैठे थक जाएंगे तो थोड़ा रेस्ट करने के लिए आपको  टेंट भी चाहिए तो फिर उनको  टेंट भी बेच दिया, और फिर मैं यह बोला कि उस टेंट के अंदर बिछाने के लिए भी कुछ चाहिए आपको इसके लिए उस टेंट में बिछाने के लिए भी उनसे बेच दिया।

Red Section Separator

और फिर उनसे  मैं यह बोला कि आप सिर्फ सोते तो नहीं रहेंगे न आपको थोड़ा मैगजीन भी पढ़ना चाहिए इस तरह से उनको मैं मैगजीन भी बेच दिया।

Red Section Separator

और मैं उनसे यह भी बोला कि वहां पर आपका मोबाइल चार्ज करने के लिए कुछ नहीं मिलेगा तो आप यह पावर बैंक ले लीजिए यह बोल कर मैं उनसे पावर बैंक भी बेच दिया ।

This is the art of making a good salesman, know today यह है एक अच्छा सेल्समेन बनाने की कला, आज जान लीजिये