Must know the story of direct selling and donkey डायरेक्ट सेल्लिंग और गधे की कहानी जरुर जाने

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक बहुत ही बड़ा लर्निंग दूंगा। तो लर्निंग पर जाने से पहले मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से उस बात को समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

यह कहानी यह है कि एक बार की बात है की एक गधा और एक चिता में बहस हो गई और बहस इस बात पर हुई कि वह चिता यह बता रहा था कि आसमान का रंग नीला होता है।

Red Section Separator

और गधा इस बात पर अड़ा हुआ था कि आसमान का रंग तो काला होता है। और इसी बात पर उन दोनों के बीच बहस छिड़ गई और यह बहस इतनी छिड़ गई की वहां पर धीरे-धीरे बहुत सारे जानवर इकट्ठा हो गए।

Red Section Separator

और वह सारे जानवर यह तय किया कि अब इस बात का फैसला तो जंगल का राजा शेर ही करेगा कि आसमान का रंग नीला होता है या काला होता है ? यह सारे जानवर एक साथ शेर के पास पहुंच गए और यह गधा और चिता भी पहुंचे,

Red Section Separator

और यह इंतजार करने लगे कि अब यह फैसला हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत है। तो शेर जैसी आए तो पूछे की बात क्या है आप सारे लोग एक साथ यहां पर इकट्ठा क्यों हुए हैं ?

Red Section Separator

तो चीते ने बोला कि मैं इस गधा को यह समझाना चाह रहा हूं कि आसमान का रंग नीला होता है। और यह गधा कहता है कि आसमान का रंग काला होता है।

Red Section Separator

अब आप ही बताइए यह गधा सही है कि मैं सही हूं ? और जो आपको गलत लगे उसको आप सजा दीजिए। चीते को तो यह बात पता थी कि सजा गधा को ही मिलेगी क्योंकि आसमान का रंग काला नहीं होता है बल्कि  नीला होता है।

Red Section Separator

तब तक वह से तीन-चार मिनट सोचने के बाद शेर अपना फैसला सुनाया की चिते को 1 साल के लिए सजा मिलेगी इसको 1 साल के लिए कारावास में भेज दिया जाए और गधे को छोड़ दिया जाए।

Red Section Separator

तब चीता परेशान हो गया और उसको यह समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे ये क्या हो रहा है ? मैं तो सच बता रहा था कि आसमान का रंग नीला होता है काला नहीं होता है लेकिन आप मुझे क्यों सजा दे रहे हैं ?

Red Section Separator

तब शेर यह बोलता है कि मुझे पता है कि आप सही हैं आसमान नीला ही होता है काला नहीं होता है आपको इसके लिए सजा नहीं दी जा रही है।

Red Section Separator

बल्कि आपको सजा सिर्फ इस चीज के लिए दी जा रही है कि आपने गधे से बहस क्यों कर लिया। तो यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर भी यही गलती करते हैं ।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग उसी गधे की तरह होते हैं जो मानने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं। तो ऐसे लोगों से आप बहस करके अपना एनर्जी ,अपना टाइम और अपना मूड खराब कर लेते हैं ।

Red Section Separator

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कामयाब होना चाहते हैं तो आप इस गलती को भूल कर भी मत कीजिएगा यानी कि आप कभी भी किसी से बहस मत कीजिएगा।

Must know the story of direct selling and donkey डायरेक्ट सेल्लिंग और गधे की कहानी जरुर जाने