Learn this Network Marketing Business will become a game for you. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि अगर आप अपने बिजनेस को एक गेम की तरह मानते हैं,
गेम की तरह खेलते हैं ,एक गेम की नजर से देखते हैं तो आप अपने बिजनेस में बहुत ही जल्दी ग्रोथ कर लेंगे
आप गेम ही गेम में इस बिजनेस को बहुत ही अच्छा कर लेंगे।
आप अपने बिजनेस को गेम बना दीजिए अपने डाउन लाइन के लिए भी गेम बना दीजिए।
आप गेम ही गेम में आप अपने बिजनेस को क्वालीफाई कर लेंगे और बहुत सारे लोग आपके बिजनेस में बहुत ही अच्छा परफॉर्म करेंगे।
1. लाइन को रेगुलर बेसिस पर असाइनमेंट दे
महत्वपूर्ण बिन्दू
आप अपने डाउन लाइन को रेगुलर बेसिस पर असाइनमेंट दे सकते हैं।
आप अपने डाउन लाइन को कुछ इस तरह से टास्क दे सकते हैं,
अब अपने डाउन लाइन को टास्क दे सकते हैं कि आज आपको इतने लोगों को इनवाइट करना है।
आज आपको इतने लोगों से कॉल पर बात करना है।
आज आपको इतने लोगों की प्रोस्पेक्टिंग करनी है ।
यानी कि सबसे पहले आप अपने डाउन लाइन को असाइनमेंट दीजिए की उसको करना क्या है।
और उसके बाद आप उसको रिकॉग्नाइज कीजिए, उसको रीवार्ड दीजिए।
जैसे कि अगर आपकी कोई मीटिंग हो रही है तो आप उससे यह बोल सकते हैं कि इस मीटिंग में आपको 5 लोगों को लेकर आना है और अगर वह 5 लोगों को लेकर आ जाता है,
तो अगर आपका कोई वेबीनार हो रहा है तो उस बेविनार में आप उस डाउन लाइन के लिए कुछ अच्छी अच्छी बातें बोल दीजिए ,उसके लिए तालियां बजवा दीजिए।
क्योंकि लोगों को पैसे से ज्यादा उनका रिकॉग्निशन मैटर करता है किसी भी व्यक्ति को अपने बारे में सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है।
तो अगर आप उसको थोड़ा सा तारीफ कर देंगे तो अगली बार उससे भी ज्यादा अच्छा को पर्फम करेगा।
आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि उस व्यक्ति को रीवार्ड देना है ,रिकॉग्नाइज करना है।
इस तरह से अगर आप करेंगे तो सामने वाला व्यक्ति हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करना चाहेगा और हमेशा आपकी नजर में एक अच्छे व्यक्ति की तरह रहना चाहेगा।
2. पहले महीने कितने रुपए कमाना चाहते हैं
यहां पर आप अपने डाउन लाइन से यह पूछ सकते हैं कि आप कितने का इनकम चाहते हैं ,आप पहले महीने कितने रुपए कमाना चाहते हैं ?
जब आप इतना बात पूछेंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति आपको यह बात तो जरूर बताएगा जो भी उसको चाहिए उसके बारे में वह आपसे बोल देगा।
उसके बाद आपको क्या करना होगा कि आपको उसके साथ बैठकर एक गेम प्लान बनाना है।
आपके और उसके सामने ही एक गेम प्लान तैयार हो जाएगा और जब एक गेम प्लान बन जाएगा,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो उसके बाद आप और आपके डाउन लाइन दोनों मिलकर उस गेम प्लान को 100% लगाकर क्वालीफाई करने की कोशिश में लग जाइए।
तब आप दोनों लोग मिलकर उस गेम प्लान को क्वालीफाई कर लेंगे।
इस तरह से अगर आप अपने बिजनेस को गेम बनाकर करते हैं और आपको वह सारी चीजें अचीव होने लगेगी जिन चीजों को सोचकर आप इस बिजनेस को कर रहे हैं,
तो उसके बाद से आपकी जिंदगी तो पूरी तरह से सेट हो जाएगी।
आपको बहुत ही आसानी से अपने बिजनेस को करना है बहुत ज्यादा सीरियस होने की जरूरत नहीं है।
आप अपने बिजनेस को अगर गेम बना देते हैं तो आपको वह काम करने में बहुत ही अच्छा लगेगा और आप अपने लेवल को 100% अचीव कर लेंगे जिस लेवल के लिए आप इस बिजनेस को कर रहे हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Learn this Network Marketing Business will become a game for you यह सिख लीजिये नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके लिए खेल बन जायेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Learn this Network Marketing Business will become a game for you यह सिख लीजिये नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके लिए खेल बन जायेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- When someone says, I will tell by asking my father जब कोई कहे पापा से पूछकर बताऊंगा तो उसको यह जवाब दें तुरंत जॉइनिंग होगी
- This is an easy way to grow your Direct Selling Business quickly डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस को जल्दी बढाने का यह है आसान तरीका
- 3 panacea ways to impress people with your words लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करने का 3 रामबाण तरीका
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Learn this Network Marketing Business will become a game for you यह सिख लीजिये नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके लिए खेल बन जायेगा”