This is the best way to increase Direct Selling Business in less time कम समय में डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को बढाने का यह बेस्ट तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि ऐसा क्या करें कि कम से कम टाइम में ही बिजनेस ग्रोथ करने लगे ? आप ऐसा क्या करें कि आपके घूमते -घूमते आपका बिजनेस बढ़ने लगे ?

Red Section Separator

तो इसके लिए आपको क्या करना होगा कि आपको छोटा-छोटा टारगेट बनाना होगा। आपका टारगेट इतना छोटा होना चाहिए कि बहुत ही आसानी से सामने वाला व्यक्ति अचीव कर ले।

Red Section Separator

आप ऐसा टारगेट मत दीजिए कि वह सामने वाला व्यक्ति अचीव ही ना कर पाए। आप ऐसा टारगेट दीजिए जिसमें थोड़ा सा मेहनत हो और आपको यह पता रहे कि इस लेवल को अचीव करने के लिए,

Red Section Separator

कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी मेहनत करेगा तो इस लेवल को जरूर अचीव कर पाएगा। और यहां पर मैं आपको यह भी बता दूं कि आप उस व्यक्ति को एक टारगेट जरूर दीजिए कि अगर जो व्यक्ति इस टारगेट को अचीव कर पाएगा वह व्यक्ति मेरे साथ घूमने जाएगा।

Red Section Separator

और वहां पर पार्टी भी होगी वहां की पूरी खर्चा और उस पार्टी के खर्चा मेरी तरफ से। आप यह भी टारगेट रख सकते हैं कि आप 8 लोगों को इस महीने के अंदर डिस्ट्रीब्यूटर बनाइए।

Red Section Separator

आपका टारगेट बहुत ज्यादा  हाई नहीं होना चाहिए आपका टारगेट कुछ ऐसा होना चाहिए जिसको वह सामने वाला व्यक्ति बहुत ही आसानी से अचीव कर सके। और उससे उतना पैसा भी आपके पास आ सके जिससे उसके ऊपर जितना पैसा खर्च होने वाला है,

Red Section Separator

उतना पैसा आप खर्च कर सके अगर आप उसको कहीं घुमाने लेकर जाते हैं अपने तरफ से पार्टी रखते हैं तो जितने भी कमीशन के पैसे आपके पास आते हैं वो पैसा आप उस सामने वाले व्यक्ति के ऊपर लगा दीजिए।

Red Section Separator

अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका बिजनेस बहुत ही जल्दी ग्रोथ करेगा। यहां पर आप एक बात जरूर ध्यान में रखिए कि उस सामने वाले व्यक्ति को डेट जरूर बता दीजिए कि

Red Section Separator

इस डेट तक अगर आप इस टारगेट को पूरा कर लेते हैं तो घूमने चला जाएगा और मैं आपको अपनी तरफ से पार्टी दूंगा। इससे क्या होगा की जो सामने वाले व्यक्ति का फोकस पूरा का पूरा उस डेट पर रहेगा जिस डेट पर उसको घूमने जाना है।

Red Section Separator

वह सोचेगा कि इस डेट से पहले ही मुझे इस टारगेट को पूरा करना है। अगर आप इस तरह से अपने डाउन लाइन के साथ बात करते हैं या फिर जो नया -नया आपका डाउन लाइन बना है उसके साथ बात करते हैं,

Red Section Separator

उसको टारगेट देते हैं तो वह मोटिवेट होकर इस लेवल को अचीव करना चाहेगा और आपके साथ घूमने जाना चाहेगा। तो इस तरह से आपका बिजनेस रुकने का नाम ही नहीं लेगा आपका बिजनेस आगे बढ़ने लगेगा।

This is the best way to increase Direct Selling Business in less time कम समय में डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को बढाने का यह बेस्ट तरीका