7 Qualities of a Successful Diamond Leader. जिन्दगी में कोई भी काम करने के लिए किसी न किसी बिशेष ज्ञान की जरुरत होती है ,
जैसे – यदि आप इंजीनियर बनाना चाहते हैं आपके उस टाइप ज्ञान होना चाहिए , या CA बना है तो आपके पास उस टाइप का ज्ञान हों चाहिए , मतलब क्या आपको जीवन में कुछ भी बनाना है आपको उस फिल्ड का ज्ञान या यूँ कहें की गुण होने चाहिए।
ठीक वैसे ही यदि आप एक सफल Diamond बनाना चाहते हैं आपके पास कुच्छ खास गुण होने ही चाहिए।
आज मैं आप सभी के साथ 7 ऐसे गुण बताने जा रहा हूँ की जो किसी भी व्यक्ति को अपने कंपनी में एक सफल Diamond बना सकता है।
1. Burnig Dezire – दृढ इच्छा
महत्वपूर्ण बिन्दू
यदि आप वास्तव में जिन्दगी के किसी भी फिल्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आपके पास एक प्रबल इच्छा होनी चाहिए। चाहे आप अपने फाइनेंस को ठीक करना चाहते हैं या अपने बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं, आपको एक दृढ इच्छा होना ही चाहिए।
मैं आपको एक स्टोरी बताता हूँ
एक बार एक व्यक्ति ने सुकरात से जिंदगी में सफलता पाने के लिए एक मंत्र पूछे, तो सुकरात ने कहा ठीक है आप अगले सुबह मुझसे तालाब के किनारे मिलिए।
वह व्यक्ति अगले सुबह ठीक उसी टाइम पर तलाब के पास पहुंच गया। तो उसको सुकरात ने उनको बताया कि चलिए ठीक है पहले हम स्नान ध्यान कर लेते हैं उसके बाद मैं बताऊंगा कि जिंदगी में सफलता का रहस्य क्या है।
जैसे व्यक्ति पानी में गया त्यों सुकरात ने अपने शिष्यों को इशारा किया कि उसको दबा दीजिए।
उन सभी ने मिलकर उसका उसका सर पानी डुबो दिया, जब लगाने लगा की वह मर जाएगा और जब उसका शरीर नीला पड़ने लगा तो सुकरात ने अपने शिष्यों को बोला कि अब इसको बाहर निकालिए।
तो उसको बाहर निकाला गया तो वह व्यक्ति पहले 10 – 15 मिनट तक सांस लिया उसके बाद सुकरात के पास गुस्से से भरा हो कर गया और बोला मैंने तो आपसे जीवन में सफलता का रहस्य पूछा था आपने तो मुझे मार ही दिया होता। तो सुकरात ने कहा ठीक है आपको जितना गुस्सा करना है आप मुझ पर गुस्सा करिए लेकिन उससे पहले मेरा एक सवाल है जिसका आप जवाब दे दीजिए।
सबसे पहले आप यह बताइए जो तालाब में थे तो आपको सबसे अधिक किस चीज का आवश्यकता थी आपके मन में क्या विचार आ रहे थे,
तो उस व्यक्ति ने कहा महाराज विचार विचार छोडिये मेरे अंदर तो सिर्फ एक ही चीज चल रही थी वह था कि मैं सांस कैसे लूं। तो सुकरात ने कहा की जैसे सांस लेने के लिए आपके अंदर तड़प है वही तड़प यदि आपको आपके लक्ष्य के लिए होने लगे तो आप जीवन में सफल बन सकता हैं । आपको सफल बनाने से दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नही पायेगी।
2. Always ready to learn and Change हमेश शिखने के लिए तैयार रहे और बदलने के लिए तैयार रहे
यदि आप सिखाने के लिए तैयार हैं तो आपको दुनियां की कोई भी ताकत आपको हरा नही सकती और यदि आप सिखने के तैयार नही हैं नही हैं तो आपको दुनिया की कोई भी ताकत आपको जीता नही सकती।
यदि आप सिख सकते हैं तो कर सकते हैं । एक कहानी बताता हूँ आप सभी को-
तेनजिंग नार्गे यह सेरपा थे जितने भी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए आदमी आते थे ये उनक सामान लेकर उनको माउंट एवरेस्ट पर ले जाते थे।
एक दिन तेनजिंग नोर्गे ने निश्चय किया कि क्यों न मैं माउंट एवरेस्ट पर चढूं।
1935 में पहली बार एक टीम के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन चढ़ नहीं पाए और 1935 से लेकर के 1952 तक यानी कि 18 साल लगातार कोशिश करते रहे लेकिन वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ नहीं पाए।
लेकिन एक बात थी जब भी वह नीचे उतरते थे एवरेस्ट को देखकर एक बात बोलते थे एवरेस्ट तू तो पहाड़ है तू ग्रो नहीं कर सकता, अपने आप को बदल नहीं सकता। मैं इंसान हूं अपने आप ग्रो कर सकता हूं बदल सकता हूं।
एक ना एक दिन मैं तुमको फतेह जरूर कर लूंगा और आप सभी को पता है दोस्तों 29 मई 1953 को इतिहास लिखा गया तेनजिंग नार्गे के नाम।
इस व्यक्ति को 18 साल लग गए लेकिन कभी प्रयास करना नहीं छोड़ा। यदि आप सीखने की चाहत रखते हैं तो आप भी जीवन में सब कुछ कर सकते हैं।
इसलिए दोस्तों परस्थियाँ कुछ भी क्यू न हो हमेशा सिखाते रहिये।
3. Punctual and Prepared जहाँ आपने जो समय पहुँचाने के लिया दिया है उस समय पर जरुर पहुंचे
जहां आपने जिस समय पहुंचने का समय दिया है हमेशा कोशिश करें कि आप समय से पहले पहुंचे।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
एक बहुत अच्छी कहावत कही जाती है यदि आप समय से पहले नहीं पहुंच सकते एट-लिस्ट कम से कम समय पर तो पहुंच जाइए। जब आपको जिस समय मीटिंग बुलाई जाए सेमिनार में बुलाया जाए किसी बड़े इवेंट बुलाया जाए आप हमेशा कोशिश कीजिए उसी समय पर पहुंचे।
Prepared हमेशा तैयार रहिये-
इसको मैं तिन भागों में बांटा है – Smile , Dress up , Carry tool with you
Smile
यह डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस लोगों का बिजनेस है और बिल्कुल सही बात है। हमें हर दिन बहुत सारे नए लोगों से मिलना होता है तो।
आप हमेशा खुश रहिए जिससे भी मिलिए स्माइल के साथ मिलिए। चेहरे पर हमेशा स्माइल हो। और यदि आप ऐसा करते हैं तो आप सामने वाले के नजर में एक अच्छा व्यक्ति बन जाते हैं। इसलिए बहुत जरूरी होता है कि हम जब भी मिलें इस्माइल के साथ मिलें।कहीं भी जाएं तो इस्माइल के साथ ही मिले।
Dress up
एक बहुत अच्छी कहावत कही जाती है कि आदमी क्या खाता है क्या पीता है कोई नहीं देखता लेकिन वह क्या पहनता है यह पूरी दुनिया देखती है।
इसलिए आप हमेशा अच्छे से कपडे पहनें कहीं भी जाएं, मार्केट में जाए या कहीं भी किसी भी कम से जाएँ तो हमेशा वेल ड्रेस्ड रहें। इससे आपके अंदर एक अलग से विश्वास आयेगा।आप खुद भी अपने आप में बहुत अधिक कॉंफिडेंट फिल करेंगें।
Carry tool with you
आप हमेशा अपने tool अपने साथ रखें। आपको जो भी टूल्स मिले हैं कंपनी की तरफ से वह सारे टूल्स हमेशा अपने साथ रखें।
कौन जानता है कब कहा किसी की जरूरत पड़ जाए। इसलिए हमेशा आपकी जो भी ब्राउज़र हैं या जो कुछ भी आपको कम्पनी के तरफ से बिजनेस tool मिला है उसको हमेशा साथ रखिये।
4. Discipline and Consistency
आप कोई भी काम करें तो अनुशासन में रहकर करें। आपके सीनियर द्वारा जो भी चीजें बताई जाती है हमेशा उस को ध्यान में रखकर कोई भी काम करें।
जब आप अनुशासन में होते हैं तो आपके साथ आपकी टीम में भी अनुशासन होती है। जब आप अपने सीनियर की बात मानते हैं , अपनी सीनियर की बताए हुए रास्ते पर चलते हैं तो हंड्रेड परसेंट मेरा दावा है कि आपकी टीम भी आपके बताए हुए रास्ते पर ही चलेगी।
कंसिस्टेंसी का मतलब होता है लगातार कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को प्लान बताते हैं और बाद में जब क्लोजिंग करने की बारी आती है उसके बाद वह व्यक्ति हमें समझाने लगता है।
हम उसको लगातार समझाते हैं कि उस व्यक्ति को यह बिजनेस ज्वाइन क्यू करना चाहिए। वह भी हमें बताने लगता है कि आपको यह बिजनेस क्यू छोड़ देना चाहिए। तो कभी भी ऐसी बातों से परेशान ना हो।
आप अपना कार्य पूरी ईमानदारी और सही तरीके से लगातार करेंगे तो गारंटी है कि आपको उसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे।
5. Emotional Mastery अपने आप पर काबू रखें
किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में सफलता के लिए उसको अपने आप पर बहुत ज्यादा कंट्रोल करने की जरूरत होती है।
क्योंकि जब हम फिल्ड में जाते हैं तो हमारे सामने बहुत सारी चुनौतीयां आती हैं। जैसे कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल देता है।
यहां तक कि हमने देखा है कई बारदेखा है की लोग गाली भी दे देते हैं। तो इसका मतलब यह नहीं कि आप भी उनको उसी तरीके से जवाब दें। ऐसा गलती बिल्कुल ना करें।
जब भी आपको कोई व्यक्ति अशब्द बात करता है या अभद्र व्यवहार करता है तो आप उसके साथ अच्छे से व्यवहार करें।
जब आपका व्यवहार अच्छा रहेगा तो हो सकता है वह व्यक्ति अभी नहीं तो भविष्य में फिर कभी जरूर आपके साथ जुड़ना चाहेगा।
कई बार ऐसा भी होता है की लोग अपने ही टीम में या कंपनी में किसी लड़की को गलत नजर से देखेते हैं। जब कभी आपको ऐसा लगे तो उस समय अपने इमोशन पर क्चन्त्रोल रखिये।
तब ही जाकर आप जीवन में सफल बन सकते हैं।
6. Financial Discipline सही लेखा जोखा
Financial Discipline जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने बहुत अधिक जरूरी है।
क्योंकि इसके बिना कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी अमीर हो या कितना भी गरीब हो Financial Discipline के बिना अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता। यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है तो आप को सबसे अधिक जरूरत होती है फाइनैंशल डिसिप्लिन की।
क्योंकि हमारे पास फील्ड से बहुत सारे पैसे आते हैं उन पैसों का सही लेखा-जोखा करना सही तरीके से मैनेज करना, यह हमको आना चाहिए।
आप कभी भी अपने टीम के लीडर के साथ उधार बाकी वाला काम ना करें। जो भी आपके टीम के साथ आपका लेन-देन हो कैश होना चाहिए।
यदि आप उधार के साथ बाकी लेनदेन करेंगे तो हो सकता है आपको आगे कर बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़े। इसलिए हमेशा अपना हिसाब किताब अपने सीनियर और अपने जूनियर से साफ सुथरा रखें।
7. Perseverance जब तक कामयाब नही होंगे तबतक लगे रहेंगे
“जितने वाले कभी हर नही मानते और हर मानाने वाले कभी जित नही सकते “
आप जिंदगी के किसी फील्ड में क्यों ना हो हर फील्ड में यह बात लागू होती है। क्योंकि कोई भी सफलता रातो रात नहीं मिलती है, हर सफलता के पीछे किसी व्यक्ति का सालों का मेहनत छिपा होता है।
और यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में है तो आपको सबसे अधिक जरूरत होती है। आपने दिल और दिमाग में एक बात बैठा लीजिएगा, जब तक सफल नहीं होंगे तब तक इस फील्ड को छोड़ेंगे नहीं।
नेटवर्क मार्केटिंग में एक बहुत अच्छा डायलॉग फेमस है। इसको बोलते हैं ” जब तक जोड़ेंगे नहीं ,तब तक छोड़ेंगे नहीं ” वैसे आप भी जब तक कामयाब ना हो तब तक लगे रहें। एक न दिन कामयाबी आपके पास होगी।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (7 Qualities of a Successful Diamond Leader एक सफल डायमंड लीडर के 7 गुण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (7 Qualities of a Successful Diamond Leader एक सफल डायमंड लीडर के 7 गुण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Show business plan of direct selling to any new guest like this किसी भी नए गेस्ट को डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नस प्लान ऐसे दिखाएँ
- When someone says in network marketing, I will tell after thinking नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे सोचकर बताऊंगा तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं
- Want your team to show more plans than you चाहते हैं की आपकी टीम आपसे भी ज्यादा प्लान दिखाए तो आज यह जान लीजिये
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |