आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब कोई भी व्यक्ति आपसे यह बोले कि इसमें सब सफल नहीं होते हैं, इसका प्रोडक्ट बहुत महंगा है ,या फिर मेरे रिश्तेदार भी किए थे और सफल नहीं हुए।
1 आपकी कंपनी के प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि आपकी कंपनी के प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं। तो आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि आप बिल्कुल सच बोल रहे हैं यह बात तो सच है।
लेकिन मुझे इसके बारे में एक बहुत ही अच्छे नॉलेज है अगर आप इसे जानना चाहे तो मैं आपसे बताना चाहूंगा कि आप इसको जानना चाहेंगे अगर आपका परमिशन हो तो मैं आपसे इस बातों को शेयर करना चाहूंगा।
आप इतना बात बोलेंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति जरूर बोलेगा जी हां बताइए इसके बारे में आपके पास क्या नॉलेज हैं ? तब आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि सर इस दुनिया में ना तो कुछ सस्ता होता है और ना ही कुछ महंगा होता है।
या तो इंसान का औकात सस्ती होती है या फिर इंसान की औकात महंगी होती है। और आप यह भी पूछिए कि सर आप यह सच बताइए कि अगर आपके पास बहुत ज्यादा पैसे होते आप बहुत अमीर होतेम तो क्या आप यही ड्रेस पहनते जो ड्रेस आप आज पहन रहे हैं?
क्या आप यही जिंदगी जी रहे होते, क्या आप इसी घर में रहते जिस घर में आप आज रह रहे हैं? क्या आपके बच्चे उसी स्कूल में पढ़ते जिस स्कूल में आज पढ़ रहे हैं ?
तब वह बोलेगा कि नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर मैं अमीर होता तो बहुत ही अच्छा ड्रेस पहनता। और अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में एडमिशन कराता।
तब आप यह बोलिए कि सर मैं इसीलिए तो आपको यह बता रहा हूं कि आप एक बार यह महंगा प्रोडक्ट खरीद लीजिए और आप ऐसा काम कीजिए कि आपकी औकात इतनी हो जाए की आपको दुनिया की महंगी से महंगी चीजें सस्ती लगने लगे।
आज जो भी सामान आपको महंगे लग रहे हैं वह सिर्फ इसलिए लग रहे हैं, क्योंकि आपकी ताकत नहीं है आपकी औकात ही नहीं है उस चीजों को खरीदने की।
आप यह समझाइए कि किसी भी चीज को खरीदने के लिए औकात कम होता है या उसका औकात ज्यादा होता है। इस दुनिया में कोई भी चीज ना तो महंगी होती है ना सस्ती होती है।
आप यह समझाइए कि जिसके पास पैसे नहीं होते हैं वह सिर्फ साइकिल और मोटरसाइकिल ही चलाते हैं, लेकिन जिसके पास पैसे बहुत ज्यादा होते हैं जो बहुत अमीर व्यक्ति होता है वह बीएमडब्ल्यू ,ऑडी और बड़ी-बड़ी कार चलाते हैं।