In network marketing, when someone says that I am happy with my earnings. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जो लोग अपने इनकम से खुश हैं, जो लोग अपने जॉब से खुश हैं उन लोगों को अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कैसे लेकर आएं।
इसी के बारे में आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा
जो लोग नौकरी करते हैं उन लोगों से जब प्लान दिखाया जाता है तो वह लोग बोलते हैं कि मैं तो पहले से ही एक सरकारी जॉब कर रहा हूं मुझे यह नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करना है।
या फिर बहुत सारे लोग यह भी बोलते हैं कि मैं तो पहले से ₹30000 महीने का कमा रहा हूं,
मैं अपने काम से खुश हूं मैं नेटवर्क मार्केटिंग क्यों ज्वाइन करूं ?
तो इस तरह के लोगों को किस तरह से अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लेकर आएं ?
इसके बारे में मैं आप सभी को एक बहुत ही बेहतरीन टिप्स बताऊंगा।
जिसकी वजह से आप किसी भी व्यक्ति को अपने बिजनेस में बहुत ही आसानी से ज्वाइन करा सकते हैं।
तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आप किसी जॉब कर रहे व्यक्ति को अपना प्लान दिखाते हैं और वह प्लान देखने के बाद यह बोलते हैं कि मैं तो पहले से सरकारी जॉब कर रहा हूं मुझे किसी भी बिजनेस को करने की जरूरत नहीं है।
या फिर कोई आपसे यह बोलता है कि मुझे पहले से ही अच्छा इनकम मिल रहा है,
मैं अपने इनकम से खुश हूं मुझे आपका बिजनेस जॉइन नहीं करना है।
यह सारी प्रॉब्लम आपके साथ भी है तो सबसे पहले तो आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को समझने की जरूरत है।
यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक प्लेटफार्म है जहां पर बहुत सारे लोग अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
और यह प्लेटफार्म इसलिए खास हो जाता है क्योंकि यह नेटवर्क मार्केटिंग प्लेटफॉर्म सबके लिए है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में किसी भी महिला -पुरुष या किसी भी जाति या धर्म से भेदभाव नहीं किया जाता है।
इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति अगर सही तरीके से करता है तो वह अपने हर सपने को पूरा कर सकता है।
तो यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं।
लेकिन यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस किसी को सपना देने का बिजनेस नहीं है।
अगर आपके पास आपके जीवन में कोई सपना है आपका कोई लक्ष्य है पूरा करने का तो उसके लिए यह नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री सबसे बेस्ट अपॉर्चुनिटी है।
लेकिन अगर आपका कोई लक्ष्य ही नहीं तो यह बिजनेस सबसे बेस्ट होते हुए भी आपके किसी भी काम का नहीं है।
सबसे पहले तो आप यह यह समझिए की इस देश में 100% लोग हैं उसमें भी दो प्रकार के लोग हैं।
In network marketing
महत्वपूर्ण बिन्दू
- सफल
- असफल
जो अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं उनको अनसक्सेसफुल ( असफल ) व्यक्ति बोला जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और जो कामयाब हो चुके हैं उनको सक्सेसफुल ( सफल ) व्यक्ति बोला जाता है।
तो क्या आप उन लोगों को अप्रोच करेंगे जो ऑलरेडी सक्सेसफुल हो गए हैं ?
तो आप उन लोगों को अप्रोच नहीं करेंगे।
आप का टारगेट वह लोग होना चाहिए जो लोग अभी तक सक्सेसफुल नही हुए हैं।
ऐसे लोग 98% इस दुनिया में है जिनको आप अप्रोच कर सकते हैं।
लेकिन यह जो 98% लोग हैं इसमें भी दो कैटेगरी के लोग हैं।
एक वह लोग हैं जिनको यह विश्वास है कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जिंदगी बदल सकती हैं।
दूसरे वह लोग हैं जिनको यह विश्वास है कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जिंदगी नहीं बदल सकती है।
तो उन लोगों का यह बिलीव सिस्टम है जिसको कोई भी व्यक्ति चेंज नहीं कर पाएगा।
- जो लोग मानते हैं कि जीवन बदल सकता है People who believe life can change
- जो लोग विश्वास नहीं करते वे जीवन बदल सकते हैं People who don’t believe life can change
तो आप इस चीज को अच्छे से समझ लीजिए कि 98% में दो प्रकार के लोग हैं
इनको मौके की तलाश में है कि अगर मुझे एक ऐसा मौका मिल जाए कि मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकूं कुछ अच्छा कर सकूं
तो मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाऊंगा और कुछ बहुत ही अच्छा कर पाऊंगा।
और दूसरे वह लोग हैं जिनको यह लगता है कि मुझसे तो कुछ भी नहीं हो पाएगा इस जिंदगी में लगभग असंभव है।
उन लोगों को यह लगता है कि जो लोग अपने जिंदगी में कामयाब हैं उन लोगों का किस्मत बहुत अच्छा है।
तो अगर जिंदगी में कामयाब होना है तो किस्मत अच्छा होना चाहिए पैसा बहुत ज्यादा होना चाहिए जो मेरे पास बिल्कुल भी नहीं है।
तो जो व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है वह आपका परपज है, इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस किसी को भी कन्वेंस करने का बिजनेस नहीं है यह अपने जैसे लोगों को ढूंढने का बिजनेस है।
यहां पर आपको यह दिक्कत हो सकता है कि आप किस तरह से उन लोगों को ढूंढेंगे जो अपने जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।
यह किसी के चेहरे पर तो नहीं लिखा है कि यह व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है।
इसलिए आपको सबको अप्रोच करना पड़ेगा और ढूंढना पड़ेगा कि वह कौन सा व्यक्ति है।
जो अपने जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है जो एक अपॉर्चुनिटी के तलाश में है।
यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस उन लोगों को का बिजनेस नही है जो अपने इनकम से खुश हैं।
उनको आप उनके इनकम से खुश रहने दीजिए कुछ लोग महीने का 15 से ₹20000 भी कमा कर खुश है।
और कुछ लोग महीने का लाख रुपए भी कमाने के बाद भी यह सोचते हैं कि मुझे और आगे बढ़ना है।
मुझे और अपॉर्चुनिटी की जरूरत है मेरी इनकम महीने का तीन से चार लाख होना चाहिए।
तो इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उन्हीं लोगों तक पहुंचने की जरूरत है।
जो अपने इनकम से खुश हैं उन लोगों के पीछे आप मत जाइए उनको अपने इनकम पर ही खुश रहने दीजिए।
आप अपने जैसे लोगों को ढूंढिए और यह देखिए कि मुझसे भी ज्यादा सपना देखने वाला कौन व्यक्ति है ?
उसको इस बिजनेस में आना सबसे ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि अगर आप से भी ज्यादा बड़े सपने वाले लोग आपके बिजनेस में आ गए तो वह ना तो खुद बैठेंगे ना को बैठने देंगे।
तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर किसी भी व्यक्ति को अप्रोच करते हैं तो वह व्यक्ति 100% यह है कि आपके बिजनेस में जरूर आएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (In network marketing, when someone says that I am happy with my earnings नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे की मैं अपने कमाई से खुश हूँ आपके साथ नहीं ज्वाइन करूँगा तो ये जवाब दें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (In network marketing, when someone says that I am happy with my earnings नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे की मैं अपने कमाई से खुश हूँ आपके साथ नहीं ज्वाइन करूँगा तो ये जवाब दें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Are in Direct Selling and can’t talk to People डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं और लोगों से बात नहीं कर पाते हैं तो अपनाएँ यह तरीका
- If you want to increase joining in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में जॉइनिंग बढानी है तो यह 2 काम आज से ही शुरू कर दीजिये
- This is the best way to follow-up in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फॉलो-अप करने का यह सबसे बेस्ट तरीका
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |