This is the best way to follow-up in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फॉलो-अप करने का यह सबसे बेस्ट तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को फॉलो करने का सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा। तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि फॉलो-अप आखिर है क्या ?

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको यह पता ही नहीं है कि फॉलो होता क्या है ? फॉलो-अप का असली मतलब यह होता है कि वही काम करना जो काम आप ऑलरेडी कह चुके होते हैं कि मैं इस काम को करूंगा।

Red Section Separator

अब यहां पर बात आती है कि फॉलो-अप की प्रोसेस कहां से कहां तक होती है ? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि फॉलो-अप का प्रोसेस तब होता है कि जब आप किसी को इनवाइट करते हैं,

Red Section Separator

वहां से लेकर जब तक उसकी क्लोजिंग नहीं हो जाती तब तक आपको उसको फॉलो-अप करते रहना पड़ेगा। तो पहला फॉलो-अप तभी होता है जब आप वेबीनार को खत्म होने के बाद उनसे बात करते हैं।

Red Section Separator

यानी कि वेबीनार के खत्म होने के बाद आपका फॉलो-अप शुरू हो जाता है। पहला फॉलोअप यह होता है कि आपको सामने वाला से यह पूछना होता है कि उसको प्रजेंटेशन कैसा लगा ?

Red Section Separator

और आप गलती क्या करते हैं कि उस व्यक्ति से डायरेक्टली जाकर पूछ लेते हैं कि आपको यह कैसा लगा ? तो यह काम आपको अपने बिजनेस के अंदर बिल्कुल भी नहीं करना है, यह सबसे बड़ी गलती होती है।

Red Section Separator

इस क्वेश्चन के अंदर पावर होता है लेकिन कौन सा क्वेश्चन पूछना है यह भी बहुत जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति आपके प्रजेंटेशन देखता है और आप डायरेक्टली उसी टाइम पूछते हैं कि आपको कैसा लगा ?

Red Section Separator

तो व्यक्ति आपको 3 जवाब दे सकता है । 1. बहुत अच्छा लगा। 2.  अच्छा था। 3. अच्छा नहीं था। लेकिन आपको उससे यह पूछना है कि आपको इसमें सबसे अच्छा क्या लगा ?

Red Section Separator

तो जब आप ऐसे पूछेंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति वही बताएगा जो उसको सबसे अच्छा लगा है। उसको क्या अच्छा नहीं लगा उसके तरफ आप उसका दिमाग लेकर नहीं जा रहे हैं।

Red Section Separator

उसके दिमाग को सीधा डायरेक्शन यह दे रहे हैं कि उसको सबसे अच्छा क्या लगा। अगर आप किसी व्यक्ति को अपना प्लान , प्रोडक्ट ,प्रोफाइल सब कुछ अच्छे से समझा दिए होते हैं,

Red Section Separator

उसके बाद आप यह पूछे कि आपको इसमें सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगा ? आपको सबसे अच्छा इसका प्लान लगा है या इसका प्रोडक्ट लगा है।

Red Section Separator

आपको यह नहीं पूछना है कि आपको अच्छा लगा है या नही लगा है आपको सिर्फ यह पूछना है कि आपको प्रोडक्ट अच्छा लगा या प्लान अच्छा लगा। अगर आप ऐसे पूछते हैं तो बहुत ही अच्छे रिजल्ट आएंगे।

Red Section Separator

स्कूल नहीं जाना चाहता है तो उसको बार-बार  फोर्स करना पड़ता है कि स्कूल जाओ पढ़ाई करो पढ़ाई  ही सबसे ज्यादा जरूरी है। उस बच्चे को बार बार फोर्स करना पड़ता है पढ़ाई करने के लिए।

Red Section Separator

सेम इसी तरीके को आप उससे पेमेंट करते समय भी पूछ सकते हैं कि आप इसका पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करेंगे या डेबिट कार्ड से करेंगे या कैसे देंगे यानी कि आपको उसको ऑप्शन देना है।

This is the best way to follow-up in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फॉलो-अप करने का यह सबसे बेस्ट तरीका