4 Basic Tasks for Fresher Leaders in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर लीडर्स के लिए 4 बेसिक कार्य जो सबको करना चाहिए

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं  सभी को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जो 4 बुनियादी कदम है, यानी कि जो चार बेसिक्स है उसके बारे में बताऊंगा। 

Red Section Separator

अगर आप इसको ध्यान में रखकर नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत ही जल्द ग्रोथ कर सकते हैं और अपने सारे सपने पूरा कर सकते हैं।

Red Section Separator

1 List making सूची बनाना यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस लोगों का बिजनेस है, लोगों को अपने साथ लाना होता है लोगों के साथ इस बिजनेस को करना होता है।

Red Section Separator

तो जो भी काम लोगों के द्वारा लोगों के लिए ही होता है उस काम में आपको लिस्ट बनाना बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है। अगर लोगों के द्वारा  लोगों के लिए ही कोई काम किया जाता है तो उस काम में लिस्ट बनाना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है।

Red Section Separator

चाहे आप कोई शादी करते हैं वहां पर ,चाहे आप कोई बर्थडे पार्टी रखते हैं वहां पर ,चाहे आप कोई भंडारा करते हैं वहां पर भी आपको लिस्ट बनाना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है।

Red Section Separator

यानी कि लोगों का प्रोग्राम है और लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है वहां पर सबसे पहले लिस्ट बनाना इंपॉर्टेंट होता है। किन-किन लोगों को इनवाइट करना है यह सबसे पहला काम होता है।

Red Section Separator

2 Prospecting & inviting पूर्वेक्षण और आमंत्रित आप दुनिया में चाहे कितना भी अच्छा काम कर लीजिए जब तक आप लोगों को बोलकर नहीं बताएंगे कि आप अच्छा काम कर रहे हैं

Red Section Separator

तब तक आपके चेहरे पर तो नहीं लिखा होता है कि आप कोई अच्छा काम कर रहे हैं जिससे कि लोग पहचान सके। आप कहीं भी अनजान जगह पर बस से जाते हैं ट्रेन से जाते हैं वहां पर कोई भी आपको नहीं जानता है कि आप क्या करते हैं।

Red Section Separator

आपके चेहरे पर तो लिखा नहीं होता है और आप किसी को बता भी नहीं रहे कि आप क्या करते हैं। तो जब तक आप किसी को बताएंगे नहीं तब तक किसी को पता नहीं चलेगा कि आप क्या करते हैं।

Red Section Separator

इसलिए आपको प्रोस्पेक्टिंग और इनवाइटिंग करना भी इंपॉर्टेंट हो जाता है। क्योंकि आपको लोगों को बोल कर बताना पड़ता है कि मैं यह काम कर रहा हूं।

Red Section Separator

तो जब आप बताते हैं तो वहां पर 2 काम होता है यानी कि कोई आपकी बात मानता है और कोई नहीं मानता है। इसलिए आपको डिमोटिवेट होने की जरूरत नहीं है अगर कोई आपका बात नहीं मानता है तो उसको छोड़ दीजिए दूसरे को  देखिए दूसरा जरूर मान जाएगा।

Red Section Separator

तो मेरे कहने का मतलब यह है कि आपको प्रोस्पेक्टिंग और इनवाइटिंग करनी होगी। 3 Show the plan प्लान दिखाएं

Red Section Separator

आपके बिजनेस का जो प्लान है उस प्लान को आपको दिखाना पड़ेगा। सबसे अच्छा प्लान वह होता है जो सिर्फ दिखा दिया जाता है। ना तो प्लान अच्छा होता है और ना ही बुरा होता है ना प्लान देने वाला अच्छा होता है ना  बुरा होता है।

4 Basic Tasks for Fresher Leaders in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर लीडर्स के लिए 4 बेसिक कार्य जो सबको करना चाहिए