Great way to Sell anything कुछ भी बेचने का शानदार फार्मूला

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा सेल को कई गुना बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका। आप जैसी कस्टमर के साथ बैठे हैं उसके साथ आपकी जो बातचीत हैं,

Red Section Separator

वो कौन सी ऐसी स्ट्रेटजी पर हो कि आपकी डील क्लोज हो जाए आपका कोई भी डील हो वह हर डील क्लोज हो जाए। तो आज के इस लेख में आप सभी को कोई भी डील क्लोज करने का एक बहुत ही बेस्ट फार्मूला बताऊंगा।

Red Section Separator

आपको प्रोडक्ट नहीं बेचना है प्रोडक्ट खरीदने के बाद एक्सपीरियंस क्या मिलने वाला है उस एक्सपीरियंस को आपको बेचना है। बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं कि प्रोडक्ट के फीचर बताने लगते हैं वह प्रोडक्ट के फीचर पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं।

Red Section Separator

लेकिन यह इतना बेहतरीन तरीके से काम नहीं करता है प्रोडक्ट का फीचर आपको नहीं बताना है। आपको यह बताना है कि प्रोडक्ट खरीदने के बाद क्या फायदा मिलने वाला है।

Red Section Separator

आपको हमेशा यह याद रखना है कि आपको प्रोडक्ट का फीचर नहीं बताना है। प्रोडक्ट का जो रिजल्ट है वह बताना है यानी कि प्रोडक्ट लेने के बाद क्या-क्या फायदा होने वाला है इसके बारे में आपको बताना है। "Don't sell the product. Sell the after result."

Red Section Separator

आप जब भी आफ्टर रिजल्ट की बात कीजिए तो उस रिजल्ट में जो आपके शब्द निकलते हैं, उस शब्द से जो सामने वाला व्यक्ति है उसके दिमाग में एक वीडियो बन जानी चाहिए।

Red Section Separator

और वह वीडियो यह होनी चाहिए कि प्रोडक्ट खरीदने के बाद उसका क्या-क्या फायदा होने वाला है। आप उस व्यक्ति के दिमाग में पहले यह विजुलाइज करा दीजिए कि प्रोडक्ट खरीदने के बाद किस तरह के एक्सपीरियंस मिल रहा है।

Red Section Separator

वह क्या कर रहे हैं यह सारी चीजों का आप विजुलाइज  करा दीजिए। आप इमोशन क्रिएट करा दीजिए सामने वाले व्यक्ति को वह डिसीजन खुद ले लेगा।

Red Section Separator

emotion creates decision. 99% डिसीजन लोग इमोशंस में हो कर लेते हैं 99% डिसीजन जो इंसानी माइंड लेता है वह इमोशनल होते हैं। 99% decisions are mind by emotions.

Red Section Separator

अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपका प्रोडक्ट को तुरंत ही ले ले, तो सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट के बारे में उस व्यक्ति के दिमाग में एक वीडियो क्रिएट कराना पड़ेगा।

Red Section Separator

अगर आपकी बातों से सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में एक अच्छा सा वीडियो बन गया कि इस प्रोडक्ट को लेने से मुझे क्या-क्या फायदा होने वाला है तो वह तुरंत डिसीजन ले लेगा। आपके प्रोडक्ट को लेने का अगर वह डिसीजन ले लेता है तो आपका काम हो गया।

Red Section Separator

तो अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके से किसी भी व्यक्ति के साथ अपना डील करना चाहते हैं तो वह डील क्लोज हो जाएगा। आपके साथ वह सामने वाला व्यक्ति जुड़ जाएगा अगर आप इस प्रकार से किसी व्यक्ति से बात करते हैं तो।

Great way to Sell anything कुछ भी बेचने का शानदार फार्मूला