Your Direct Selling Business will grow 100 times faster. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपने डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को 100 गुना कैसे बढ़ा सकते हैं ?
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को 100 गुना बढ़ाने का रहस्य क्या है ?
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को दो ऐसे अमेजिंग कंसेप्ट के बारे में बताऊंगा।
Your Direct Selling Business will grow 100 times faster
महत्वपूर्ण बिन्दू
- Retentions
- Duplication
Retentions
Retentions का मतलब यह होता है कि जब लोग आपके साथ जुड़ रहे हैं उन लोगों को बहुत लंबे समय तक अपने साथ रखना है।
यानी कि उन लोगों को अपने बिजनेस में बहुत लंबे समय तक टीका कर रखना है।
वह लोग बिजनेस में कुछ ना कुछ एक्टिविटी करते रहें वह लोग आपके साथ बने रहे।
Duplication
Duplication का मतलब यह है कि वह लोग आपका डुप्लीकेट कर रहे हैं वह लोगों को प्लान दिखा रहे हैं।
लोगों को ज्वाइन करा रहे हैं, मीटिंग में जा रहे हैं तो इस तरीके से वो आपको डुप्लीकेट कर रहे हैं और टीम को एक्सपेंड भी कर रहे हैं।
बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि डुप्लीकेशन सबसे ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि डुप्लीकेशन से बिजनेस बढ़ता है तो अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं।
मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूं कि सबसे पहले रिटेंशन जरूरी है।
क्योंकि जो भी व्यक्ति आपके साथ जुड़ा है उसको सबसे पहले आप रिटेन कराइए।
यानी कि आप उसको ज्यादा समय तक अपनी टीम में रोक कर रखिए।
अगर वह ज्यादा समय तक आपके टीम में बना रहेगा तभी तो वह आपको डुप्लीकेट कर पाएगा।
और टीम को एक्सपेंड करना सीख पाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करा पाएगा।
तो आज के इस लेख में इसी के बारे में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से लोग ज्यादा से ज्यादा समय तक आपके साथ रोके रहेंगे।
और काम को अच्छे से करेंगे और आपके बिजनेस को एक्सपेंड करेंगे।
रिटेंशन तीन कारणों से होता है 3 factors of retention
आपकी टीम में ज्यादा देर तक कितने लोग टिके रहेंगे यह इन्ही तीन कारणों पर डिपेंड करता है।
अगर यह तीन फैक्ट पर एक साथ काम कर रहे हैं तो इन्हीं तीन फैक्टर की वजह से आपके टीम में जितने भी लोग हैं,
उसमें से एक भी डाउन लाइन आपको नहीं छोड़ेगा अगर आप इन तीनों फैक्टर को एक साथ में काम करा रहे हैं तो।
- Products
- Association
- Inspiration
यह तीन फैक्टर एक साथ होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है किसी भी डाउनलाइन को अपनी टीम में लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए।
तो आज मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आप किस तरह से इन तीनों का कंबीनेशन ऐसे तरीके से यूज करेंगे कि आपकी टीम लंबे समय तक बनी रहेगी ,आपके डाउनलाइन आपको छोड़कर नहीं जाएंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
1. Products
जो भी डाउनलाइन आपके टीम में है उस डाउन लाइन को आपके प्रोडक्ट पर पूरा विश्वास होना चाहिए।
अब बात यह आती है कि उसको विश्वास कैसे होगा?
There are 4 factor
यह चार फैक्टर ऐसे हैं जिस पर किसी भी व्यक्ति का विश्वास बनेगा आपके प्रोडक्ट के ऊपर।
1. Personal experience
वह व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को यूज करता है तो उसको अगर यह पता चल जाता है कि आपका प्रोडक्ट कैसा है यानी कि उसका पर्सनल एक्सपीरियंस कैसा है इसके बारे में उस व्यक्ति को पता चल जाएगा।
अगर प्रोडक्ट का पर्सनल एक्सपीरियंस उस व्यक्ति को पता है तो वह एक फैक्टर है प्रोडक्ट पर विश्वास करने का।
2. Your story
जिस भी प्रोडक्ट के ऊपर आप अपने डाउन लाइन को चाहते हैं कि इसका पूरा विश्वास बने तो जो भी प्रोडक्ट यूज किए हैं उस प्रोडक्ट से रिलेटेड आप कुछ स्टोरी बताइए।
और वह स्टोरी फेंक नहीं होनी चाहिए रियल स्टोरी होनी चाहिए।
आपका कोई ना कोई ऐसा एक्सपीरियंस जरूर रहा होगा उस एक्सपीरियंस को आप बिल्ड कीजिए और अपने टीम के सारे डाउन लाइन को बताइए।
3. Other story
आप दूसरे लोगों का भी स्टोरी अपने डाउन लाइन को बता सकते हैं।
या फिर दूसरे लोगों का स्टोरी बताने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि अगर कोई सेमिनार हो रहा है,
वहां पर आप अपने सारे डाउन लाइन को ले जाकर बैठा दीजिए वहां पर ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो कुछ ना कुछ एक्सपीरियंस जरूर शेयर करेंगे।
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने प्रोडक्ट के प्रति कस्टमर के मन में विश्वास बढ़ाने का।
4. Knowledge
प्रोडक्ट के बारे में उनकी नॉलेज कैसी है, किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए सबसे पहले कोई भी व्यक्ति उस चीज के बारे में एनालिसिस करता है।
वह यह देखता है कि अगर यह चीज अच्छा है तो इसमें ऐसा क्या है जिससे यह अच्छा है।
और वह व्यक्ति यह सोचता है कि अगर बहुत अच्छा काम कर रहा है तो ऐसा इसके अंदर क्या है जिससे यह बहुत अच्छा काम कर रहा है।
तो इसका मतलब यह है कि सबसे पहले प्रोडक्ट का नॉलेज इंपॉर्टेंट है, आप सही तरीके से ट्रांसफर कर देंगे तो उनका पूरा पूरा विश्वास हो जाएगा।
2. Association
इसका यह मतलब है कि एक ऐसा माहौल क्रिएट करना जिससे लोगों को आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है।
यानी कि आप एक ऐसा माहौल क्रिएट कर देते हैं एक ऐसा मीटिंग बनाते हैं जिसमें लोगों को आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है।
इस तरह का कोई भी साथ बनाना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है।
तो एसोसिएशन का तीन कैटेगरी है,
1. Association
आप अपने डाउन लाइन को एसोसिएशन देंगे आप अपना दोस्ती यानी कि आप अपना रिलेशनशिप अपने डाउनलाइन के साथ बिल्ड करेंगे।
2. Upline
आपके अपलाइन का रिलेशनशिप आपके डाउनलाइन के साथ कैसा है यह बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है।
क्योंकि आप अपने डाउनलाइन को सब कुछ नहीं सिखा सकते हैं क्योंकि आपका डाउनलाइन आपसे कुछ सीखेगा भी नहीं।
तो आपके डाउन लाइन के बीच और आपके अपलाइन के बीच कनेक्शन कितना अच्छा है यह सबसे ज्यादा जरूरी है।
3. Events
कोई सेमिनार या कोई मीटिंग यह बहुत अच्छी होनी चाहिए अगर किसी मीटिंग में किसी सेमिनार में आप का अपलाइन जाता है,
तो उसको वहां पर बहुत अच्छा फील होना चाहिए उसको ऐसा लगना चाहिए कि इससे पहले तो ऐसा मैंने कुछ भी नहीं देखा था।
यहां पर यह चीजें देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है यहां पर बहुत ज्यादा कुछ सीखने को मिल रहा है।
तो उनको आपसे बात करके बहुत अच्छा लग रहा है और आपके मीटिंग में आकर बहुत अच्छा लग रहा है तो आपकी टीम को छोड़कर कभी नहीं जाएगा।
3. Inspiration
सिर्फ प्रोडक्ट या सिर्फ एसोसिएशन से काम नहीं बन पाएगा क्योंकि तीनों एक साथ होना चाहिए।
प्रोडक्ट, एसोसिएशन, इंस्पिरेशन यह तीनों एक साथ होना चाहिए।
सिर्फ प्रोडक्ट भी काम नहीं करेगा, सिर्फ एसोसिएशन भी काम नहीं करेगा और सिर्फ इंस्पिरेशन भी काम नहीं करेगा।
इंस्पिरेशन का मतलब यह है कि जितने भी लोग आपके टीम में हैं आपके बिजनेस में हैं,
उन लोगों का कमाई अच्छी हो रही है या नहीं क्या वह अपना इनकम दूसरों से बता पा रहे हैं या नहीं।
बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जहां पर एक रूल बना दिया जाता है कि आप अपना इनकम दूसरों को नहीं दिखा सकते हैं,
तो वहां पर प्राइमरी इंस्पिरेशन खत्म हो जाता है आप अपना चेक अपने डाउन लाइन को खुलकर दिखाइए।
लोगों का भी चेक अपने डाउन लाइन को दिखाइए यह प्राइमरी इंस्पिरेशन है कि पैसा कितना आ रहा है।
आपके डाउनलाइन किसी सेमिनार में जाते हैं किसी इवेंट में जाते हैं तो और वहां पर सक्सेसफुल व्यक्ति को स्टेज पर देखते हैं,
तो वहां पर उनको यह लगता है कि अगर यह कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं।
आप अपने डाउन लाइन के पास इंस्पिरेशनल वीडियो भेजिए।
कुछ ना कुछ नया सीखने वाला वीडियो भेजिए, यह इंस्पिरेशन की कैटेगरी में आता है। यह बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करता है।
अगर आज के इस लेख में बताए गए सारे फैक्टर पर आप काम कर लेते हैं तो आपकी टीम से आपके डाउनलाइन कभी भी आपको छोड़कर नहीं जाएंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Your direct selling business will grow 100 times faster आपका डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस 100 गुना रफ़्तार से भागेगा बस ये सेक्रेट जान लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Your direct selling business will grow 100 times faster आपका डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस 100 गुना रफ़्तार से भागेगा बस ये सेक्रेट जान लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- How to talk to your guest on the phone for a meeting in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में मीटिंग के लिए अपने गेस्ट से फ़ोन पर ऐसे बात करें
- Unable to invite new people to Network Marketing Business नए लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में इनवाईट नहीं कर पातें हैं तो अपनाएँ यह आसान तरीका
- Why don’t people join direct selling with you ? आपके साथ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में क्यूँ नहीं जॉइनिंग करते हैं यह है कारण
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |