Follow-up like this for 100% joining in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को फॉलो करने का एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसको अगर आप अपना लेते हैं तो जिस व्यक्ति को फॉलो अप करेंगे वह व्यक्ति 100% आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाएगा।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो किसी व्यक्ति के एक बार प्लान दिखा देते हैं उसके बाद दोबारा प्लान दिखाने के लिए नहीं जाते हैं।
उनको यह लगता है कि उस व्यक्ति को अगर ज्वाइन होना होगा तो एक ही बार के फॉलो अप में ज्वाइन हो जाएगा।
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आप लोगों को ऐसा नहीं करना है।
आप लोगों को कम से कम 3 से 4 बार फॉलो अप करना चाहिए।
क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम पर बहुत सारी कंपनी आई है और भाग गई है इसलिए लोगों का विश्वास उतना ज्यादा नहीं रहता है।
तो अगर आप तीन से चार बार फॉलो अप करेंगे अपने कंपनी के बारे में बताएंगे तो वह व्यक्ति 100% आपके साथ ज्वाइन हो जाएगा।
क्योंकि पहले भी वह व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम पर दूसरी कंपनियों में पैसा लगाया था और वह कंपनी भी भाग गई थी।
इसलिए उसके अंदर डर है तो वह कैसे मान लेगा कि आपकी कंपनी अच्छी है।
इसलिए उसको थोड़ा सा वक्त चाहिए सोचने समझने के लिए बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि मुझे कई बार लोगों को जाकर गुजारिश करनी पड़ रही है।
तो मैं आप सभी को यह बात दूँ इसको गुजारिश नहीं कहा जाता है।
क्योंकि आपको लोगों को कन्वेंस करने का ड्यूटी है अगर आपकी कंपनी अच्छी है तो कोई भी व्यक्ति किसी से भी आपके कंपनी के बारे में पूछेगा तो वह लोग भी आपके कंपनी के बारे में अच्छा ही बताएंगे।
तो वह व्यक्ति कुछ लोगों से जानने के बाद उस कंपनी के बारे में रिसर्च करने के बाद आपके साथ जरूर जुड़ेगा।
आपका काम है एक बार प्लान दिखाइए और लगातार उनसे मिलते रहिए।
कई बार ऐसा ही होगा आपके साथ की जब आप किसी से अकेले में मिलेंगे तो वह लोग आपसे कोई सवाल करेंगे तो आपको डरने की जरूरत नहीं है।
कई बार आपके अपलाइन आपके साथ रहेंगे तो वह तो संभाल लेंगे।
लेकिन जब आप अकेले रहेंगे और आपकी कंपनी के बारे में कोई आपसे पूछे तो आप को डरने की जरूरत नहीं है।
आपको उस ऐसे सवाल का जब आप पता ना हो और वह सवाल आपसे वह व्यक्ति पूछे जिसको अप्लान दिखाए थे,
तो आपको सिर्फ थोड़ा सा मुस्कुरा देना है और यह बोलना है कि आपका सवाल बहुत ही अच्छा है।
कल मैं अपने आप लाइन के साथ आपसे मिलता हूं आप यही मिलिएगा सवाल का जवाब बिल्कुल सही मिलेगा।
और अगर आपको सवाल का जवाब पता हो तो आप तुरंत ही उस सवाल का जवाब दे दीजिए।
अगर नहीं पता है तो आप थोड़ा सा मुस्कुराइए और यह बोलिए कि मैं अपने अपलाइन के साथ कल इसी जगह पर आऊंगा आप मुझसे मिलिएगा मैं आपके सवालों का जवाब 100% दूंगा।
आपको पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बोलना है क्योंकि कोई भी ऐसा सवाल नहीं है जिस सवाल का जवाब किसी अपलाइन के पास ना हो।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो उस सवाल का जवाब आपके अपलाइन के पास भी जरूर होगा।
किसी व्यक्ति को एक बार प्लान दिखाने के बाद कम से कम तीन से चार बार फॉलो अप करना चाहिए।
क्योंकि अगर उसको पहली बार में समझ में नहीं आएगा तो दूसरी बार,
और दूसरी बार में समझ नहीं आएगा तो तीसरी बार वह जरूर समझेगा और आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाएगा।
या फिर फॉलो अप करने का एक और भी तरीका है और वह है कि आपको अपना पूरा टाइम उस व्यक्ति के ऊपर नहीं देना चाहिए।
जिसको आप 4 से अधिक बार फॉलो अप कर चुके हैं उस व्यक्ति के उसके पीछे आपको पूरा टाइम नहीं देना है।
पर वो व्यक्ति आपसे जहां भी मिले आप थोड़ा सा मुस्कुराइए और उसके बारे में जानने की कोशिश कीजिए।
उसके परिवार के बारे में बारे में जानने की कोशिश कीजिए वह व्यक्ति जब भी आपसे मिले आप उससे उसका हाल चाल लेते रहिए।
क्योंकि जब आप हंसते मुस्कुराते हुए उसके बारे में जाने की कोशिश करेंगे,
उसके घर परिवार के बारे में जाने की कोशिश करेंगे तो उस व्यक्ति को लगेगा कि यह व्यक्ति तो बहुत ही अच्छा है।
और इसकी कंपनी भी बहुत अच्छी है मुझे ज्वाइन हो जाना चाहिए।
यह व्यक्ति जब भी मुझसे मिलता है मेरा हाल चाल जरूर पूछता है और हमेशा मुस्कुराते रहता है।
इसका मतलब यह है कि यह व्यक्ति हमेशा खुश रहता है इस काम को करके।
तो इससे क्या होगा कि वह व्यक्ति आपके साथ एक ना एक दिन जरूर ज्वाइन हो जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति आपके साथ तीन से चार बार के फॉलो अप में नहीं ज्वाइन हो रहा है,
तो आप उसको पूरा टाइम देना बंद कर दीजिए बस वह जब भी आपसे मिले आप उसका हाल चाल है लेते रहिए।
वह व्यक्ति कुछ दिनों बाद जरूर आपके कंपनी में ज्वाइन हो जाएगा और आपके साथ काम करना शुरू कर देगा।
अगर आपसे 5 से 6 साल बाद भी कोई व्यक्ति मिले तो आपको उससे भी उसका हाल चाल लेते रहना है।
और उसको अपने पास बैठाकर बातें करते हुए फॉलो अप शुरू कर देना है।
और धीरे-धीरे बातों ही बातों में आपके पास आपकी कंपनी से मिला हुआ जो भी चीजें हैं उसके बारे में उसे बताना है कि यह मुझे नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से ही मिली है।
अगर आपको भी चाहिए आप भी ऐसा ही जिंदगी जीना चाहते हैं तो आप अपना आईडी लगाइए और इस बिजनेस में ज्वाइन हो जाइए।
आपका भी जिंदगी बहुत ही अच्छी हो जाएगी और लाइफ स्टाइल भी बहुत ही अच्छी हो जाएगी आप अपने हर सपने को इस इंडस्ट्री में पूरा कर सकते हैं।
तो यह है फॉलो अप करने का 100% सही तरीका ।
सबसे पहले तो आपको किसी भी व्यक्ति को तीन से चार बार में फॉलो अप करके अपने बिजनेस में ज्वाइन करा लेना है।
और अगर वह व्यक्ति तीन से चार बार में भी ज्वाइन नहीं हो रहा है तो आपको उसको पूरा टाइम देना बन्द कर देना है किसी नए व्यक्ति के पीछे लग जाना है।
और वह पुराना वाला व्यक्ति जब भी आपसे मिले तो आपको उससे हंसते हुए मिलना है और उसका हाल चाल लेते रहना है।
वह व्यक्ति एक न एक दिन आपके साथ जरूर ज्वाइन हो जाएगा।
अगर आप आज की इस लेख में बताए गए तरीके से किसी व्यक्ति को फॉलो अप करेंगे तो वह व्यक्ति आपके साथ 100% जुड़ेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Follow-up like this for 100% joining in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में 100 प्रतिशत जॉइनिंग के लिए ऐसे फॉलो-अप कीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Follow-up like this for 100% joining in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में 100 प्रतिशत जॉइनिंग के लिए ऐसे फॉलो-अप कीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- After showing the plan of direct selling, do this work 100% joining will come डायरेक्ट सेल्लिंग का प्लान दिखाने के बाद यह काम कीजिये 100 प्रतिशत जोइनिंग आएगी
- Excited the guest to see the plan in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में गेस्ट को प्लान देखने के लिए ऐसे Excited करें
- 5 Basic Principles of Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग के 5 बेसिक सिद्धांत अपने सभी फ्रेशर लीडर को बता दीजिये
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |