Want to make Big Achievements in Network Marketing Do This 6 Work नेटवर्क मार्केटिंग में धूम मचाना है तो आज से ही ये 6 काम करना शुरू कर दीजिये
नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो सालों से काम कर रहे हैं। लेकिन इस बिजनेस में वह हासिल नहीं कर पाते हैं जो वह हासिल करना चाहते हैं।
1 ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लान दिखाइए आज आप हर रोज नए-नए लोगों के साथ बिजनेस अपॉर्चुनिटी शेयर कीजिए।
2 ज्यादा से ज्यादा सेल्स क्लोज कीजिए सिर्फ प्लान दिखाना ही काफी नहीं है क्योंकि सिर्फ प्लान दिखाने से कुछ नहीं होता है। लोगों को अपने बिजनेस में लेकर आने से आपका काम बनेगा।
याहां पर जो भी कमी है उसको ठीक कीजिए अपने अपलाइन से बात कीजिए। अच्छी-अच्छी ट्रेनिंग को अटेंड कीजिए, क्लोजिंग के ऊपर जो भी बुक है वह बुक पढ़िये। क्लोजिंग के बारे में वीडियो देखिए और ज्यादा से ज्यादा सेल्स क्लोज कीजिए।
3 ज्यादा लोगों को प्रोग्राम्स में लेकर आइए प्रोग्राम्स नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की लाइफ लाइन है। जितने ज्यादा लोग आपके प्रोग्राम्स में आएंगे उतने ही ज्यादा लोग सीरियसली कमेंटमेंट के साथ इस बिजनेस को बिल्ड करेंगे। तो आप सबसे ज्यादा अपना समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने प्रोग्राम्स में लाने पर लगाइए।
4 अपनी टीम में इंडिपेंडेंट लीडर बनाइए यानी कि आपके टीम में एक स्वतंत्र लीडर भी होना चाहिए जो अगर आप ना रहें तब भी वह आपके बिना भी काम को सही ढंग से कर पाए।
अपना प्लान दिखा ले ,फॉलो कर ले, अपना ड्रेस कोट सही रखें और कंपनी के सारे रूल्स को फॉलो करें। तो मैं आप सभी को यही समझाना चाह रहा हूं कि आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंडिपेंडेंट लीडर बनाइए।
उतना ही ज्यादा आप बेहतरीन कर पाएंगे और आप बहुत ही बेहतर बनते जाएंगे। और आप जितनी बेहतर बनते जाएंगे उतना ही ज्यादा आपका बिजनेस और आप का परफॉर्मेंस बढ़ता ही जाएगा।
6 ज्यादा से ज्यादा नए लोगों से इस बिजनेस के लिए बात कीजिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने लिस्ट में जोड़िए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रॉस्पेक्टिंग कीजिए।
और ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को इस बिजनेस के लिए तैयार कीजिए। तो अगर आप यह काम लगातार करते रहेंगे तो आप अपने कंपनी में top 1% income Earner बन जाएंगे।
Want to make Big Achievements in Network Marketing Do This 6 Work नेटवर्क मार्केटिंग में धूम मचाना है तो आज से ही ये 6 काम करना शुरू कर दीजिये