Before talking to the guest, know the answers to these 3 important questions गेस्ट से बात करने से पहले इन 3 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जरुर जान लें
उसके बाद आप अपना प्रोडक्ट लेकर उस व्यक्ति के पास जा रहे हैं तो आप ये सोचिए कि जब वह व्यक्ति किसी दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट यूज करता है तो वह आपका प्रोडक्ट क्यों खरीदेगा ? इसीलिए आपको सबसे पहले उस गेस्ट के तीन सवालों का जवाब तैयार कर लेना है ?
1 मैं आपके प्रोडक्ट क्यों यूज करूं ? सबसे पहले आप इस सवाल का जवाब तैयार कर लीजिए कि जब वह गेस्ट पूछेगा कि मैं आपके प्रोडक्ट क्यों यूज करूं तो इसका जवाब देना आपको आना चाहिए।
2 गेस्ट आपसे यह पूछेगा कि मैं आपसे ही क्यों खरीदूं ? आप इस सवाल का जवाब तैयार कर लीजिए की अगर वह गेस्ट आपसे यह पूछेगा कि मैं आपसे ही क्यों खरीदूं ? तो आपको क्या जवाब देना है ?
क्योंकि उस प्रोडक्ट को वह किसी और से भी खरीद सकता है तो आपसे ही क्यों खरीदें ? इसका जवाब भी आपके पास होना चाहिए।
3 मैं आपकी कंपनी का और आपके ब्रांड का प्रोडक्ट क्यों खरीदूं ? इस सवाल का जवाब तैयार कर लीजिए कि जब वह गेस्ट आपसे यह पूछेगा कि मैं आपकी कंपनी का और आपके ब्रांड का प्रोडक्ट क्यों खरीदूं ?
क्योंकि हर एक गेस्ट के मन में यह तीन सवाल जरूर रहता है वह आपसे यह बोल सकता है कि- मैं तुम्हारा प्रोडक्ट क्यों खरीदूं ? या मैं तुमसे ही क्यों खरीदूं ?
या फिर यह भी पूछ सकता है कि मैं तुम्हारे ही ब्रांड का प्रोडक्ट क्यों यूज करूं ? तो अगर आप इन सवालों का जवाब पहले से तैयार कर लेते हैं तो गेस्ट का 50% विश्वास आपके ऊपर पहले ही बार में बन जाएगा।
Before talking to the guest, know the answers to these 3 important questions गेस्ट से बात करने से पहले इन 3 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जरुर जान लें