Just explain this to those who hate Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब भी आप किसी को प्लान दिखाने जाएं तो जो वह सामने वाला व्यक्ति आपको यह बोले कि मुझे इंटरेस्ट नहीं है तो आपको उस व्यक्ति से क्या बोलना चाहिए ?
जब भी आप किसी को प्लान देने जाएं तो अगर वह सामने वाला व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि मुझे आपके बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं है तो आप उस व्यक्ति से यह पूछिए कि मैं आपसे यही पूछना चाह रहा हूं कि आप बचपन से लेकर अभी तक आप कितने ऐसे काम किए हैं जिसमें आपका इंटरेस्ट है ?
आप उस व्यक्ति को यह समझाइए की आपको यह बात पता है की कोई छोटा बच्चा स्कूल जाता है तो उसको स्कूल जाने में कोई भी इंटरेस्ट नहीं होता है लेकिन फिर भी उसको स्कूल जाना पड़ता है।
उसको ज्यादा इंटरेस्ट रहता है खेलने में तो खेलने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है और पढ़ाई में उसका इंटरेस्ट नही रहता है।
लेकिन फिर भी उसको अधिक से अधिक समय पढ़ना पड़ता है जिसमें उसका कोई इंटरेस्ट नहीं है।
Just explain this to those who hate Direct Selling
महत्वपूर्ण बिन्दू
आप उस व्यक्ति को यह समझाइए कि कोई भी व्यक्ति उस काम को क्यों करता है जिस काम में उसका इंटरेस्ट नहीं होता ?
क्योंकि उस काम के आउटकम में उस व्यक्ति का इंटरेस्ट होता है।
कोई भी छोटा बच्चा पढ़ना नहीं चाहता है ज्यादातर खेलना चाहता है लेकिन फिर भी उसको पढ़ना पड़ता है।
तो पढ़ाई में उसको इंटरेस्ट नहीं है लेकिन पढ़ाई के आउटकम में है।
आउटकम क्या है कि वह स्टूडेंट यह सोचता है कि हमारी नौकरी लग सकती है।
उस स्टूडेंट का आउटकम यह होता है कि हमारे अच्छी प्लेसमेंट हो सकती है।
उसका आउटकम यह रहता है कि हमारी जिंदगी बहुत ही अच्छी हो जाएगी।
इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन लोगों को ऐसे काम में इंटरेस्ट नहीं होता है,
लेकिन उस काम के आउटकम में इंटरेस्ट होता है इसलिए उस काम को करना पड़ता है।
आप अपने सामने वाले व्यक्ति से यह पूछ सकते हैं कि अभी जो काम आप कर रहे हैं क्या आपका उस में इंटरेस्ट है, क्या सच में आप उस काम को करने के लिए इतने उतावले रहते हैं कि जब रात में सोते हैं तो आपको सुबह का इंतजार रहता है कि कब सुबह होगा और मैं जॉब पर जाऊंगा ?
ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता होगा क्योंकि बहुत ही कम ही लोग होते हैं जो अपने काम को लेकर इंटरेस्टेड होते हैं।
तो जब भी आप किसी को प्लान देने जाते हैं और वह व्यक्ति आप से यह बोलता है कि मुझे आपके बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं है।
तो इसका मतलब यही है कि उसको इस बिजनेस का आउटकम समझ में नहीं आया है।
आप उस व्यक्ति को यह नहीं समझा पाए हैं कि इस बिजनेस का आउटकम कितना बड़ा है।
शायद आप इस बात को सामने वाले व्यक्ति को समझाने में असफल हो गए हैं कि यह छोटा सा बिजनेस आने वाले 1 साल के अंदर हैं कितना बड़ा आउटकम दे सकता है।
इसलिए वह व्यक्ति आपसे यह बोल रहा है कि मुझे आपके बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं है।
इस दुनिया का हर एक व्यक्ति अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देना चाहता है अपनी लाइफ स्टाइल को अच्छा बनाना चाहता है,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अपने लाइफस्टाइल को अच्छा करने के लिए सबका मन होता है।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग की अच्छी समझ सबको नहीं हो पाती है।
आप उस व्यक्ति को यह समझाइए की अगर कोई काम किसी व्यक्ति को समझ में नहीं आता है तो वो काम उस व्यक्ति के लिए सिर्फ बकवास नजर आता है उसमें उसको फायदे की चीज कुछ नजर नहीं आता है।
क्योंकि उसको उस काम में इंटरेस्ट ही नहीं है।
आप उस सामने वाले व्यक्ति को समझाइए कि आपको इस बात को समझना पड़ेगा कि किसी भी व्यक्ति के अंदर इंटरेस्ट की कोई चीज नहीं होती है सिर्फ समझ नाम की चीज होती है।
आप उस व्यक्ति को यह समझाइए कि मुझे पता है कि अगर यह बिजनेस आपको समझ में नहीं आएगा तो आप कहेंगे कि इस बिजनेस में मेरा इंटरेस्ट नहीं है।
तो मैं आपसे एक बार निवेदन कर रहा हूं कि आप एक बार और इस बिजनेस के बारे में समझने की कोशिश कीजिए।
इस बिजनेस में बहुत ज्यादा पैसा नहीं लगता है इसमें ₹1000 से ₹2000 में है यह बिजनेस शुरू हो जाता है।
आप एक बार और समझने की कोशिश कीजिए इस बिजनेस को अगर आप नहीं करेंगे,
यानी कि आप नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करेंगे तो भी आपको कहीं ना कहीं पैसा तो खर्च करना ही पड़ेगा।
और आप अपने गेस्ट को यह समझाइए कि जितना पैसा लगाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करते हैं,
उस पैसे में आपको जो भी प्रोडक्ट मिलता है वह प्रोडक्ट खाने वाला ही मिलता है अधिकतर ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं जो आप खाते हैं।
तो आप हेल्थ को अच्छा रखने में तो इंटरेस्टेड जरूर होंगे हॉस्पिटल में जाने के लिए इंटरेस्टेड नहीं होंगे।
आप अपने गेस्ट को यह समझाइए कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जो प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है वह प्रोडक्ट हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
यह समझाने की कोशिश कीजिए कि आप अपनी हेल्थ को अच्छा रखने में तो इंट्रेस्टेड होंगे ही,
शायद आपको इस बिजनेस का आउटकम अच्छे से समझ में नहीं आया होगा।
इसलिए आप यह बोल रहे हैं कि इस बिजनेस में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है।
आप इस तरह से गेस्ट को समझायेंगे तो आपका गेस्ट आपके साथ जरुर बिज़नस ज्वाइन करेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Just explain this to those who hate Direct Selling जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से नफरत करते हैं उनको बस ये समझा दीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Just explain this to those who hate Direct Selling जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से नफरत करते हैं उनको बस ये समझा दीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Get Unlimited joining by Facebook in Direct Selling like this डायरेक्ट सेल्लिंग में फेसबुक से भर-भर कर जॉइनिंग ऐसे लायें
- No one Joins me in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में मेरे साथ कोई व्यक्ति ज्वाइन नहीं होता है
- Why Direct Selling in Hindi 2022 Job Vs Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग ही क्यूँ?
- Weight Loss Tips in Hindi : रोजाना खाएं ये 5 हल्दी फूड्स, मक्खन की तरह पिघलेगी पेट और कमर की चर्बी
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Just explain this to those who hate Direct Selling जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से नफरत करते हैं उनको बस ये समझा दीजिये”