No one Joins me in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में मेरे साथ कोई व्यक्ति ज्वाइन नहीं होता है

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आपके प्लान दिखाने से कोई व्यक्ति जॉइन नहीं होता है तो आपको क्या करना चाहिए ?

Red Section Separator

कैसे लोगों को प्लान दिखाना चाहिए ? कैसे लोगों से बात करना चाहिए  ? ताकि वह लोग आपके बिजनेस में आपके साथ जुड़ जाएं और काम करना शुरू कर दें।

Red Section Separator

तो यह दुनिया का दस्तूर है कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में 50 लोगों को प्लान दिखा रहे हैं तो वह 50 लोग ज्वाइन हो जाए ऐसा कभी भी नहीं होता है। मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आप लोग यह देखिए दुनिया के हर व्यक्ति इंजीनियर है ?

Red Section Separator

क्या दुनिया के हर व्यक्ति वकील है ? या फिर क्या दुनिया के हर व्यक्ति डॉक्टर है ? तो जब दुनिया का हर व्यक्ति वकील नहीं बन सकता, दुनिया का हर व्यक्ति इंजीनियर नहीं बन सकता,

Red Section Separator

तो दुनिया का हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे आ सकता है ? इस बात को आप समझिए। और यह सच है कि अगर दुनिया का हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग करने लग जाए तो यह दुनिया का बैलेंस ही बिगड़ जाएगा।

Red Section Separator

क्योंकि जब हर व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आ जाएगा तो डॉक्टर कौन बनेगा ? लोगों को इलाज कौन करेगा ? इंजीनियर कौन बनेगा ?

Red Section Separator

सड़क कौन बनाएगा ? घर कौन बनाएगा ? लोगों को सुरक्षा कौन करेगा? केस कौन लड़ेगा ?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि हर कोई नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं आ सकता है। आपको ऐसे लीडर को ढूंढना है जो अपने लाइफ और दूसरों के लाइफ को ट्रांसफार्म करने मैं इंटरेस्ट रखते हैं।

Red Section Separator

जिनके बड़े-बड़े सपने हैं ऐसे लोगों को आप को ढूंढना है। अब सवाल ये आता है कि ऐसे लोगों को कैसे ढूंढना चाहिए यह पता कैसे करें कि यह व्यक्ति इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए तैयार है ?

Red Section Separator

तो  इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा। जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि उस व्यक्ति को कैसे पहचानना है ?

Red Section Separator

जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करना चाहता है नेटवर्क मार्केटिंग के लिए तैयार हैं। तो आप यह मान के चलिए कि आपके सामने 50 गिलास है और 40 गिलास में पानी भरा हुआ है, और  10 गिलास में वाइट पेट्रोल भरा हुआ है।

Red Section Separator

तो देखने में तो 50 गिलास में पानी ही दिखेगा क्योंकि वाइट पेट्रोल भी पानी के जैसे ही दिखता है। सिर्फ उसका सुगंध अलग होता है लेकिन वह पानी के जैसा ही दिखता है।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि उसको जांच करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है, आपको सारे गिलासों के आगे माचिस का तीली जला कर देखना है यानी कि आपको आग का चिंगारी लेकर जाना है,

Red Section Separator

तो जब आप लेकर जाएंगे तो क्या होगा कि जो पानी होगा उसमें कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जो वाइट पेट्रोल होगा उसमें आग लग जाएगा। सेम यही होता है नेटवर्क मार्केटिंग में भी आपको उन लोगों को ढूंढना पड़ेगा।

No one Joins me in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में मेरे साथ कोई व्यक्ति ज्वाइन नहीं होता है