आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के 4 बेसिक ट्रेनिंग के बारे में। 1. List making 2. Invitation 3. Show the plan 4. Follow up
1 List Making सूची बनाना तो आप अपने लिस्ट में किन-किन लोगों को शामिल कर सकते हैं, जैसे कि आप अपने रिश्तेदारों को शामिल कर सकते हैं, अपने दोस्तों को शामिल कर सकते हैं,
और अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो वहां पर जितनी भी आपसे अजनबी लोग मिलते हैं उन लोगों से भी आप बात करके उनका-उनका नाम पूछ कर उनका नंबर लेकर उनका नाम अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर यह देखा जाता है कि जो रिश्तेदार या पड़ोसी होते हैं वह जितने अच्छे से काम नहीं करते हैं इतने अच्छे से, और अजनबी जो भी लोग होते हैं वह काम कर देते हैं उन लोगों की वजह से बिजनेस बहुत ही जल्द ग्रो करता है।
उन व्यक्ति को आपको प्रि-जज नहीं करना है बहुत लोग प्रि-जज करने लगते हैं कि यह व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग नहीं कर पाएगा। तो आपको यह गलती नहीं करना है चाहे व्यक्ति जैसा भी हो उस व्यक्ति का नाम आपको अपने लिस्ट में लिख लेना है।
2 Invitation आमंत्रण अब यहां पर बात आती है कि लोगों को किस तरह से इनवाइट किया जा सकता है, तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सबसे पहले तो आप लोगों से अपना रिलेशनशिप अच्छा बनाइए।
क्योंकि कितने लोगों का तो सालों बीत गए होते हैं बात किए हुए तो आपको सबसे पहले उन लोगों से बात करना चाहिए अच्छा रिलेशनशिप बिल्ड करना चाहिए। और उसके बाद उन लोगों से समय मांगना चाहिए और जब अपना समय बता देते हैं,
इतने समय से इतने समय तक मैं खाली रहता हूं इस टाइम पर बात हो जाएगा उस टाइम पर आपको उनसे बात करना है। और इस बात को ध्यान में रखना है कि जब आपको उनसे बात करना हो उस टाइम आपको सबसे पहले उनकी बातों को सुनना है।
उसके बाद आपको अपना बात बोलना है और अपने बिजनेस के बारे में बताना है। बात करके आपको उनके नीड को जानना है और नीड जानने के बाद आपको अपने बिजनेस को प्रजेंट करना है उनके सामने।