Make your guest feel this in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने गेस्ट को यह जरुर महसूस करवाएं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूं जो आपको और आपकी टीम को बहुत ही ज्यादा ग्रोथ होगी। यह बातें आपके लिए और आपके टीम के लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है।

Red Section Separator

इस दुनिया में हर एक व्यक्ति ऐसा है जो सिर्फ अपना फायदा स्वीकार करता है। आप खुद यह सोचिए कि जिसमें आपका फायदा नजर आता है उस चीज को आप अपना लेते हैं।

Red Section Separator

और जिस चीज में आपका नुकसान नजर आता है उस चीज को आप नजरअंदाज कर देते हैं। उसी तरह से जब आप इनविटेशन करते हैं तो उस इनविटेशन का सबसे बड़ा  परपज यही होना चाहिए कि उस सामने वाले व्यक्ति को यह महसूस कराइए कि इसमें आपका फायदा है।

Red Section Separator

आप अपने गेस्ट को यह समझाइए कि अगर आप इस बिजनेस में कम से कम अपने पूरे दिन का 1 से 2 घंटा भी समय निकाल कर इस बिजनेस को करते है तो इसमें आपका फायदा होगा।

Red Section Separator

तो अगर आप इस विश्वास को उस व्यक्ति के अंदर ट्रांसफर कर पाते हैं और उसको भी अच्छे से महसूस  करा पाते हैं कि इस बिजनेस को ज्वाइन करने में उसका फायदा है तो वो व्यक्ति जरूर आपके प्लान को जानने के लिए आएगा ।

Red Section Separator

आज के समय में तो हर एक व्यक्ति सिर्फ अपने फायदे के पीछे भाग रहा है। अब यह देखिए कि लोगों से गलती कहां पर होती है आप यह मान के चलिए की  कोई एक ऐसा व्यक्ति है,

Red Section Separator

जिसका स्वास्थ अच्छा नहीं है उसका हेल्थ अच्छा नहीं है और आप उस व्यक्ति को वेल्थ का फायदा दिखा रहे हैं तो वह व्यक्ति आपके बिजनेस में नहीं आएगा। तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि सबसे पहले तो आप यह देखिए कि सामने वाला व्यक्ति किस स्थिति में है।

Red Section Separator

उसको किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, जब तक लोगों के सिचुएशन को नहीं समझेंगे तब तक आप यह नहीं समझेंगे कि इसको किस चीज में फायदा चाहिए इसकी जरूरत आखिर क्या है ?

Red Section Separator

तो सबसे पहले आपको इसी बात को समझना होगा कि उस सामने वाले व्यक्ति को और भी वर्तमान में किस चीजों की जरूरत है और किस चीजों में उसका फायदा चाहिए ?

Red Section Separator

मान लीजिए कि कोई एक ऐसा व्यक्ति है जो जॉब करता है और उसको जो भी सैलरी मिलती है उस सैलरी से वह खुश है। लेकिन वह आपसी रिलेशन से परेशान है और भी कई चीजों की वजह से वह स्ट्रेस है।

Red Section Separator

अब आप यह देखिए कि उस व्यक्ति को यह फायदा चाहिए कि अगर वह आपके साथ जुड़ जाए तो वह अपने स्ट्रेस को कम कर सकता है और वह आपसी संबंधों को ठीक कर पाएगा और अपनी जिंदगी में खुश रह पाएगा।

Red Section Separator

यानी कि आपको उसको यह समझाना पड़ेगा कि आप उसको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाने वाले हैं जिसके साथ मिलकर वह अपने आपसी संबंधों को ठीक कर सकता है और वर्तमान में खुश रह सकता है।

Red Section Separator

तो इसलिए मैं आप सभी को यही समझाना चाह रहा हूं कि सबसे पहले आप यह देखिए कि किसी भी व्यक्ति को वर्तमान में किस चीज की जरूरत है। अगर आप उसकी जरूरतों को जान जाएंगे तो आप यह समझ जाएंगे कि व्यक्ति को अपने बिजनेस में कहां-कहां फायदा दिखाना है।

Make your guest feel this in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने गेस्ट को यह जरुर महसूस करवाएं