What is the difference between Network Marketing and Digital Marketing नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में क्या अंतर है

What is the difference between Network Marketing and Digital Marketing? आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बीच क्या फर्क है?

नेटवर्क मार्केटिंग और ट्रेडीशनल मार्केटिंग में फर्क यह है कि ट्रेडीशनल मार्केटिंग में कस्टमर हमेशा कस्टमर ही रहता है।

वह कभी भी सप्लाई चैन का हिस्सा नहीं बन पाता है यानी कि वह कस्टमर कभी भी मार्केटिंग का हिस्सा नहीं बन पाता है ब्रांड बिल्डिंग का का हिस्सा नहीं बनता है।

जबकि यही अगर देखा जाए नेटवर्क मार्केटिंग में तो नेटवर्क मार्केटिंग में कस्टमर को ही सप्लाई चैन बनाने होती है।

और साथ में मार्केटिंग भी उसको खुद ही करनी पड़ती है और इसी के साथ कस्टमर ही ब्रांड बिल्डिंग भी करता है।

इसी डिफरेंस को आपको समझना है।

What is the difference between Network Marketing and Digital Marketing-min

यहां पर मैं आप सभी को डिजिटल के बारे में समझाना चाहूंगा

महत्वपूर्ण बिन्दू

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

उससे पहले आप यह समझिए कि ट्रेडिशनल में मार्केटिंग के मेथड क्या क्या है ?

यह बात आप सभी को तो पता ही होगा कि जब टीवी देखा जाता है तो उसमें बीच-बीच में ऐड भी आता है और अखबार में भी ऐड देखने को मिलता है।

और जब आप घर से बाहर निकलते होंगे तो आपको रोड पर भी बड़े-बड़े होडिंग्स भी देखने को मिलते हैं जो अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में बताता है।

तो यह भी एक प्रकार का मार्केटिंग ही है और इसके साथ एक और मेथड है जो रेडियो से भी मार्केटिंग की जा सकती है तो यह सारी ट्रेडीशनल मार्केटिंग मेथड है।

पहले जितने लोग अखबार पढ़ते थे उतने लोग आज के समय में अखबार नहीं पढ़ते हैं और पहले जितने लोग टीवी देखते थे उतने लोग आज के समय में टीवी नहीं देखते हैं यह सारे लोग इंटरनेट पर हैं।

और इसीलिए मैन्युफैक्चर को यह चीज पता चली कि मेरा कस्टमर कहां है, यानी कि मुझे लोग कहां मिलेंगे ?

उनको यह समझ में आया कि आज के समय में तो लोग इंटरनेट पर ही मिलेंगे,

तो इस तरह से यहां पर डिजिटल मार्केटिंग का जन्म हुआ और उसने बहुत सी चीजें बदल दी।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग टीम बनाने का बिजनेस है नेटवर्क मार्केटिंग में डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत ही लिमिटेड रोल है।

आप नए नए लोगों को अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लाने के लिए डिजिटल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर मैं आप सभी को आसान भाषा में समझाना चाहूं तो नेटवर्क मार्केटिंग में डिजिटल मार्केटिंग लीड जरनेट करने के लिए है उससे ज्यादा और कुछ भी नहीं है।

यह जो डिजिटल शब्द है यह शब्द बहुत ही पावरफुल है लोगों को यह लगता है कि हम डिजिटल कर लेंगे तो बहुत ही बड़ा नेटवर्क बना लेंगे सिर्फ डिजिटल करके ही बहुत बड़ा नेटवर्क बन जाएंगे।

लेकिन मैं यह बता दूं कि यह पॉसिबल ही नहीं है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप अपनी टीम को दो चीज सिखाइए सबसे पहले यह सिखाइए की मान के चलिए कि अगर आपकी टीम में 100 लीडर है और आप बोलिए कि आप हर रोज एक होम मीटिंग कीजिए।

और दूसरी बात यह समझाइए कि आप सोशल मीडिया पर हर रोज एक पोस्ट कीजिए ऑनलाइन प्लान दिखाइए।

इतना बोलने के बाद आप यह पूछिए कि इन दोनों ऑप्शन में आप कौन सा ऑप्शन पसंद करेंगे ?

क्या आप अपनी टीम के साथ रोज का एक होम मीटिंग करना पसंद करेंगे ?

या फिर आप हर एक पोस्ट करना पसंद करेंगे सोशल मीडिया से प्लान करना पसंद करेंगे ?

जब आप ऐसे पूछेंगे तो ज्यादातर लोग होम मीटिंग का ही ऑप्शन चुनेंगे।

मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि डिजिटल मार्केटिंग लीड जरनेट करने के लिए है।

मान लीजिए कि आप किसी व्यक्ति को कांटेक्ट किए फेसबुक से और वह व्यक्ति आपके बारे में जान लिया।

आपके बिजनेस के बारे में जान लिया और वह आपकी कंपनी ज्वाइन कर लिया।

अब क्या हुआ कि आपको एक व्यक्ति मिल गया फिर आपको उस व्यक्ति के साथ उसी ट्रेडिशनल प्रोसेस से गुजारना पड़ेगा।

आपको उस व्यक्ति का लिस्ट बनाना पड़ेगा उस व्यक्ति के घर पर होम मिटिंग करनी पड़ेगी।

उस व्यक्ति को आपको प्रोडक्ट के डेमो सिखाने पड़ेंगे और आपको उस व्यक्ति के आसपास के लोगों को अपने बिजनेस में इंवॉल्व करकेएक टीम खड़ी करनी पड़ेगी।

आप उस व्यक्ति को डायरेक्ट नहीं सिखा सकते हैं कि आप भी जाइए सोशल मीडिया पर नए नए लोगों को ढूंढिए।

Social media is a part of a business.

Digital marketing part of a genetic leads.

लेकिन जो बेसिक प्रोसेस है उससे भटकने की कोशिश मत कीजिएगा डिजिटल शब्द बहुत ही पावरफुल शब्द है।

यह शब्द किसी भी व्यक्ति को बहुत ही जल्द आकर्षित कर लेता है यह डिजिटल शब्द आपको भी बहुत ही जल्द आकर्षित कर लेगा।

और आपको यह लगेगा कि डिजिटल से सब कुछ हो जाएगा।

लेकिन डिजिटल का बहुत ही लिमिटेड यूजर है।

आप इस प्रोसेस को समझिए कि जब आप टीम बनाना चाहते हैं तो यह डुप्लीकेशन का बिजनेस है जब आप होम मीटिंग करेंगे तो आपकी टीम होम मीटिंग करेगी।

जब आप प्रोडक्ट डेमो करेंगे तो आपके टीम प्रोडक्ट का डेमो करेगी।

जब आप सिर्फ सोशल मीडिया पर बैठे रहेंगे तो आपकी टीम भी सोशल मीडिया पर बैठी रहेगी।

और इस तरह से आप अपने हाथों से अपना बिजनेस बर्बाद कर देंगे।

इसीलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आप कीजिए सोशल मीडिया आपका इस्तेमाल ना करें।

Use social media but don’t let social media use you.

आप जिस भी लीडर को फॉलो करते हैं जिसको भी आप अपना मेंटर मानते हैं।

उनसे आप ये जाने की कोशिश कीजिए कि क्या वह भी सोशल मीडिया का यूज करके अपना टीम बनाए हैं ?

क्या वह टीम सोशल मीडिया के बिना नहीं बन पाया है ?

जब वो डिजिटल मार्केटिंग नहीं करेंगे तो उनकी टीम खत्म हो जाएगी ?

यह सारे सवाल आपको किसी और से नहीं बल्कि अपने आप से पूछने की जरूरत है।

आप डिजिटल के पीछे मत भागिए डिजिटल के पीछे पागल मत होइए।

क्योंकि डिजिटल का लिमिटेड यूज है आप जो भी काम कीजिए उस काम के बारे में एक बार अपने आप से जरूर पूछिए कि जो काम मैं कर रहा हूं वही काम मेरी टीम के लोग भी करेंगे।

क्या इससे मेरा फायदा होगा या नुकसान ?

इस बात को आप एक बार अपने आप से जरूर पूछिए अगर आपको यह लग रहा है कि इस काम को करने से फायदा है तो आप उस काम को कीजिए।

और अगर आपको यह लग रहा है कि इस काम को करने से मेरा नुकसान है तो आप उस काम को मत कीजिए।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (What is the difference between Network Marketing and Digital Marketing नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में क्या अंतर है) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (What is the difference between Network Marketing and Digital Marketing नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में क्या अंतर है) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment