आज के इस लेख में मैं आप सभी को 5 ऐसी चीजें बताने वाला हूं जिसको अगर आप कर लेते हैं और अपने गेस्ट को भी यह रियलाइज करा देते हैं तो आपका जो बिजनेस है और आपकी जो जॉइनिंग की रफ्तार है वह 10 गुनी बढ़ जाएगी।
1 Make your prospect realise that now second source of income is a most आप अपने गेस्ट को यह समझाइए कि अगर कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक ही इनकम पर डिपेंड है तो वह व्यक्ति खतरे में है।
आप उनको यह समझाइए कि मैं आपसे यह नहीं बोल रहा हूं कि आप मेरे साथ ही जुड़िए यह जरूरी नहीं है कि आप मेरा ही बिजनेस कीजिए। जरूरी यह है कि आप एक ही इनकम पर डिपेंड रहना छोड़ दीजिए।
आप उनको यह समझाइए कि आपको एक से अधिक सोर्स ऑफ इनकम तैयार करना पड़ेगा। अपने लिए और अपने परिवार के लिए आप इस बात को उस गेस्ट को सबसे पहले समझाइए।
2 Network marketing is the best option आप अपने गेस्ट को यह समझाइए कि आपको सेकंड सोर्स ऑफ इनकम चाहिए या नहीं इसका जवाब आप यस या नो में दीजिए।
अगर वह गेस्ट आपसे यह बोलता है कि मुझे सेकंड सोर्स ऑफ इनकम चाहिए, तो आप यह बोलिए कि तब आपको कुछ ना कुछ तो करना पड़ेगा और मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सबसे बेस्ट बिजनेस है।
क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री एक ऐसा इंडस्ट्री है जो रिस्क फ्री है, रिसेशन फ्री है। रिस्क फ्री यह बिजनेस इसलिए है क्योंकि अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करेंगे तो उसमें अगर आप ₹50000 से लेकर ₹70000 तक लगाएंगे,
और उस बिजनेस में आपका फायदा होगा या नुकसान होगा वह बिजनेस चलेगा कि नहीं चलेगा यह भी आपको पता नहीं है। लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लेते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सिर्फ हजार रुपे से ही शुरू हो जाती है और यहां पर कोई भी रिस्क नहीं है।
क्योंकि आप जितना पैसा इस बिजनेस में लगाते हैं उतने पैसा का प्रोडक्ट आपको रिटर्न में मिल जाता है। और दूसरा यह कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस रिसेशन फ्री है मंदी हो या ना हो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
यह बिजनेस चलता ही रहता है मंदी में भी यह बिजनेस चलता है। और आप अपने गेस्ट को यह भी समझाइए कि यह लॉक डाउन भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाया। यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस लॉक डाउन में भी बहुत ही अच्छा चलता रहा।
3 Job market has already crashed आप अपने गेस्ट को यह समझाइए कि जॉब मार्केट चला गया, क्योंकि 2020 के अप्रैल मंथ में 14 करोड से अधिक लोग जॉब को गंवा दिए थे।
आपको यह समझाना होगा कि अगर आप सिर्फ जॉब पर डिपेंडेंट है तो आप सबसे बड़ी खतरे में है। आपको अपने जिंदगी में सिर्फ एक ही इनकम पर डिपेंड नहीं होना चाहिए दूसरा भी इनकम होना चाहिए।