If you are in direct selling then know this law-off average today डायरेक्ट सेलिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये लॉ-ऑफ एवरेज नहीं तो मेहनत करते रह जायेंगे रिजल्ट नही मिलेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को लॉ ऑफ़ एवरेज के बारे में बताऊंगा। लॉ ऑफ़ एवरेज का मतलब यह है कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस टोटली नंबर गेम का है।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो बहुत ही जल्द परेशान हो जाते हैं। यह बोलने लगते हैं कि मेरे साथ कोई भी नहीं जुड़ रहा है मैं इतने सारे लोगों को प्लान दिखाया हूं लेकिन मेरे साथ कोई जुड़ने के लिए तैयार ही नहीं है जितने लोगों को प्लान दिखाया उस में से कोई भी नहीं जुड़ा  है।

Red Section Separator

वह लोग यही कहते हैं कि मुझसे तो कोई भी नहीं जुड़ रहा है शायद मैं किसी को अच्छे से समझा ही नहीं पाता हूं, क्योंकि हमारा बात कोई सुनता ही नहीं है।

Red Section Separator

वो लोग यह बोलते हैं कि मैं बहुत लोगों के पास प्लान लेकर गया लेकिन कोई जुड़ने के लिए तैयार ही नहीं है। लगभग 6 से 7 लोगों को प्लान दिखा चुका हूं लेकिन अभी तक कोई नहीं जुड़ा है।

Red Section Separator

तो उन लोगों को मैं यही समझाना चाहूंगा कि यह बिजनेस लॉ ऑफ़ एवरेज का बिजनेस है। यानी कि अगर आप 6 से 7 लोगों को प्लान दिखा चुके हैं कोई नहीं जुड़ा है तो आप और लोगों को दिखाइए।

Red Section Separator

यानी कि नंबर बढ़ा दीजिए आप 15 से 20 लोगों को प्लान बता कर देखिए उसमें से 4 से 5 लोगों का रिस्पांस आ जाएंगे। अगर आप 40 से 50 लोगों को प्लान बताएंगे तो कम से कम 10 से 12 लोग तो जुड़ ही जाएंगे।

Red Section Separator

और अगर आप 100 लोगों को अपना प्लान बताएंगे तो 25 से 30 लोगों का टीम बन जाएगा आपका। तो मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि अगर आपसे भी कोई नहीं जोड़ रहा है, आपका कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है तो आप लॉ ऑफ़ एवरेज का गेम समझाइए।

Red Section Separator

यानी कि आप अपने नंबर को बढ़ा दीजिए जितने लोगों को आप प्लान बता चुके हैं उससे ज्यादा लोगों को प्लान बताइए। लेकिन अगर लोगों की संख्या बढ़ाने के बाद भी रिजल्ट नहीं आ रही है तो इसका मतलब यह है कि स्किल में कोई ना कोई प्रॉब्लम है।

Red Section Separator

लेकिन ज्यादातर केस में यही देखने को मिलता है कि कंपलीटली नंबर गेम ही होता है। इनिशियल लेवल पर तो मैं यह नहीं मानता हूं कि किसी के पास स्किल होता है, इनिशियल लेवल पर तो आपको सिर्फ करना होता है करते करते ही आप वह सारी चीजें सीख लेंगे।

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि शायद मैं इस बिज़नेस में कामयाब नहीं हो पाऊंगा ? शायद यह बिजनेस मेरे बस की नहीं है ?

Red Section Separator

शायद मुझसे इस बिजनेस में कोई जुड़ेगा ही नहीं ? लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है आप जितने भी सफल लोगों को इस इंडस्ट्री में देखते हैं,

Red Section Separator

उन लोगों के साथ भी शुरुआती दौर में ऐसा ही होता है उन लोगों को भी शुरुआती दौर में बहुत ही धक्के खाने पड़ते हैं। उन लोगों को भी ऐसे ही लगता था कि यह बिजनेस  इतना आसान बिजनेस है।

Red Section Separator

यह प्रोडक्ट इतने अच्छे प्रोडक्ट हैं। लेकिन लोग समझ क्यों नहीं रहे है ? और आप लोगों को भी ऐसे ही धक्के खाने पड़ते हैं और आपको भी यह लगता है कि यह कंपनी इतनी अच्छी है।

If you are in direct selling then know this law-off average today डायरेक्ट सेलिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये लॉ-ऑफ एवरेज नहीं तो मेहनत करते रह जायेंगे रिजल्ट नही मिलेगा