Never Do These 6 Mistakes in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में जॉइनिंग की बर्शात करनी है तो ये 6 गलतियाँ भूलकर भी न करना

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जाने अनजाने में ऐसी कौन सी गलती आप करते हैं जिसकी वजह से आपका गेस्ट आपके साथ जुड़ना नहीं चाहता है ?

Red Section Separator

अगर आप इन गलतियों को सुधार लेते हैं और इस पर काम करना शुरू कर देते हैं तो 100% लोग आपके  साथ जुड़ेंगे  जिसको आप अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। तो चलिए इन सारी गलतियों के बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं।

Red Section Separator

1 No follow-up तो सबसे पहली गलती यह है कि प्लान दिखाने के बाद गेस्ट का फॉलो अप ना करना। प्लान दिखाने के 24 घंटे के अंदर ही पहला फॉलो अप मीटिंग कर लेनी चाहिए।

Red Section Separator

क्योंकि अगर आप 24 घंटे के अंदर ही पहला फॉलो अप मीटिंग नहीं लेंगे तो जिस गेस्ट को आप प्लान दिखाए हैं वह गेस्ट आपको भूल जाएगा। आपके प्लान को भूल जाएगा, आपके द्वारा बताए गए बातों को भूल जाएगा कि आप उसको क्या बताए थे ?

Red Section Separator

बहुत सारे लोग यह गलती क्या करते हैं कि वह खुद अपने गेस्ट का कॉल का इंतजार करने लगते हैं। वह यह सोचते हैं कि मेरा प्लान इतना अच्छा है,

Red Section Separator

मेरी कंपनी इतनी अच्छी है, मेरा प्रोडक्ट इतना अच्छा है, मेरा सर्विस इतना अच्छा है कि इससे वह गेस्ट बहुत ही पॉजिटिव होगा और खुश होकर खुद मेरे पास कॉल करेगा कि यह कंपनी बहुत ही अच्छी है ,यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है मुझे यही बिजनेस करना है।

Red Section Separator

मैं इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए पैसा भेज रहा हूं मेरी आईडी लगा दो। लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा कभी भी नहीं होगा, क्योंकि आपको अपने गेस्ट को फॉलो अप करना ही पड़ेगा।

Red Section Separator

हो सकता है कि उस गेस्ट को आपके साथ जॉइन होने में 2 से 3 महीना लग जाए या फिर पहले ही फॉलो अप मीटिंग के दौरान वह गेस्ट आपके साथ जॉइन हो जाए।

Red Section Separator

अगर पहले मीटिंग में वह गेस्ट  जॉइन नहीं होता है तो आपको कंटिन्यू उस गेस्ट को फॉलो अप मीटिंग करते रहना है। वीडियो कॉल के जरिए या फिर ऑडियो कॉल के जरिए आप अपने उस नए गेस्ट का फॉलो अप करते रहिए।

Red Section Separator

2 Use hard close technique to close your sale अपनी Sales Close करने के लिए हार्ड क्लोज़ तकनीक का उपयोग करें सेल को क्लोज करने के लिए बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो हार्ड क्लोज टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं।

Red Section Separator

मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि सेल को क्लोज दो तरीके से किया जा सकता है। 1. Soft close technique 2. Hard close technique

Red Section Separator

1 Soft close technique सॉफ्ट क्लोज टेक्निक का मतलब यह होता है कि अपने गेस्ट के साथ रेपो बिल्ड करते हुए गेस्ट के प्रॉब्लम को समझते हुए अपने प्रोडक्ट के और अपने बिजनेस के बेनिफिट को बताते हुए डील को क्लोज करना। यानी कि इनडायरेक्टली उनको अपने बिजनेस के लिए इनवाइट करना।

Red Section Separator

2 Hard close technique हार्ड क्लोज में ये होता है कि डायरेक्टली उनको अपने बिजनेस में जॉइनिंग के लिए फोर्स करना पड़ता है।...

Never Do These 6 Mistakes in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में जॉइनिंग की बर्शात करनी है तो ये 6 गलतियाँ भूलकर भी न करना