क्या आपके डाउन लाइन भी आपके मीटिंग में नहीं आते हैं कोई सेमिनार अटेंड नहीं करते हैं वह हमेशा कुछ ना कुछ आपको एक्सक्यूज देते रहते हैं ? या फिर क्या आपके डाउन लाइन आपसे यह भी बोलते हैं कि आज मैं मीटिंग में नहीं आ पाऊंगा क्योंकि आज ऑफिस में बहुत काम है ?
तो क्या आपको भी ऐसे डाउन लाइन मिलते हैं ? सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि आप यह देखिए कि क्या आपके डाउन लाइन इससे पहले कोई भी मीटिंग या सेमिनार अटेंड किए थे या नहीं ?
अगर आपके डाउन लाइन इससे पहले कभी भी कोई भी मीटिंग या कोई भी सेमिनार अटेंड नहीं किया है और आप पहली बार इनवाइट कर रहे हैं तो वह नहीं आ रहा है तो यह जेनुइन बातें हैं इसमें आपकी कोई भी गलती नहीं है,
और अगर आप उसको इससे पहले भी किसी मीटिंग में बुला चुके हैं और वह आ चुका है किसी सेमिनार में भी आ चुका है ,किसी प्रोडक्ट ट्रेनिंग में आ चुका है और दोबारा जब आप बुला रहे हैं तो वह आपके साथ किसी भी मीटिंग में नहीं आ रहा है,
तो इसका मतलब यह है कि इसमें आप की गलती है आप कुछ ना कुछ गलती किए हैं। यानी कि आप उसको किसी ऐसे मीटिंग में किसी ऐसे सेमिनार में बैठा दिए थे जो उनके समझ से बाहर था।
हो सकता है कि जब वो गेस्ट नया-नया जॉइन किया था तभी आप उसको लीडरशिप ट्रेनिंग बैठा दिए थे जो उनको समझ में ही नहीं आया। तो अगर आप ऐसे कर देते हैं तो दोबारा आपके कहने पर वह डाउन लाइन आपके बिजनेस में नहीं आएगा।
क्योंकि आप उस डाउन लाइन का समय बेस्ट करवा चुके हैं जो भी दो से तीन घंटा उस मीटिंग में लगा है उस समय को आप उस डाउन लाइन का वेस्ट करवा चुके हैं।
इसलिए वह डाउन लाइन दोबारा आपके कहने पर मीटिंग में नहीं आएगा, अगर आप कुछ ऐसा किए हैं तो इसमें आपकी गलती है।
और अगर कोई डाउन लाइन आपके मीटिंग में आने से पहले किसी मीटिंग में नहीं गया है और आपकी मीटिंग में भी नहीं आ रहा है तो इसमें आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि जिस भी डाउन लाइन को आप बुला रहे हैं उसको आप देखिए कि वह स्ट्रगल कहां कर रहा है उसकी नीड़ क्या है ?
अगर आप उसको प्रोडक्ट ट्रेनिंग में बुला रहे हैं और आपको यह पता है कि वह व्यक्ति सप्लीमेंट में काम कर रहा है लेकिन नहीं बेच पा रहा है तो आपको उससे कुछ इस तरीके से बात करना चाहिए।
जैसे कि आप उस व्यक्ति से बोल सकते हैं कि अगर मैं आपको एक ऐसी ट्रेनिंग में इनवाइट करूं जहां पर हर महीने आप कम से कम 35 से 40000 का सप्लीमेंट बेचना सीख सकते हैं तो क्या आप उस मीटिंग में आना चाहेंगे ?
या फिर अगर आपका कोई ऐसा डाउन लाइन है जो लोगों को प्लान दिखा रहा है लेकिन उसमें सफल नहीं हो पा रहा है, यानी कि लोगों को ज्वाइन नहीं करा पा रहा है तो आप उससे कुछ इस तरीके से बात कर सकते हैं।