Formula to Succeed in Direct Selling in just 90 days केवल 90 दिनों में डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने का फार्मूला

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग में अचीवर कैसे बने ? अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में अचीवर बनना चाहते हैं तो

Red Section Separator

सबसे पहले तो आपको अपने माइंड को पॉजिटिव रखना होगा और हर नए-नए स्किल को सीखना होगा और टूल्स को इफेक्टिव तरीके से इस्तेमाल करना होगा।

Red Section Separator

आपको कुछ बातों को फॉलो करना होगा अगर आप अपने कंपनी के टॉप लेवल पर पहुंचना चाहते हैं बड़ा चेक बनाना चाहते हैं तो।

Red Section Separator

1 Positive Mindset आप अपने माइंडसेट को पॉजिटिव रखिए क्योंकि जब तक आप सकारात्मक मानसिकता के साथ इस बिजनेस को नहीं करेंगे तब तक आपका रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आएगा।

Red Section Separator

2 Believe in yourself , company or system आपको अपने कंपनी पर ,कंपनी के बिजनेस प्लान पर, कंपनी के प्रोडक्ट पर ,कंपनी के सिस्टम पर और अपने आप पर पूरा विश्वास करना होगा तभी जाकर आप इस बिजनेस में अचीवर बन सकते हैं।

Red Section Separator

3 Don't think negative about network marketing डायरेक्ट सेल्लिंग को लेकर आप अपने मन में नेगेटिव विचार को कभी भी मत आने दीजिए।

Red Section Separator

बहुत लोग इस बिजनेस को ज्वाइन करने से मना कर देते हैं रिजेक्ट कर देता है तो थोड़ा बहुत नकारात्मकता आता है लेकिन उस रिजेक्शन की वजह से आपको नेगेटिव नहीं होना है। आपको अपने जिंदगी में आगे बढ़ते रहना अपने बिजनेस पर ध्यान देना है अपने कैरियर पर ध्यान देना है।

Red Section Separator

4 Believe in yourself " I Cant do It " आप अपने आप पर विश्वास कीजिए कि मैं इस काम को कर सकता हूं। अगर आपको यह लगता है कि मैं इस काम को कर सकता हूं या फिर अगर आपको यह लगता है कि मैं इस काम को नहीं कर सकता हूं,

Red Section Separator

तो इस दोनों ही कंडीशन में आप बिल्कुल सही हैं यानी कि जिस भी चीज पर आप विश्वास करने लगते हैं वह चीज आपके जीवन में जरूर घटित होता है। इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आपको अपने आप पर विश्वास रखना है कि मैं इस बिज़नेस में 100% कामयाब हो जाऊंगा।

Red Section Separator

5 Choose mentor डेली रिपोर्ट के लिए एक सीनियर को चुन लीजिए जिस सीनियर को आप चुनेंगे उस सीनियर से आप अगले पूरे 90 दिन के एक्शन  प्लान के बारे में बता दीजिए कि 

Red Section Separator

आप अगले 90 दिनों में कैसे क्या करने वाले हैं और हर रोज शाम को आपको उनको रिपोर्टिंग करना है। उनके साथ बैठना है और जो जो गलतियां हो रही है उसको आपको सीखना है।

Red Section Separator

6 Far away from negative people अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप उस व्यक्ति से दूर हो जाएगी जो इसके बारे में आपसे नेगेटिव बातें करते हैं।

Red Section Separator

क्योंकि ऐसे लोग आपके मोटिवेशन को आपके इंस्पिरेशन को डाउन कर देंगे। इसलिए नेगेटिव लोगों से दूर रहें पॉजिटिव लोगों के साथ रहें आप अपना पूरे 90 दिन का एक्शन प्लान तैयार कीजिए।

Formula to Succeed in Direct Selling in just 90 days केवल 90 दिनों में डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने का फार्मूला