Formula to Succeed in Direct Selling in just 90 days. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग में अचीवर कैसे बने ?
अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में अचीवर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको अपने माइंड को पॉजिटिव रखना होगा और हर नए-नए स्किल को सीखना होगा और टूल्स को इफेक्टिव तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
आपको कुछ बातों को फॉलो करना होगा अगर आप अपने कंपनी के टॉप लेवल पर पहुंचना चाहते हैं बड़ा चेक बनाना चाहते हैं तो।
Formula to Succeed in Direct Selling in just 90 days
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Positive Mindset
आप अपने माइंडसेट को पॉजिटिव रखिए क्योंकि जब तक आप सकारात्मक मानसिकता के साथ इस बिजनेस को नहीं करेंगे तब तक आपका रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आएगा।
2. Believe in yourself , company or system
आपको अपने कंपनी पर ,कंपनी के बिजनेस प्लान पर, कंपनी के प्रोडक्ट पर ,कंपनी के सिस्टम पर और अपने आप पर पूरा विश्वास करना होगा तभी जाकर आप इस बिजनेस में अचीवर बन सकते हैं।
3. Don’t think negative about network marketing
डायरेक्ट सेल्लिंग को लेकर आप अपने मन में नेगेटिव विचार को कभी भी मत आने दीजिए।
बहुत लोग इस बिजनेस को ज्वाइन करने से मना कर देते हैं रिजेक्ट कर देता है तो थोड़ा बहुत नकारात्मकता आता है लेकिन उस रिजेक्शन की वजह से आपको नेगेटिव नहीं होना है।
आपको अपने जिंदगी में आगे बढ़ते रहना अपने बिजनेस पर ध्यान देना है अपने कैरियर पर ध्यान देना है।
4. Believe in yourself ” I Cant do It “
आप अपने आप पर विश्वास कीजिए कि मैं इस काम को कर सकता हूं।
अगर आपको यह लगता है कि मैं इस काम को कर सकता हूं या फिर अगर आपको यह लगता है कि मैं इस काम को नहीं कर सकता हूं,
तो इस दोनों ही कंडीशन में आप बिल्कुल सही हैं यानी कि जिस भी चीज पर आप विश्वास करने लगते हैं वह चीज आपके जीवन में जरूर घटित होता है।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आपको अपने आप पर विश्वास रखना है कि मैं इस बिज़नेस में 100% कामयाब हो जाऊंगा।
5. Choose mentor
डेली रिपोर्ट के लिए एक सीनियर को चुन लीजिए जिस सीनियर को आप चुनेंगे उस सीनियर से आप अगले पूरे 90 दिन के एक्शन प्लान के बारे में बता दीजिए कि आप अगले 90 दिनों में कैसे क्या करने वाले हैं और हर रोज शाम को आपको उनको रिपोर्टिंग करना है।
उनके साथ बैठना है और जो जो गलतियां हो रही है उसको आपको सीखना है।
6. Far away from negative people
अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप उस व्यक्ति से दूर हो जाएगी जो इसके बारे में आपसे नेगेटिव बातें करते हैं।
क्योंकि ऐसे लोग आपके मोटिवेशन को आपके इंस्पिरेशन को डाउन कर देंगे।
इसलिए नेगेटिव लोगों से दूर रहें पॉजिटिव लोगों के साथ रहें आप अपना पूरे 90 दिन का एक्शन प्लान तैयार कीजिए।
Prepare your 90 day action plan
कंपनी के किस लेवल को आप 90 दिनों में अचीव करना चाहते हैं उसको आप अपनी डायरी में लिख लीजिए।
इस 90 दिन के प्लान को तीन भागों में बांट लीजिए कि आप एक 1 महीने में क्या करने वाले हैं एक एक महीने की आपकी एक्शन प्लान क्या होगी।
उसके बाद उस 1 महीने में से आप वीकली प्लान सेट कर लीजिए कि आप पूरे एक वीक में क्या करेंगे ?
कितने लोगों को प्लान दिखाएंगे ?
कितने लोगों को ज्वाइन कर आएंगे ?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और क्या अचीव करेंगे ?
आप यह सेट कर लीजिए कि एक वीक में किस लेवल को अचीव करना चाहते हैं और 1 महीने में किस लेवल को अचीव करना चाहता है।
इसी तरह से आप अपना पूरे 90 दिन का एक्शन प्लान सेट कर लीजिए।
जैसे कि अगर आप पहले महीने में कंपनी के दूसरे लेवल को अचीव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 12 से 15 लोगों को ज्वाइन कराना पड़ेगा।
15 लोगों को ज्वाइन कराने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 लोगों को प्लान दिखाना होगा।
और 50 से 60 लोगों को प्लान दिखाने के लिए आपको कम से कम 200 से 250 लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट करना होगा।
और उन 200 से 250 लोगों को इनवाइट करने से पहले आपको कम से कम 500 से 600 लोगों का लिस्ट बनाना होगा ।
यानी कि सबसे पहले आप 500 से 600 लोगों का लिस्टबनाइए।
और उसके बाद लोगों को इनवाइट कीजिए, लोगों को प्लान दिखाइए ,क्लोजिंग कीजिए फॉलो अप कीजिए।
Daily activity
आपको एक टारगेट बनाना है कि मैं हर रोज कम से कम 18 से 20 लोगों को अप्रोच करूंगा।
और कम से कम तीन से चार लोगों को और रोज प्लान दिखाऊंगा।
और इस काम को आपको हॉट मार्केट या वार्म मार्केट से शुरू करना होगा।
Start work from hot or warm market
क्योंकि हॉट मार्केट और वार्म मार्केट में अधिकांश लोग आपको जानते हैं।
इसलिए वह आपके साथ बहुत ही आसानी से जुड़ जाते हैं।
और अगर आप एक अचीवर बनना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस को हॉट मार्केट या वार्म मार्केट से शुरू करना होगा।
इसके बाद आपको क्या करना होगा कि जो लोग आपके साथ जुड़ गए हैं,
उन लोगों को आप कंपनी के सिस्टम के अनुसार ट्रेनिंग दीजिए और उनसे भी काम करवाना शुरू कर दीजिए।
और जो लोग प्लान देखने के बाद आपके साथ आपके बिजनेस में नहीं जुड़े हैं उन लोगों को आपको फॉलो अप करना है उनका फॉलो अप मीटिंग लेना है।
24 घंटे के अंदर अंदर आपको उनका पहला फॉलो अप मीटिंग ले लेना है।
5 से 6 दिन बाद आपको उनका दूसरा फॉलो अप मीटिंग ले लेना है।
और उनको कंटिन्यू फॉलो अप करते रहना है फॉलो अप करने के लिए आप WhatsApp पर broadcast list बनाइए ।
और उनको कंपनी के अचीवर ,मोटिवेशनल, इंस्पिरेशनल कंपनी के सक्सेस स्टोरी को उनके व्हाट्सएप पर शेयर करते रहिए।
उनको कंपनी के इवेंट में कंपनी के मीटिंग में इनवाइट कीजिए।
कंपनी के हर मीटिंग को उनसे अटेंड करवाइए इससे वह लोग आपके साथ 100% जुड़ेंगे।
और जिन लोगों को आप अप्रोच किए थे अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट किए थे वह लोग अभी तक आपके बिजनेस प्रेजेंटेशन में नहीं आए हैं तो उनके साथ भी आपको रिलेशनशिप बनाकर रहना है।
यानी कि हफ्ते में एक बार उनके पास जरूर फोन करना है उनका भी अलग से एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना दीजिए।
इंस्पिरेशनल मैसेज ,मोटिवेशनल मैसेज शेयर करते रहिए इससे भी वह लोग आपके बिजनेस में आएंगे और आपके साथ जुड़कर काम करेंगे।
अब मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में बहुत ही जल्द कामयाब होना चाहते है।
अचीवर बनना चाहते हैं ,अपना बड़ा चेक बनाना चाहते हैं, कंपनी के टॉप लेवल पर जाना चाहते हैं तो आपको हर रोज नए नए स्किल को अपने अंदर डेवलप करना होगा।
learn & implement these skill
जैसे कि आपको लिस्ट मेकिंग सीखना होगा कम से कम 10 से 12 लोगों का नाम अपने लिस्ट देखना होगा।
आपको हर रोज लोगों को प्लान दिखाना होगा।
सेल्स को क्लोजिंग करना सीखना होगा।
और ऑब्जेक्शन हैंडलिंग सीखना होगा कि लोगों के ऑब्जेक्शन को कैसे हैंडल करना है?
इसके बारे में भी आपके पास नॉलेज होना चाहिए टीम बिल्डिंग, लीडरशिप ,फॉलो अप यह सारी स्किल आपके अंदर होनी चाहिए।
तब जाकर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में अचीवर बनेंगे और डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में टॉप लेवल पर पहुंचेंगे।
इस बिजनेस में कोई भी व्यक्ति इस स्किल के साथ नहीं आता है।
बल्कि इस बिजनेस में आने के बाद स्किल को सीखना पड़ता है।
आप प्लानिंग कीजिए उस प्लानिंग पर काम कीजिए आप इस बिजनेस में 100% सफल होंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Formula to Succeed in Direct Selling in just 90 days केवल 90 दिनों में डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने का फार्मूला) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Formula to Succeed in Direct Selling in just 90 days केवल 90 दिनों में डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने का फार्मूला) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Why people don’t want to join network marketing business लोग नेटवर्क मार्कटिंग बिज़नेस आखिर ज्वाइन क्यूँ नहीं करना चाहते हैं यह 3 मुख्य कारण
- Why People leave the Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस को लोग इसलिए छोड़ देते हैं जानिए मुख्या वजह
- Network Marketing Objection handling formula नेटवर्क मार्केटिंग में जब कोई कहे की प्रोडक्ट्स बहुत महंगे हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं
- इस सप्ताह का Current Affairs (27.06.2022-03.07.2022) जो सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूरी है वो चाहे UPSC/PCS/CDS/SSC/ या किसी भी STATE LEVEL का एग्जाम हो सभी के महत्वपूर्ण है।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |