Why People Leave Network Marketing मेरे साथ लोग बिज़नेस में जुड़ते हैं लेकिन शुरुआत में ही काम छोड़ देते हैं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने के लिए लोग आपके साथ जुड़ते हैं तो क्यों शुरुआती दौर में ही छोड़ देते हैं इसका कारण क्या है ?

Red Section Separator

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह बोलते हैं कि हम टीम बनाना चाहते हैं और टीम बनाने के लिए हम लोगों को अपने बिजनेस में लेकर भी आ जाते हैं।

Red Section Separator

लेकिन लोग लास्ट तक मेरे साथ टिकते नहीं है शुरुआती दौर में ही बिजनेस छोड़ कर चले जाते हैं। तो आखिर ऐसा क्यों होता है इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

Red Section Separator

वैसे तो जो लोग इस बिजनेस में आते हैं नए-नए रहते हैं उन लोगों को यह बिजनेस छोड़कर जाने का कई कारण हो सकता है।

Red Section Separator

लेकिन इन्हीं सारी कारणों में से जो सबसे प्रमुख कारण है उसी प्रमुख कारण के बारे में आज के लिए आप सभी को बताऊंगा और यह जो कारण है इसको मैं आप सभी को यह कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।

Red Section Separator

एक बार क्या हुआ कि एक राजा थे और और उनको किसी ने चार घोड़ा गिफ्ट में दे दिया और वह घोड़े अनट्रेंड थे यानी कि उन घोड़े को कोई भी ट्रेनिंग नहीं दी गई थी।

Red Section Separator

और राजा को तो उन घोड़े पर सवारी करना था लेकिन वह खोड़े टोटली अनट्रेंड थे। तो राजा यह बोले कि इन चारों घोड़ों को जल्द से जल्द ट्रेंड की जाए क्योंकि मुझे इन पर सवारी करना है।

Red Section Separator

और ऐसे ही करते करते 4 से 5 महीने का समय बीत गया लेकिन कोई भी उन घोड़े को ट्रेंड नहीं कर पाया। तब राजा अपने सेनापति से पूछे कि ऐसा क्यों आखिर 4 से 5 महीने का समय बीत गया लेकिन इन घोड़ों को कोई ट्रेंड क्यों क्यों नहीं कर पाया ?

Red Section Separator

तब सेनापति ने राजा से बताया कि यह घोड़े इतने जंगली हैं कि यह अपने पास किसी को आने ही नहीं देते हैं। जो भी व्यक्ति इन घोड़ों को ट्रेंड करने के लिए उनके पास जाता है तो यह किसी का सर फोड़ देते हैं तो किसी का हाथ तोड़ देते हैं।

Red Section Separator

इतना सुनने के बाद राजा की क्यूरिसिटी और भी ज्यादा बढ़ गई और राजा यह सोचने लगे कि मुझे तो इन घोड़ों की सवारी करनी ही है और अपने सेनापति से यह बोल दिए कि आप अपने शहर में ढिंढोरा पिटवा दीजिए कि जो भी ट्रेनर इन घोड़ों को ट्रेंड करेगा उसको 5 गुना इनाम दिया जाएगा।

Red Section Separator

यह सुनकर शहर के बहुत बड़े बड़े सफल लोग आए और घोड़ो को ट्रेंड करने में असफल हो गए। लेकिन किसी दूसरे शहर से एक लड़का आया और वह राजा से यह बोलने लगा कि मैं आपके घोड़ों को ट्रेंड कर दूंगा लेकिन एक शर्त है,

Red Section Separator

तब राजा उस लड़के से पूछने लगे कि आपका क्या शर्त है तो वह लड़का बताने लगा कि आपको यह घोड़ा मुझे दे देना पड़ेगा। क्योंकि मैं घोड़ो के ऊपर काम यहां पर नहीं करूंगा मैं अपने तरीके से अपने शहर में ही करूंगा और 1 साल बाद मैं आपके शहर वापस आऊंगा आपके घोड़ो को ट्रेंड करने के बाद।

Red Section Separator

तब राजा  यह सोचने लगे कि यह घोड़े तो वैसे ही फ्री का खाना खा रहे हैं ले जाओ अगर  यह ट्रेंड हो गए तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो कोई बात ही नहीं।

Red Section Separator

तो वह लड़का उस घोड़े को लेकर अपने साथ  चला गया और 1 साल बाद इस राजा के दरबार में वापस आया और उन घोड़ों को ट्रेंड करके लेकर आया।

Red Section Separator

तब राजा को यह संदेशा मिला कि वह लड़का उन चारों घोड़ों को बहुत ही अच्छे से ट्रेंड करके लेकर आया है। तब राजा उनको देखने के लिए गए और देखे तो वह घोड़े एकदम डिसिप्लिन में एक इशारे पर चलने लगे, दूसरी इशारे पर रुक गए और उसके बाद फिर एक इशारा किया तो वह घोड़ा दौड़ने लगे।

Why People Leave Network Marketing मेरे साथ लोग बिज़नेस में जुड़ते हैं लेकिन शुरुआत में ही काम छोड़ देते हैं