Become Super Successfull Leader in Direct Selling  डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा लीडर बनना है तो ये करना ही पड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जबरदस्त लीडरशिप के लिए आपको क्या करना पड़ेगा ? मैं आप सभी को यह बता दूँ कि अगर आपको एक बड़ा लीडर बनना है,

Red Section Separator

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप पर पहुंचना है तो आपको सबसे पहले अपना फोकस क्लियर करना पड़ेगा। जिनका फोकस क्लियर होता है उनके पास कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती है अपने गोल को अचीव करने में और जिनका फोकस ही क्लियर नहीं रहता है उनके सामने हर दिन  कोई ना कोई प्रॉब्लम आती है।

Red Section Separator

अगर आपका लक्ष्य आपका बिजनेस है अगर आपका लक्ष्य है कि मुझे 10000000 रुपए का चेक पर पहुंचना है तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नजर ही नहीं आएगी आपको सिर्फ और सिर्फ आपका लक्ष्य दिखाई देगा।

Red Section Separator

और जब आपका फोकस क्लियर हो जाता है तो काम करना भी बहुत ही आसान हो जाता है। आप महाभारत में जरूर यह पढ़े होंगे या सुने होंगे कि अर्जुन मछली की आंख में तीर मारे थे तो वह क्या था वह एक फोकस ही था ।

Red Section Separator

जब अर्जुन से पूछा गया कि आपको क्या दिखाई दे रहा है तब अर्जुन यह बताए थे कि मुझे सिर्फ और सिर्फ मछली की आंख दिखाई दे रही है मुझे और कुछ भी नहीं दिख रहा है।

Red Section Separator

सेम उसी तरह से अगर आपको अपनी जिंदगी में सक्सेसफुल होना है तो आपको सिर्फ और सिर्फ आपका लक्ष्य ही दिखना चाहिए। इसके अलावा कोई भी प्रॉब्लम आपको नहीं दिखनी चाहिए। 

Red Section Separator

मुश्किलें तो आपके पास आएंगे ही क्योंकि जब तक आप जिंदा है तब तक मुश्किलें तो आएंगे ही। जब आपको यह पता चल जाएगा कि मैं किस लिए पैदा हुआ हूं ?

Red Section Separator

मेरे पैदा होने का मकसद क्या है ? मैं कितनी बड़ी सक्सेस में जाना चाहता हूं ? जब आपको यह पता चल जाएगा और आपका फोकस क्लियर हो जाएगा उसके बाद कोई भी प्रॉब्लम आपकी जिंदगी में आएगी तो आपको उससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।

Red Section Separator

अगर आप पहली बार प्लान दिखाने जा रहे हैं तो आपको क्या लगता है कि यह व्यक्ति पहली बार में ही ज्वाइन हो जाएगा लेकिन नहीं भी करेगा तो कोई बात नहीं दुनिया में और भी बहुत सारे लोग हैं आप प्रैक्टिस करते रहिए।

Red Section Separator

आप एक बात को ध्यान में रखिए कि कोई भी व्यक्ति जब किसी काम को बार बार करता है तो वह काम उसके लिए बहुत ही आसान हो जाता है और धीरे-धीरे वही काम उस व्यक्ति की आदत बन जाती है ।

Red Section Separator

इसलिए आप लोगों को प्लान दिखाते रहिए अपना प्रैक्टिस करते रहिए। आप जितने ही ज्यादा प्लान दिखाएंगे इतनी जल्दी आप सक्सेसफुल हो जाएंगे आप प्लान दिखाते रहिए।

Red Section Separator

आप जितनी जल्दी और जितने ज्यादा प्लान दिखाएंगे उतनी बड़ी सक्सेस आपको मिल जाएगी। "शो द प्लान" इस नेटवर्क मार्केटिंग का मूल मंत्र है। अगर आपका फोकस क्लियर  है, अगर आपका लक्ष्य आपके सामने हैं तो कोई भी प्रॉब्लम आपको नहीं आएगी।

Red Section Separator

अगर कोई प्रॉब्लम आएगी भी तो वह प्रॉब्लम आपको बहुत ही छोटी नजर आएगी और उस प्रॉब्लम से आप बहुत ही आसानी से बाहर निकल जाएंगे। इसलिए आप अपना फोकस  क्लियर रखिए अगर आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी है तो आप इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जरूर कामयाब होंगे।

Red Section Separator

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Become Super Successfull Leader in Direct Selling  डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा लीडर बनना है तो ये करना ही पड़ेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

Become Super Successfull Leader in Direct Selling  डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा लीडर बनना है तो ये करना ही पड़ेगा