Why Direct Selling Very Negative Industry ? डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री सबसे ज्यादा निगेटिविटी से क्यूँ भरा हुआ है ? यह है मुख्या कारण

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में इतनी नेगेटिविटी क्यों है ? डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का फ्यूचर क्या है ?

Red Section Separator

इस बिजनेस की सच्चाई क्या है ? लोग इस बिजनेस के बारे में बताने से क्यों डरते हैं ? लोग इस बिजनेस में काम करना क्यों नहीं चाहते हैं ?

Red Section Separator

आखिर डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में इतनी नेगेटिव ही क्यों है ? आखिर इसका वजह क्या है ?

Red Section Separator

मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूँ कि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस आने वाले समय का सबसे बड़ा बिजनेस है। अगर आज आप दूसरी कंट्री को देखेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि वह कंट्री आखिर इतने डिवेलप क्यों है ?

Red Section Separator

तो उन सारी कंट्री में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का सबसे ज्यादा प्रायोरिटी दी जाती है। क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस लोगों का बिजनेस है और जब तक इस दुनिया में लोग रहेंगे तब तक यह बिजनेस चलेगा।

Red Section Separator

क्योंकि यह बिजनेस तो लोगों पर डिपेंड है जब तक लोग नहाते रहेंगे ,कपड़े पहनते रहेंगे और खाते रहेंगे तब तक यह डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस चलता रहेगा।

Red Section Separator

इंडिया में तो कुछ लोग डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को फसने और फसाने वाला काम बोलते हैं। और कुछ लोग यह भी मानते हैं कि जिनके पास कोई भी काम नहीं है करने के लिए उन लोगों के लिए यह काम है तो मैं उन लोगों की बातों से सहमत हूं।

Red Section Separator

लेकिन यह भी बता दूँ कि वह लोग इस बिजनेस के बारे में ऐसा सिर्फ इसलिए बोलते हैं क्योंकि उनको अभी तक इस बिजनेस के बारे में नॉलेज नहीं है। इस दुनिया के अंदर कुछ ऐसे भी काम है जो लोगों को आसानी से समझ में नहीं आता है।

Red Section Separator

इसको मैं आप सभी को एक छोटा सा उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा। जैसे कि आप यह समझें की आप दिनभर फेसबुक व्हाट्सएप इतना ज्यादा यूज करते हैं लेकिन इसके लिए आपसे एक भी रुपए नहीं लिया जाता है तो आप यह सोचिए कि जब आपसे एक भी रुपए नहीं लिया जाता है तो आप यह सोचिए कि फेसबुक  वाले की कमाई कैसे होती है ?

Red Section Separator

जबकि फेसबुक दुनिया का Top 10 बिजनेस में आता है कमाई के मामले में। कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर फेसबुक हमसे पैसा नहीं लेता है तो वह कमाता कैसे हैं ?

Red Section Separator

और कुछ लोग यह सोचते हैं कि पता नहीं फेसबुक वाले की कमाई होती है या नहीं ? और कुछ लोग यह कहते हैं कि जो डाटा हम फेसबुक चलाते समय यूज करते हैं उससे फेसबुक पैसा कमाता है।

Red Section Separator

लेकिन डाटा का पैसा तो सिम वाले को जाता है जिस का सिम को आप यूज करते हैं  चाहे वह Jio हो या एयरटेल हो। बहुत लोग ऐसे भी हैं जो ना तो यह जानते हैं ना यह जानना चाहते हैं कि फेसबुक वाले की कमाई कैसे होती है ?

Red Section Separator

लेकिन सबसे पहले तो आपको यह जानना जरूरी है कि कोई भी इंडस्ट्री कैसे चलती है और कैसे बनती है ? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि किसी भी इंडस्ट्री को चलने के लिए 4 पेज से गुजर ना होता है।

Red Section Separator

1 Negative Phase आज डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री नेगेटिव फेज में है यह नेगेटिव फेज हर नई इंडस्ट्री को झेलना पड़ता है।

Why Direct Selling Very Negative Industry ? डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री सबसे ज्यादा निगेटिविटी से क्यूँ भरा हुआ है ? यह है मुख्या कारण