Joining will increase 5 times in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में 5 गुना जॉइनिंग बढ़ जाएगी बस आप यह बात बता दीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि वह कौन सी ऐसी 3 बातें है, जिसको अगर आप अपने गेस्ट से बता देते हैं तो आपकी जॉइनिंग 5 गुनी बढ़ जाएगी।

Red Section Separator

इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन इनमें से जो सबसे पहला कारण है वह यह है कि उनके पास नेटवर्क मार्केटिंग का सही जानकारी का ना होना। नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में उनके पास आधा अधूरा जानकारी होता है इसलिए वह नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं।

Red Section Separator

प्लान देखने के बाद वह अपने दोस्तों को या अपने माता-पिता को या फिर अपने रिलेटिव को उस 45 मिनट के प्रजेंटेशन को मात्र 2 से 3 मिनट में ही बता देते हैं और उसका रिजल्ट निगेटिव मिलता है।

Red Section Separator

इसलिए आप जब भी अपने गेस्ट को प्लान दिखाएं तो प्लान दिखाने के बाद उससे यह 3 पॉइंट जरूर शेयर कीजिए। 1 Cut rejection about advisor आप उस गेस्ट के सलाहकार के प्रति रिजेक्शन को जरूर काटें।

Red Section Separator

क्योंकि आपको यह बात पता है कि जब वह प्लान देखकर जाएगा तो किसी ना किसी को उस प्लान के बारे में जरूर बताएगा। और उनके पास नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को लेकर इतना इंफॉर्मेशन नहीं है कि वह लोगों के नेगेटिविटी को हैंडल कर पाए।

Red Section Separator

अगर वह लोगों के ऑब्जेक्शन को अच्छे से हैंडल नहीं कर पाएंगे तो खुद ही नेगेटिव हो जाएंगे और इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले ही छोड़ देंगे।

Red Section Separator

तो सलाहकार के प्रति रिजेक्शन काटने के लिए सबसे पहले आप अपने गेस्ट से यह सवाल पूछिए कि आप इस अपॉर्चुनिटी को देखने के बाद इसके बारे में सबसे पहले किस को बताएंगे?

Red Section Separator

तो वह गेस्ट जिसका भी नाम बताते हैं जैसे कि मम्मी पापा या फिर अपने दोस्त या अपने रिश्तेदारों का जिसका भी नाम बताते हैं तो आप यह बोलिए कि यह तो बहुत अच्छी बात है।

Red Section Separator

उसके बाद अब आप उनको यह बताइए कि आप जो ऑपर्चुनिटी देखे हैं उसके बारे में सबसे पहले आप मुझे बताइए ताकि मैं भी यह देखता हूं कि आप कैसे बता रहे हैं ?

Red Section Separator

अब आपको क्या करना है कि उनके बातों को बहुत ही ध्यान से सुनना है। वह जैसे भी आपको बता रहे हैं उसको आप सुनिए और उसके बाद आप यह देखिए कि जो वह लोग ऑब्जेक्शन या रिजेक्शन या नेगेटिविटी उनसे पूछ सकते हैं उसको आप पहले अपने गेस्ट से पूछिए और यह देखिए कि वह क्या जवाब दे रहे हैं।

Red Section Separator

ससे क्या होगा कि वह भले ही थोड़ी देर के लिए नेगेटिव होंगे लेकिन जब उसका जवाब आप उनको बता देंगे, उसके बाद वह जैसे ही फील्ड में जाएंगे तो लोग उनसे वह सवाल पूछेंगे तो वह नेगेटिव नहीं होंगे।

Red Section Separator

बल्कि उस नेगेटिविटी को वह बहुत ही आसानी के साथ हैंडल कर लेंगे। क्योंकि जो ऑब्जेक्शन, रिजेक्शन या नेगेटिविटी लोग उनसे पूछ सकते थे वह आप पूछ कर उसका जवाब पहले उनको दे देते हैं।

Red Section Separator

2 Tell about your mistakes आप अपने गेस्ट से इस बात को जरूर शेयर करें कि आप जब इस बिजनेस को ज्वाइन किए थे तो प्लान देखने के बाद जो जो गलती किए थे उस गलती के बारे में अपने गेस्ट से जरूर बताएं।

Joining will increase 5 times in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में 5 गुना जॉइनिंग बढ़ जाएगी बस आप यह बात बता दीजिये