Best Team Building Formula in Direct Selling आपके टीम में कोई नहीं रुकता है तो अपनाएं यह तरीका कोई भी आपका टीम नहीं छोड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को वह तीन ऐसे चीजे बताने वाला हूं जिसको अगर आप कर लेते हैं तो आपको छोड़कर या फिर आपकी टीम को छोड़कर कोई भी कभी भी नहीं जाएगा।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन करने के बाद 3 सबसे बड़ी बातें कौन-कौन सी है जिस पर आपको सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए?

Red Section Separator

ताकि आपकी टीम बनी रहे आपकी टीम के लोग आपको छोड़कर कभी भी ना जाएं। तो चलिए इन तीन बातों को विस्तार से समझ लेते हैं कि वह कौन कौन सी ऐसी 3 चीज है जिस पर आपको सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए।

Red Section Separator

1 Happiness आप यह देखिए कि आपके टीम के लोग आपसे खुश हैं कि नहीं, आपके बिहेवियर से खुश हैं कि नहीं? बहुत सारी टीम सिर्फ इसलिए टूट जाती है क्योंकि उसमें बिहेवियर का रीजन होता है।

Red Section Separator

उसमें लीडर का व्यवहार ही अच्छा नहीं रहता है इसलिए लोग छोड़ कर चले जाते हैं। इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप जब भी अपने टीम के लोगों से मिलिए तो यह देखिए कि क्या वह आपसे खुश हैं?

Red Section Separator

आप यह देखिए कि जब टीम के लोग आपसे मिलते हैं तो वह आपसे खुश रहते हैं या नहीं क्या आप उन्हें खुशी देते हैं या उन्हें दुख देते हैं ? आप यह देखिए कि आपसे मिलने के बाद आपके टीम के लोगों के अंदर कैसी एनर्जी आती है।

Red Section Separator

इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा कि आप खुश रहिये और अपनी टीम के लोगों को खुश रखना सीखिए।

Red Section Separator

2 Service Sartisfaction अगर आपकी टीम है तो इसका मतलब यह है कि आप अप लाइन हैं और अप लाइन होने के नाते आपका सबसे पहला काम यह है कि आपके टीम के लोग आपके सर्विस से खुश हों, सर्विस का एक सेटिस्फेक्शन हो।

Red Section Separator

अगर आपकी टीम के लोग आपको बुलाएं तो आप जाएं और अगर आप एक बार यह बोल दिए कि मैं आऊंगा तो आपको जरूर जाना चाहिए।

Red Section Separator

किसी भी हाल में आपको जाना ही पड़ेगा यानी कि  आप वादा कीजिए तो उसे पूरा भी कीजिए। बहुत सारे अप लाइन ऐसे भी होते हैं जो अपने वादे को पूरा नहीं कर पाते हैं वह बहुत ज्यादा बोलते हैं।

Red Section Separator

लेकिन बहुत कम काम करते हैं जिसकी वजह से सर्विस के लिए एक dissatisfaction क्रिएट होने लगता है और वही डिसेटिस्फेक्शन टीम को खत्म कर देती है।

Red Section Separator

इसलिए आपको सबसे पहले यह ध्यान देना है कि क्या आपके टीम के लोग आपके सर्विस से खुश हैं या नहीं। टीम बनाने के बाद आपको कुछ ऐसे लीडर को अपने साथ हायर  करना होता है जो टीम को सर्विस दे पाए और अगर सर्विस नहीं मिलेगी तो टीम काम नहीं करेगी।

Red Section Separator

3 Regular meeting and training अगर आप रेगुलर मीटिंग और ट्रेनिंग में नहीं जा रहे हैं तो दूसरे लोग कहां से जाएंगे। अगर आप किसी मीटिंग में किसी ट्रेनिंग में किसी वर्कशॉप में आप खुद नहीं जाएंगे तो आपके टीम के लोग भी नहीं जाएंगे।

Red Section Separator

ये डुप्लीकेशन का बिजनेस है यहां पर 100% डुप्लीकेशन होता है। यहां पर अगर कोई काम अप लाइन नहीं करेगा तो वह काम डाउन लाइन भी नहीं करेगा।

Best Team Building Formula in Direct Selling आपके टीम में कोई नहीं रुकता है तो अपनाएं यह तरीका कोई भी आपका टीम नहीं छोड़ेगा