आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा टेक्निक बताऊंगा जिससे आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करा पाएंगे। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए टीम का बड़ा होना और एक्टिव होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
आपको भी यह बात सुनने को मिला होगा या फिर आप खुद ऐसा करके देखे होंगे कि 8 से 10 लोगों को प्लान दिखाया जाता है तो उनमें से सिर्फ 2 से 3 लोग भी जॉइनिंग लेते हैं।
लेकिन आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा अमेजिंग टेक्निक बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो उसके जरिए आप 10 लोगों को प्लान दिखाएंगे
अगर अमेरिका की आबादी की बात की जाए तो क्या आपको अमेरिका की आबादी पता है? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि अमेरिका की आबादी सिर्फ 32 करोड़ है।
यह कहानी है कीचड़ में रहने वाले एक कीड़े की और एक मधुमक्खी की, क्या होता है कि मधुमक्खी और कीड़े की दोस्ती हो जाती है तो मधुमक्खी और कीड़े हर रोज मिलते थे बातें करते थे 1 दिन क्या हुआ कि मधुमक्खी ने कीड़े से यह पूछने लगी कि क्या तुम इतनी गंदगी में रहते हो इस गंदगी को खाते हो तो क्या तुम्हें बुरा नहीं लगता?
तब मधुमक्खी कीड़े से यह बताने लगती है कि मैं एक बहुत ही अच्छा पेड़ पर रहती हूं उसी पेड़ पर मेरा घर है और मैं बहुत ही अच्छा खाना खाती हूं मैं रोज अलग-अलग तरह के फूलों का रस लेती हूं और उसी को खाती हूं जिसको शहद कहा जाता है।
तो वह कीड़ा मधुमक्खी से कहने लगता है कि क्या हमारे खाने से भी अच्छा तुम्हारा खाना है? तब वह मधुमक्खी कीड़े से यह बताने लगती है कि तुम्हारा खाना तो कीचड़ है यह सड़ा गला मिट्टी है
हमारा खाना तो बहुत ही स्वादिष्ट है तुम कभी मेरे घर आना मैं तुमको वह शहद खिलाऊंगी। तो वह कीड़ा अगले ही दिन मधुमक्खी के घर जाने के लिए तैयार हो जाता है और जब वह कीड़ा मधुमक्खी के घर पहुंचता है
तो मधुमक्खी उसको अपने घर पर बैठाती है और यह बताने लगती है कि तुम यहीं बैठो मैं तुम्हारे लिए शहद लेकर आती हूं। और वह शहद लिया कर कीड़े को खाने के लिए देती है और यह बोलती है कि यह खाओ बहुत ही स्वादिष्ट है।
तब वह कीड़ा शहद खाने लगता है और शहद को खाने के बाद मधुमक्खी से यह बोलता है कि यह तुम्हारा खाना भी मेरे ही खाने जैसे लग रहा है की यह शहद भी कीचड़ है।
तब वह मधुमक्खी बोलती है कि नहीं यह तो बहुत ही मीठा शहद है तो वह कीड़ा फिर बोलता है कि जो मैं खाता हूं उसका स्वाद और यह जो तुम्हारा शहद है उसका स्वाद मुझे तो एक ही लग रहा है।
तुम तो कह रही थी कि शहद बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन यह तो मुझे उसी कीचड़ के जैसे ही लग रहा है। तब मधुमखी गुस्सा हो जाती है और सोच में पड़ जाती है उसके बाद उस कीड़े के मुंह को खोल कर देखती है तो उसके अंदर पूरा वही कीचड़ भरा होता है।