6 Important Tips To Start Direct Selling Business This is the right way. आज के इस लेख में मैं आप सभी को 6 ऐसे पॉइंट बताने वाला हूं जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को सही तरीके से शुरुआत करने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगी।
तो चलिए इस 6 पॉइंट के बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं कि आखिर यह कौन कौन से ऐसे 6 पॉइंट है जिसको आप फॉलो कर लेते हैं।
डायरेक्ट सेल्लिंग बिल्कुल सही तरीके से करके बहुत ही जल्दी कामयाब इंसान बन सकते हैं।
6 Important Tips To Start Direct Selling Business This is the right way
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Positive thinking
जब आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस की शुरुआत करें तो पॉजिटिव थिंकिंग के साथ करें।
क्योंकि कोई भी काम अगर पॉजिटिव थिंकिंग के साथ किया जाता है तो उसका परिणाम बहुत ही अच्छा आता है और उस काम में सफल होने का चांस बढ़ जाता है।
जब आप पॉजिटिव थिंकिंग के साथ किसी बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो उस काम में आप 100% सफल हो जाएंगे।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप डायरेक्ट सेल्लिंग के शुरुआत भी पॉजिटिव थिंकिंग के साथ कीजिए।
2. Knowledge
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में पूरा बेसिक जानकारी ले लीजिए।
क्योंकि अगर आप किसी काम की शुरुआत करना चाहते हैं और उस काम के बारे में आपको कुछ भी पता नहीं रहता है तो उसमें आप सफल नहीं हो पाते हैं।
तो जिस भी काम में आपको सफल होना है उसके बारे में आपको नॉलेज लेना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में ज्वाइन करने से पहले आप उसका पूरा बेसिक नॉलेज ले लीजिए।
जिस भी कंपनी के साथ जुड़िए उस कंपनी का प्लान, उस कंपनी का बिजनेस ,उस कंपनी का प्रोडक्ट, उस कंपनी का पूरा डिटेल आपको पता होना चाहिए।
क्योंकि जब उस कंपनी के बारे में आपको पता रहेगा तभी तो आप किसी और को अच्छे से समझा पाएंगे।
और जब आप लोगों को अच्छे से समझाएंगे और वह लोग अच्छे से आपके बिजनेस के बारे में ,आपके कंपनी के बारे में समझेंगे तभी तो आपके साथ जुड़ेंगे।
इसलिए किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले नॉलेज का होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
3. Dream list
आपका ड्रीम लिस्ट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जब तक आपका ड्रीम लिस्ट ही नहीं बनेगा तब तक आपका यह उद्देश्य क्लियर नहीं होगा कि आप किस उद्देश्य के साथ इस बिजनेस में जुड़े हैं?
आपका उद्देश्य क्या है?
आप इस बिजनेस से क्या हासिल करना चाहते हैं?
इसलिए जब तक आपका उद्देश्य क्लियर नहीं होगा कि आप इस बिजनेस में किस उद्देश्य से आए हैं?
किस सपने को पूरा करने के लिए आए हैं?
तब तक आपको काम करने में आपका उत्साह, आपका जुनून आपका साथ नहीं देगा।
इसलिए अपने उद्देश्य को क्लियर करने के लिए आप अपना ड्रीम लिस्ट सबसे पहले बनाइए ।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और ड्रीम लिस्ट जब बनाइए तो उसमें आप वह डेट जरूर क्लियर कर लीजिए कि किस डेट से किस डेट तक आपको यह ड्रीम पूरा करना है।
डायरेक्ट सेल्लिंग की सही शुरुआत के लिए ड्रीम लिस्ट बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
4. Planning
जो ड्रीम आप बनाए हैं उसी ड्रीम के बारे में प्लानिंग करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
इस बिजनेस में आने के बाद जो ड्रीम आप बनाए हैं उसे ड्रीम लिस्ट को लेकर आप अपने सीनियर के साथ बैठिए और अपने सीनियर के साथ यह प्लानिंग कीजिए कि इस ड्रीम को इतने समय में पूरा करने के लिए क्या करना होगा।
कितना टीम बनाना होगा?
कितने लोगों को प्रोग्राम देना होगा?
कितना कहा बिजनेस करना होगा?
इन सारी चीजों का प्लानिंग होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि जिस भी काम को करने से पहले उस काम के बारे में प्लानिंग हो जाता है उस काम में सक्सेस होने का चांस 100% बढ़ जाता है।
5. List
डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में आने के बाद लिस्ट बनाना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि यह लोगों का ही बिजनेस है आप जितने लोगों से मिलते हैं जितने लोगों को जानते हैं उन लोगों का नाम लिखिए लिस्ट बनाइए।
आप जितने लोगों को इस बिजनेस के बारे में बताएंगे इस बिजनेस में जितने ज्यादा लोगों को लेकर आएंगे, जितना बड़ा टीम बनाएंगे उतना ही ज्यादा आपके बिजनेस का ग्रोथ होगा।
तो सबसे पहले आप लिस्ट बनाइए और लिस्ट को बनाते समय सबसे पहले आप इस बात को ध्यान दीजिए कि किसी भी प्रोग्राम में या शादी में किसी को इनवाइट करने के लिए लिस्ट बनाया जाता है।
सेम उसी तरह से इसमें भी लिस्ट बनाना है कि आपको कितने लोगों को इनवाइट करना है?
इस बिजनेस प्रेजेंटेशन को दिखाने के लिए कितने लोगों को फॉलो करना है?
कितनी नई जॉइनिंग करनी है?
आप लिस्ट बनाते समय यह मत सोचिए कि यह जुड़ेगा कि नहीं जुड़ेगा?
यह मेरा बिजनेस प्रेजेंटेशन देखेगा या फिर नहीं देखेगा?
इस चीज के बारे में आप बिल्कुल भी अंदाजा मत लगाइए क्योंकि कभी-कभी अंदाजा लगाया हुआ भी फेल हो जाता है।
इसलिए आपका काम है लिस्ट बनाना और लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाना।
आप बहुत ऐसे लोगों को देखे होंगे जिसको आप यह सोचते होंगे कि यह बहुत ही अच्छा काम करेगा वह बिल्कुल भी काम नहीं करता है।
जिसको आप यह सोचते होंगे कि यह क्या काम करेगा यह तो कुछ भी नहीं कर पाएगा लेकिन वह व्यक्ति बहुत ही ज्यादा काम कर लेता है।
इसलिए आप अंदाजा मत लगाइए क्योंकि अंदाजा कभी कभी फेल हो जाता है।
आप जितने लोगों को जानते हैं उतने लोगों का लिस्ट बनाइए।
6. Invite
जितने लोगों का लिस्ट आप बनाये हैं उन लोगों को प्लान देने के बाद आप समय जरूर लीजिए।
उनको आप इनवाइट कीजिए इनवाइट करने से आपका फायदा यह होगा कि वह आपके बातों को सुनने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं और जब वह आपकी बातों को पूरी तरह से सुनने के लिए तैयार रहेंगे।
उनका पूरा फोकस आपकी बातों को सुनने में रहेगा तो यहां पर आपका प्लान का सक्सेस होने का चांस 100% बढ़ जाता है।
इसलिए इनवाइट करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
लेकिन यहां पर मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि आपको इनवाइट करने की जरूरत नहीं है, इनविटेशन के लिए जितना जरूरी है उतना ही बातें आपको बताना है।
आज की इस लेख में बताए गए बातों को अगर आप इंप्लीमेंट करेंगे तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (6 Important Tips To Start Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस स्टार्ट करने का 6 महत्वपूर्ण टिप्स यही है सही तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (6 Important Tips To Start Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस स्टार्ट करने का 6 महत्वपूर्ण टिप्स यही है सही तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Wants to become the most powerful team in the world अपने टीम को दुनियां का सबसे पावरफुल टीम बनना है तो ये 6 काम कीजिये
- 3 Best Tips for Success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सफलता के लिए 3 महत्वपूर्ण टिप्स
- Just ask these 3 questions while following up फॉलो-अप करते समय बस यह 3 सवाल पूछिये कोई भी ज्वाइन कर लेगा
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |