Direct Selling Follow-up QNA फॉलो-अप करते समय जब कोई कहे मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जो लोग आपसे यह बोलते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है जॉइनिंग के लिए उनको आपको कैसे ज्वाइन कराना है। जब आप फील्ड में जाते होंगे लोगों को ज्वाइन कराने के लिए तो आपसे भी बहुत सारे लोग ऐसे मिले होंगे,

Red Section Separator

जो यह बोलते होंगे कि आपका प्रोडक्ट तो बहुत अच्छा है आपकी कंपनी भी अच्छी है लेकिन क्या करें मेरे पास पैसे नहीं है।

Red Section Separator

तो यहां पर आपको थोड़ी सी समझने की जरूरत है जो लोग बोलते हैं कि पैसे नहीं है तो यह जेनुइन बातें नहीं है 90% केस में यह एक्सक्यूज ही होता है।

Red Section Separator

अगर आपकी कंपनी में दो हजार तीन हजार रुपए में या 8 से ₹10000 में भी जॉइनिंग होती है तो उसको यह समझ में आ जाता है कि यह जो अपॉर्चुनिटी मुझे मिल रही है यह आने वाले समय में लाखों-करोड़ों मुझे रिटर्न में देने वाली है,

Red Section Separator

तो वह व्यक्ति 8 से ₹10000 कहीं से भी जुगाड़ करके ज्वाइन हो जाएगा। यहां पर आपको यह समझने की जरूरत है कि आप जो अपॉर्चुनिटी उसको दिखा रहे हैं वह अपॉर्चुनिटी उसको समझ में नहीं आ रहा है इसलिए वह आपसे यह बहाना बना रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है।

Red Section Separator

अब यहां पर थोड़ी सी आपको यह समझने की जरूरत है कि जब वह गेस्ट आपसे यह बोल रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है तो वह गेस्ट आपसे भाग रहा है। अब यहां पर आपको यह सोचने की जरूरत है कि वह भाग रहा है तो यहां पर हम क्लोजिंग कैसे करें?

Red Section Separator

हमें तो पता है कि यह अपॉर्चुनिटी उसके लिए बहुत ही अच्छी है और आप यह भी सोचने लगते हैं कि जिंदगी बदलने वाले अपॉर्चुनिटी मैं उसको दे रहा हूं लेकिन फिर भी वह भाग रहा है।

Red Section Separator

लेकिन मुझे तो इसको ज्वाइन कराना है क्या करें कैसे ज्वाइन करें? तो यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि मेरे पास पैसे नहीं है तो आप उनके इस प्रॉब्लम का सलूशन कुछ इस तरीके से कर सकते हैं।

Red Section Separator

आप उनसे यह बोलिए कि ठीक है कोई बात नहीं आपके पास पैसे नहीं है यह तो बहुत छोटी प्रॉब्लम है इसका सलूशन है मेरे पास। इसके अलावा और कोई प्रॉब्लम है आपके पास तो आप बताइए?

Red Section Separator

तो जब आप ऐसे बोलेंगे तो 99% केस में आपको यह सुनने को मिलेगा की नही मुझे और कोई  प्रोब्लम नही है बस यही प्रोब्लम है कि मेरे पास अभी पैसे नहीं है ज्वाइन होने के लिए।

Red Section Separator

तब आप बोलिए कोई बात नहीं क्या आप मुझे 4 लोगों से मिलवा सकते हैं। आपको तो बिजनेस समझ में आ गया है, प्रोडक्ट भी समझ में आ गया है , कंपनी भी समझ में आ गई है तो क्या आप 4 लोगों से मुझे मिला सकते हैं आप 4 लोगों से मिलवा दीजिए उन लोगों को मैं ज्वाइन करवा दूंगा।

Red Section Separator

उनके बिजनेस  से जो पैसा आएगा उस पैसे से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। या फिर आप यह भी बोल सकते हैं कि जब 4 लोग जुड़ जाएंगे और वह लोग अच्छे से काम करने लगेंगे उनकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी तो आपकी प्रॉब्लम जो है वह प्रॉब्लम मैं सॉल्व कर दूंगा।

Red Section Separator

बस आप 4 लोगों की जॉइनिंग करवा दीजिए अगर चार लोगों की जॉइनिंग हो गई तो आपकी यह प्रॉब्लम मैं सॉल्व कर दूंगा। जब आप इतना बोलेंगे तो वो आपसे जरूर यह बोलेंगे कि आप कैसे मेरी प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे?

Red Section Separator

तो आपको यह बोलना है कि अभी नहीं मैं आपको उसी वक्त बताऊंगा आप टेंशन मत लीजिए। तो अगर वह सच में इंटरेस्टेड होगा तो 4 लोगों को जॉइनिंग कराने के लिए वह नहीं भागेगा।

Direct Selling Follow-up QNA फॉलो-अप करते समय जब कोई कहे मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उसको ऐसे ज्वाइन करवाएं