Know here how your future will be in Direct Selling? यहाँ जानिए डायरेक्ट सेल्लिंग में आपका भविष्य कैसा होगा?

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि क्या आपका भविष्य डायरेक्ट सेल्लिंग में उज्जवल है या नहीं? इसके बारे में बताने से पहले मैं आप सभी को एक और बात बताना चाहूंगा,

Red Section Separator

क्या आप सभी को ऐसा लगता है कि आने वाले समय में लोग समान खरीदना बंद कर देंगे?

Red Section Separator

तो नहीं लोगों की बाइंग कैपेसिटी बढ़ती जा रही है, अगर आप आज से कुछ साल पहले देखेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि कुछ साल पहले जितना सामान लोग खरीदते थे उससे कई गुना ज्यादा सामान आज के समय में लोग खरीद रहे हैं।

Red Section Separator

लोगों की बाइंग कैपेसिटी  भी बढ़ती चली जा रही है तो अगर लोगों की बाइंग कैपेसिटी बढ़ रही है तो वैसे ही डायरेक्ट सेल्लिंग भी तो आगे बढ़ रही है, डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है  ?

Red Section Separator

डायरेक्ट सेल्लिंग लोगों को अच्छे प्रोडक्ट देने का एक तरीका है और प्रोडक्ट देने के साथ-साथ लोगों को गाइड करने का भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

Red Section Separator

अगर आप मार्केट से कोई भी सामान खरीद के लेकर आते हैं तो वह दुकान वाला आपसे पैसा ले लेता है और उस सामान को दे देता है,

Red Section Separator

लेकिन उसके बारे में आपको कुछ भी समझाता नहीं है क्योंकि उसके पास इतना टाइम नहीं है कि वह आपको गाइड करें कि यह प्रोडक्ट लेना कैसे हैं?

Red Section Separator

लेकिन अगर आप वही सामान डायरेक्ट सेल्लिंग के किसी लीडर से लेंगे तो वह लीडर आपके साथ आपके घर पर बैठकर बहुत ही अच्छे तरीके से उस समान के बारे में आपको समझाएगा कि इस प्रोडक्ट को कब यूज करना है?

Red Section Separator

कैसे यूज करना है? इतना सर्विस कोई दुकान वाला नहीं देता है। और अगर आप लोगों को ऐसा लगता है कि आने वाले समय में फ्लिपकार्टकार्ट या अमेजॉन डायरेक्ट सेल्लिंग का जगह ले लेंगे,

Red Section Separator

तो नहीं वह डायरेक्ट सेल्लिंग का जगह नहीं ले पाएंगे क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग के लीडर जो पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं जो पर्सनल गाइड करते हैं जो काउंसलिंग करते हैं वह अमेजॉन  या फ्लिपकार्ट नहीं कर पाएगा अमेजॉन के पास काउंसलर नहीं है।

Red Section Separator

इसलिए डायरेक्ट सेल्लिंग के फ्यूचर बहुत ही ब्राइट है। तो जैसे जैसे पॉपुलेशन आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे प्रोडक्ट की भी जरूरत बढ़ेगी। जिस तरह से बाइंग कैपेसिटी बढ़ रही है उस तरह से डायरेक्ट सेल्लिंग बढ़ता चला जाएगा।

Red Section Separator

अगर आप आंकड़े देखें तो आपको यह समझ में आएगा कि टर्नओवर के मामले में भारत पूरी दुनिया में 10 वें 11 वें  नंबर पर आता है। लेकिन वही अगर बात की जाए पॉपुलेशन की तो पॉपुलेशन के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आता है।

Red Section Separator

तो  भारत के ज्यादातर लोग डायरेक्ट सेल्लिंग के नाम सुने हैं उसको समझे नहीं है सुनने में और समझने में बहुत ही ज्यादा फर्क है। तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो आप बिल्कुल सही प्लेटफार्म पर हैं।

Red Section Separator

आप सही तरीके से बिजनेस कीजिए और उसके बारे में अच्छी एजुकेशन लीजिए। अच्छी कंपनी को पहचानिए ,अच्छे प्रोडक्ट को पहचानिए और नेटवर्क क्रिएट करते चले जाइए। लोगों को अपने साथ जोड़िए और धीरे-धीरे लोगों को इंवॉल्व कीजिए।

Know here how your future will be in Direct Selling? यहाँ जानिए डायरेक्ट सेल्लिंग में आपका भविष्य कैसा होगा?