If you are in Network Marketing then know this today नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये सफलता आपके कदम चूमेगी

If you are in Network Marketing then know this today. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग करते समय आपको किन किन बातों को अच्छे से समझना होगा?

अगर आप आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से आपको कोई भी नहीं रह पाएगा।

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जब आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कीजिए तो अपना सोच बड़ा कर लीजिए।

क्योंकि इस बिजनेस में आने के बाद आप जो चाहेंगे जैसे चाहेंगे वैसे कर पाएंगे और आपका हर एक सपना 100% पूरा हो जाएगा।

इस बिजनेस में आने के बाद आप अपनी सोच को बड़ा कर लीजिए क्योंकि जब आप बड़ा सोचेंगे तभी तो आप कुछ बड़ा कर पाएंगे।

क्योंकि बड़ा करने के लिए बड़ा हिम्मत नहीं चाहिए बल्कि बड़ा सोचने के लिए बड़ा हिम्मत चाहिए।

If you are in Network Marketing then know this today-min

1. Target सेट कीजिये

महत्वपूर्ण बिन्दू

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लेते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छे से काम भी करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि उनका कोई टारगेट नहीं रहता है।

और कोई टारगेट रहता भी है तो सिर्फ उनके दिमाग में रहता है लेकिन वो उसको अपनी डायरी में नहीं लिखते हैं, जिसकी वजह से इस टारगेट के प्रति उनके अंदर जो जुनून होना चाहिए वह नहीं हो पाता है।

तो अगर आप चाहते हैं एक सक्सेसफुल नेटवर्कर बनना तो सबसे पहले आपको अपना टारगेट सेट करना है और उस टारगेट को अपनी डायरी में लिख लेना है और उस पर आपको एक डेट डाल देना है जिस डेट तक आप उस टारगेट को पूरा करना चाहते हैं।

बहुत सारे नेटवर्कर ऐसे भी हैं जो अपना टारगेट सेट ही नहीं करते हैं उनको यह पता ही नहीं होता है कि नेटवर्क मार्केटिंग में आने का उद्देश्य क्या है?

2. Product & Plan को अच्छी तरह से समझाइए

आप जिस भी कंपनी में जुड़िए उस कंपनी के प्रोडक्ट और प्लान के बारे में पूरी नॉलेज ले लीजिए।

आप यह समझिए कि कौन सा प्रोडक्ट से कौन सा प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है?

आप अच्छे से समझिए कितने लोगों का टीम बनाने से क्या अचीवमेंट होगा?

और कितने दिनों में आप एक अच्छा इनकम प्राप्त कर पाएंगे इन सारी बातों के बारे में आपके पास नॉलेज होनी चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

3. Successful leader के rules को समझाइए

आपके कंपनी में जो सक्सेसफुल लोग हैं उन लोगों की वीडियो देखिए और मीटिंग अटेंड कीजिए।

आप उनके सक्सेस के रूल को जानिए आप यह जानने की कोशिश कीजिए कि वह कैसे इस काम को किए हैं?

और कैसे एक अच्छे लेवल तक पहुंचे हैं?

आप सक्सेसफुल लीडर से यह जाने की कोशिश कीजिए कि वह फालो अप कैसे किए?

क्लोजिंग कैसे किए?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

प्लान कैसे किए?

अपना टारगेट कैसे सेट किए?

और अपने टाइम को कैसे मेंटेन किए?

4. Company के हर training seminar attend कीजिए

नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के बाद आप यह कोशिश कीजिए कि कंपनी के हर मीटिंग, हर ट्रेनिंग हर सेमिनार को अटेंड किया जाए।

क्योंकि हर मीटिंग में ,हर ट्रेनिंग में आपको कुछ अलग और कुछ नया सीखने को मिलेगा।

जब आप कंपनी के हर मीटिंग को ,हर सेमीनार को ,हर ट्रेनिंग को अटेंड करेंगे तो इससे आपको हर रोज नई बातें सीखने को मिलेगी और आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे।

इससे आपका जो काम का रिजल्ट है वह रिजल्ट बहुत ही अच्छा आएगा।

5. अपने TEAM को सिखाइये

आपके साथ आपके कंपनी में जितने भी मेंबर जुड़ रहे हैं, जितने नए लोगों का टीम बन रहा है उन लोगों को भी आप वह सारी बातें बताइए और जैसे आप काम कर रहे हैं वैसे काम करने के लिए उन लोगों को भी बोलिए।

आप उनसे अच्छी -अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारने के लिए बोलिए।

उसके बाद आप यह देखिए कि आपको सक्सेसफुल होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you are in Network Marketing then know this today नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये सफलता आपके कदम चूमेगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you are in Network Marketing then know this today नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आज ये जान लीजिये सफलता आपके कदम चूमेगी) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment