Motivate your Downline like this. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा डाउनलाइन को मोटिवेट करने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका।
तो यह जो तरीका है अपने डाउन लाइन को मोटिवेट करने का इस तरीके को बड़े बड़े लीडर अप्लाई करते हैं।
अपने डाउन लाइन को मोटिवेट करने का एक ही तरीका है और वह है सबसे पहले आप अपने आपको मोटिवेट रखिये।
अगर आपको अपने डाउनलाइन को एनर्जेटिक रखना है तो सबसे पहले आप अपने आपको एनर्जेटिक रखिए।
इसके पीछे एक रीजन भी है और वह एक रीजन यह है कि अगर आप अपनी टीम के लिए अच्छे से काम नहीं करेंगे तो आपके टीम के लोग भी काम नहीं करेंगे वह लोग भी सुस्त महसूस करने लगेंगे।
लेकिन अगर आप एनर्जेटिक हैं तो आपकी टीम भी वैसे ही बनेगी भले ही आपकी टीम के लोग सुस्त होंगे।
लेकिन आपको देखकर आपकी एनर्जी को देखकर उन लोग के अंदर भी एनर्जी आ जाएगी वह लोग भी एनर्जेटिक फील करने लगेंगे।
इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा।
जैसे कि आप यह समझिए की जिस तरह से आप अपने घर से बैठकर मुंबई में किसी से बात कर लेते हैं या फिर अमेरिका की किसी व्यक्ति से बात कर लेते हैं बिना किसी वायर के सिर्फ अपने मोबाइल से रेडिएशन के थ्रू।
यह जो नेचर में रेडिएशन है वो ट्रांसफर होते हैं इनके थ्रू बात कर लेते हैं।
सेम इसी तरह से एनर्जी का भी यही है एनर्जी भी ट्रांसमिट होती है।
एनर्जी भी ट्रेवल करती है एक जगह से दूसरी जगह पर आपके माइंड में आपकी बॉडी में जो एनर्जी होती है वह एनर्जी सामने वाले व्यक्ति में ट्रांसफर होती है और वह एनर्जी ट्रांसफर सिर्फ बनावटी बातों से नहीं होती है ।
अगर आप अपने टीम के किसी व्यक्ति से फोन पर भी बात कर रहे हैं तो उससे भी एनर्जी ट्रांसफर हो जाएगी।
आपको कहने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी कि मैं मोटिवेट हूं।
क्योंकि जब आप बात करेंगे तो आप मोटिवेट रहेंगे तो आपकी मोटीवेटिंग बातों से ही सामने वाले व्यक्ति को मोटिवेशन मिल जाएगा।
तो अगर आपके अंदर एनर्जी है, आप मोटिवेट हैं तो आपको सामने वाले व्यक्ति से बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि मेरे अंदर इतनी एनर्जी है या फिर मैं इतना मोटिवेटेड हूं।
वह अपने आप एनर्जी ट्रांसफर हो जाएगा उस सामने वाले व्यक्ति के अंदर।
मेरे कहने का मतलब यही है कि अगर आप अपनी टीम को मोटिवेट रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने आपको मोटिवेट रखिए अगर आप अपने आपको मोटिवेट रखेंगे तो आपका डाउनलाइन अपने आप ही मोटिवेट हो जाएगी अगर आप अपने आप को एक्साइटिड रखेंगे तो आपके सामने वाले डाउनलाइन भी अपने आप एक्साइटेड हो जाएगी।
क्योंकि जितने भी लोग आपके टीम में काम करते हैं वह लोग आपको देखकर ही आपके कामों को देख कर ही उसी स्टेप को फॉलो करते हैं।
आप खुद ऐसे बहुत सारे लीडर को देखे होंगे जो हमेशा मोटिवेट रहते हैं ,हमेशा एक्साइटेड रहते हैं, उनके टीम के लोग हमेशा मोटिवेट रहते हैं।
क्योंकि वो टीम के लोग अपने आप कॉपी कर लेते हैं उनको आपको मोटिवेट नहीं करना पड़ता है।
अपने टीम को मोटिवेट करने के लिए वह एनर्जी अपने आप ट्रांसफर हो जाती है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Motivate your Downline like this अपने डाउनलाइन को ऐसे मोटीवेट करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ताकि वह सभी लोग भी (Motivate your Downline like this अपने डाउनलाइन को ऐसे मोटीवेट करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Never make these 8 mistakes in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नेस प्लान दिखाते समय ये 8 गलतियाँ कभी भूलकर भी ना करना
- It will rain new people in network marketing नेटवर्क मर्केटिंग में नए लोगों की बरसात हो जायेगी ऐसे काम कीजिये
- Do this work in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में ऐसे काम करो जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |