Want to achieve any goal in life then do these 5 things जिन्दगी में कोई भी लक्ष्य हांसिल करना है तो यह 5 काम जरुर करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब एक लीडर अपनी टीम को लीड करता है तो उस समय उस लीडर को कौन-कौन से 5 रोल निभाने पड़ते हैं? उसके बारे में आज के लेख मैं आप सभी को विस्तार से बताऊंगा ,

Red Section Separator

तो चलिए इस पांच रोल के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं कि आखिर यह कौन-कौन से ऐसे 5 रोल है जिसे हर एक लीडर को निभाना पड़ता है?

Red Section Separator

1 Planner आपको अपने टीम के साथ मिलकर अपना और अपने टीम के हर व्यक्ति का गोल बनाना आना चाहिए।

Red Section Separator

आप इस गोल को कैसे अचीव कर पाएंगे और अपनी टीम के लोगों को कैसे अचीव करवाएंगे उसको प्लानिंग करना आपको आना चाहिए। जो भी आपका या आपके टीम के लोगों का लोंग टर्म गोल है उसको शॉर्ट टर्म को प्लानिंग बनाकर अचीव करना आना चाहिए।

Red Section Separator

लोंग टर्म गोल में यह आता है कि आप अपना या अपने टीम के लोगों का गोल क्या आप पांच साल में अचीव करना चाहते हैं? या फिर अगर आप आने वाले 1 महीने के अंदर ही अपना या अपने टीम के लोगों का गोल अचीव करना चाहते हैं तो वह शॉर्ट टर्म गोल में आता है।

Red Section Separator

तो अगर आप एक अच्छे लीडर हैं तो आपको अपनी टीम के साथ मिलकर प्लानिंग करना आना चाहिए। और आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपका लॉन्ग टर्म गोल को शॉर्ट टर्म गोल को कैसे अचीव करना है उसको भी प्लानिंग करना आपको आना चाहिए।

Red Section Separator

और यहां पर मैं आप  सभी को यही समझाना चाहूंगा कि सिर्फ प्लानिंग करने से ही आप उस  गोल को अचीव नही कर पाएंगे,

Red Section Separator

बल्कि आपको प्लानिंग के साथ-साथ आपको उस गोल पर एक्शन लेना पड़ेगा और आपको अपनी टीम के साथ मिलकर उस गोल को अचीव करने के लिए काम करना पड़ेगा।

Red Section Separator

और जब आप और आपके टीम के लोग एक साथ मिलकर उस गोल को अचीव करने के लिए काम करेंगे तो वहां पर बहुत सारे लोगों से गलतियां भी होंगे।

Red Section Separator

2 Guide गाइड का रोल जिस तरह से कोई गाइड अपने क्लाइंट को कहीं पर घुमाने लेकर जाता है तो उसको वहां के हर चीज के बारे में पूरी डिटेल में बताता है उनके सारे कंफ्यूजन को दूर करता है।

Red Section Separator

सेम उसी तरह से जब आप अपनी टीम के लोगों के साथ आपने गोल को अचीव करने के लिए काम करेंगे तो उस टीम में बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनके मन में उसको लेकर कुछ कन्फ्यूजन भी होंगे या फिर किसी चीज के बारे में उनको बिल्कुल भी पता नहीं होगा।

Red Section Separator

तो उस समय आपको उनके मन के हर कंफ्यूजन को दूर करना होगा यानी कि आपको अपनी टीम को गाइड करना होगा।

Red Section Separator

3 Motivator आपको अपनी टीम को मोटिवेट करने के लिए रिचार्ज, रिवॉर्ड , रिकॉग्निशन कि आप स्टोरी सुना सकते हैं। आप लोगों को अप्रिशिएट कर सकते हैं आपको हर एक सिचुएशन में अपनी टीम को मोटिवेट कर के रखना होगा।

Red Section Separator

4 An inclusive thinker थिंक आउटसाइड द बॉक्स आपकी जो थिंकिंग है वह आउटसाइड द बॉक्स होनी चाहिए। जो आप गोल बनाये हैं उस गोल को अचीव करते समय कौन-कौन सी प्रॉब्लम आएगी इसके बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए।

Want to achieve any goal in life then do these 5 things जिन्दगी में कोई भी लक्ष्य हांसिल करना है तो यह 5 काम जरुर करें