People Who Hate Direct Selling जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से नफ़रत करते हैं उनको यह समझा दीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो आपके ट्रेनिंग ,मीटिंग ,सेमिनार ,फॉलो अप में बहुत ही अधिक काम आने वाली है। डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बताने में डरते हैं कि मैं डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहा हूं।

Red Section Separator

डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर लोग इसलिए फेल नहीं होते हैं कि उनके अंदर पोटेंशियल नहीं होता बल्कि वो लोग सिर्फ इसलिए फेल होते हैं कि उन लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग को करते समय यह महसूस नहीं होता है कि वह एक बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं।

Red Section Separator

उनको ऐसा लगता है कि वह एक बहुत ही घटिया काम कर रहे हैं और उनको किसी ने बहुत ही गलत तरीके से डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर फंसा दिया है।

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी को यहां पर यह बताना चाहूंगा कि अगर आप किसी भी काम को मजबूरी में कर रहे हैं तो आप वहां अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन अगर आप कोई भी काम करते समय गर्व महसूस कर रहे हैं प्राउड फील कर रहे हैं तो उस काम में आपको सफल होने से इस दुनिया के कोई भी व्यक्ति नहीं रोक सकता है।

Red Section Separator

डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसी चीज है एक ऐसी पोटेंशियल है जो किसी व्यक्ति को असफलता से सफलता की ओर  ले जा सकती है। लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा की डायरेक्ट सेल्लिंग करते समय आपको प्राउड फील करना होगा।

Red Section Separator

आपको गर्व महसूस होनी चाहिए कि मैं एक बहुत ही अच्छा काम कर रहा हूं और मैं इस काम में 100% सफल हो जाऊंगा।

Red Section Separator

मैं बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा हूं जो यह बताने में शरमाते हैं कि मैं मार्केटिंग करता हूं उनको ऐसा लगता है कि मैं एक डॉक्टर हूं और मैं लोगों से यह बताऊँ कि मैं पैसे कमाने के लिए नेटवर्किंग कर रहा हूं या फिर जो इंजीनियर होते हैं वह सोचते हैं कि मैं तो एक इंजीनियर हूं।

Red Section Separator

मैं  कैसे लोगों को बताऊं कि मैं इंजीनियरिंग के साथ डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहा हूं और वह भी कुछ पैसे कमाने के लिए। लेकिन मैं उन लोगों को यह समझाना चाहूंगा कि आप एक बार यह सोचिए कि आप उस डॉक्टर से तो अच्छे  ही हैं जो कुछ पैसों की लालच में किसी की किडनी बेच दे रहे हैं और गरीब मरीजों को लूट रहे हैं।

Red Section Separator

कम से कम आप उस उस इंजीनियर से तो अच्छे हैं जो कुछ पैसों की लालच में कमजोर ब्रिज बनाने के लिए तैयार हो जाता है और उसको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह ब्रिज टूटेगा तो  ना जाने कितने लोगों की मौत होगी ।

Red Section Separator

तो कम से कम इन घूसखोर इंजीनियर से बहुत अच्छे ही हैं आप। उस बेईमान डॉक्टर से भी अच्छे हैं कि आप एक अच्छी डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहे हैं।

Red Section Separator

कम से कम आप इस बात को तो ध्यान में रख रहे हैं कि अपने देश और अपने देश के लोगों को ठग तो नहीं रहे हैं। आए दिन अखबारों में यह पढ़ने को मिलता है कि कोई IAS या IPS या फिर कोई ऐसा जज है जो पैसों की लालच में गलत काम कर रहा है।

Red Section Separator

इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कुछ पैसों के लालच में अपना देश बेच दे रहे हैं। तो कम से कम आप डायरेक्ट सेल्लिंग कर रहे हैं तो उनसे बहुत ही बेहतर काम कर रहे हैं।

Red Section Separator

क्योंकि नेटवर्क मार्केटर कुछ पैसे कमाने के लिए किसी का जमीर नहीं बेचता है ना अपना देश बेचता  है। तो मैं आप सभी को यहां पर यही समझाना चाहूंगा कि आप उन सभी लोगों से बहुत ही अच्छे हैं जो कुछ पैसे कमाने के लिए अपना जमीर बेच दे रहे हैं, अपना देश बेच दे रहे हैं।

People Who Hate Direct Selling जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से नफ़रत करते हैं उनको यह समझा दीजिये