Invite people like this in direct selling, they will come running डायरेक्ट सेल्लिंग में लोगों को ऐसे Invite कीजिये भागते हुए आयेंगे

Invite people like this in direct selling, they will come running. आज के इस लेख में मैं आप सभी को 5C Formula के बारे में बताऊंगा और इनविटेशन आपको कैसे करना है यह भी बताऊंगा।

इनविटेशन एक कला है जिसको आपको सीखना पड़ेगा।

इस लेख में मैं आप सभी को इनविटेशन का न्यू फार्मूला दूंगा जिससे आपको इनविटेशन करने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगा।

आपको इस 5C फार्मूला को हमेशा अपने माइंड में रखना है किसी भी नए गेस्ट को इनवाइट करने से पहले याद रखना होगा।

Invite people like this in direct selling, they will come running-min

1. C – Conversation

महत्वपूर्ण बिन्दू

बहुत सारे लोग क्या करते हैं कि जब किसी को इनवाइट करते हैं तो डायरेक्टली अपना प्लान लोकेशन अपनी कंपनी के बारे में सब कुछ डायरेक्टली बता देते हैं।

यह गलती आपको नहीं करनी है आपको सबसे पहले अपने नए गेस्ट के साथ कन्वर्सेशन बनाए रखना होगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप उससे जब भी मिलिए तो नॉर्मल ही बात कीजिए।

जैसे कि हाय आपका नाम क्या है, आप कहां से हैं, आप क्या करते हैं बस इतना ही है पूछ सकते हैं।

आपको डायरेक्टली यहां पर अपने बिजनेस के बारे में या अपने कंपनी के बारे में बात नहीं करनी है इस बात को आप को ध्यान में रखना होगा।

2. C – Compliment

आपको उस सामने वाले गेस्ट को एक कंपलीमेंट देना है जो उसके पर्सनाल्टी के अकॉर्डिंग सूट करता हो।

कोई भी गलत कंपलीमेंट आपको नहीं देना है, अगर आप गलत कंपलीमेंट देंगे तो सामने वाले व्यक्ति आपको बहुत ही जल्द पकड़ लेगा कि आप फेंक कंप्लीमेंट दे रहे हैं।

आपको वही कंपलीमेंट देना है जो उसकी नेचर के अकॉर्डिंग आपको लगता है कि यह कंपलीमेंट सही है तो आप अपने नए गेस्ट को वही कंपलीमेंट दीजिए जो रियल हो और जैनुअल हो।

3. C – Curiosity

आपको अपने प्लान को लेकर सामने वाले व्यक्ति के मन में एक ऐसी क्यूरोसिटी जगानी है कि वह व्यक्ति आपका प्लान सुनने के लिए तैयार हो जाए।

आप उस सामने वाले व्यक्ति के मन में कैसे क्यूरोसिटी क्रिएट कर सकते हैं?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जैसे कि आपको उससे एक ऐसे एक्साइटमेंट के साथ बात करनी है,

एक ऐसे एक्साइटमेंट के साथ उसको इनविटेशन करना है जिससे उसको यह लगे कि यह सामने वाला व्यक्ति बिल्कुल सही बोल रहा है यहां पर मेरा लाइफ पूरी तरह से सेट हो सकता है।

तो आप किसी भी व्यक्ति के मन में कभी कैसे क्यूरोसिटी जगा सकते हैं?

जब आपके बातों में एक्साइटमेंट होगा जब आप नॉर्मल बात करेंगे तो किसी भी व्यक्ति के मन में क्यूरोसिटी पैदा नहीं कर पाएंगे।

लेकिन जब एक्साइटमेंट के साथ बात करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति के मन में क्यूरोसिटी पैदा हो जाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. C – Controll

आपको अपने इनविटेशन पर कंट्रोल रखना है।

बहुत सारे लोग क्या करते हैं कॉल पर ही अपने प्लान के बारे में, अपने बिजनेस के बारे में डिटेल बता देते हैं।

इससे क्या होता है कि वह सामने वाला प्लान देखना तो दूर इनविटेशन सुनने के लिए भी नहीं आता है।

तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आपको अपने आप पर इनविटेशन के दौरान कंट्रोल रखना है।

उसको प्लान दिखाने के लिए अपने प्लान के बारे में समझाने के लिए एक अच्छा लोकेशन दे देना है।

और उसके बाद बताये गए समय के अनुसार आपको उससे मिलकर अच्छे से अपने बिजनेस के बारे में बात करना है।

5. C – Commitment

आपको अपने सामने वाले गेस्ट से कमेंटमेंट लेना है, आप उसको चॉइस ऑफ टाइम ( Choice Of The Time ) दे सकते हैं।

आप उससे यह पूछ सकते हैं कि आप मुझसे क्या सुबह में मिलना चाहेंगे या फिर शाम को, आपके पास सुबह में टाइम रहता है या फिर शाम को।

आपको उससे कमेंटमेंट लेकर यह तय कर देना है कि आपका टाइम फिक्स है, इस टाइम पर आपको मुझसे किसी भी हाल में मिलना ही होगा।

आगे के लिए कोई भी मुझे पोस्टपोन मीटिंग नहीं चाहिए, आपको किसी भी हाल में अपने दिए गए समय पर मुझसे मिलना ही होगा।

अगर आप किसी व्यक्ति से कमेंटमेंट ले लेते हैं तो इससे 100% चांस बनता है कि आपका इनविटेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Invite people like this in direct selling, they will come running डायरेक्ट सेल्लिंग में लोगों को ऐसे Invite कीजिये भागते हुए आयेंगे) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Invite people like this in direct selling, they will come running डायरेक्ट सेल्लिंग में लोगों को ऐसे Invite कीजिये भागते हुए आयेंगे) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment