When someone says products are very expensive in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि जिन लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के प्रोडक्ट बहुत महंगे लगते हैं उन लोगों को आप कैसे जवाब दे सकते हैं?
या आप कैसे उनको यह समझा सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग का प्रोडक्ट महंगे नहीं है बल्कि उनको महंगे लग रहे हैं।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग के प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं।
और मार्केट में तो इससे सस्ते प्रोडक्ट मिल रहे हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग से ही क्यों लें?
अगर आपसे भी कोई यह बोल रहा है कि नेटवर्क मार्केटिंग का प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं,
तो आप उनसे यह पूछिए कि क्या आपके सपने सस्ते हैं?
क्या जिस घर को खरीदने के लिए आप सपना देख रहे हैं वह घर सस्ता है?
या फिर जो कार आप लेना चाह रहा है क्या वह कार सस्ती है?
आप उस सामने वाले व्यक्ति से यही पूछिए कि मैं आपसे सिर्फ यही जानना चाह रहा हूं कि आपके सपने कितने सस्ते हैं या फिर कितने महंगे हैं?
आप यह पूछिए कि जो कार आप लेना चाहते हैं उस कार को खरीदने के लिए क्या अभी आपके पास उतने पैसे हैं?
या जिस घर को आप खरीदना चाहते हैं उस घर को खरीदने के लिए क्या आपके पास अभी पैसे हैं?
अगर आपके पास इन सारे सपने को पूरा करने के लिए अभी पैसे नहीं है तो इसका मतलब यह है कि यह सारी चीजें अभी आपके लिए महँगी ही है।
क्योंकि अगर आपके पास आपके सपनों से अधिक पैसे होते तो यह सब सपने आपको बहुत ही सस्ते दिखाई देते।
अगर आपके पास आपके सपनों से कम पैसे हैं तो वह सब सपने आपके लिए बहुत ही महंगे हैं और आप प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं कि प्रोडक्ट महंगे हैं।
आप उनसे यह बोल सकते हैं कि लेकिन मैं आपसे यह कह रहा हूं कि आपके सपने बहुत महंगे हैं।
और आप उनसे यह पूछिए कि मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि पिछले कई वर्षों से आपके जो परिवार है वह परिवार कहां से उत्पाद लेते थे?
क्या वो नेटवर्क मार्केटिंग से उत्पाद ले रहे थे या फिर उस मार्केट से ले रहे थे जहां के बारे में आप बात कर रहे हैं?
और आप यह भी पूछिए कि लेकिन मैं आपसे यह पूछना चाह रहा हूं कि आप मुझे यह बताइए कि वह सस्ते प्रोडक्ट लेकर आपके या आपके परिवार के कौन से सपने पूरे हो गए हैं?
आप यह पूछिए कि क्या आप उसी घर में रह रहे हैं जिस घर में रहने की आप सपना देख रहे हैं?
या फिर क्या के पास वही कार है जिस कार को आप लेने के लिए सोच रहे हैं?
आप उनको यह समझाइए कि आप खुद यह सोचिए कि पीछले कई सालों से आपके पूरा परिवार वहीं से उत्पाद ले रहे हैं जहां के उत्पाद सस्ते हैं लेकिन उनके सपने अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।
आप यह समझाइए कि पिछले कई सालों से वह सस्ते उत्पाद खरीदने से आपके सपने पूरे नहीं हुए तो आगे भी आने वाले 20 से 30 सालों में कोई भी सपना आपका पूरा नहीं होगा वह सस्ते उत्पाद खरीदने से।
आपको उनको यह भी समझाना है कि अगर आपके सपने सस्ते हैं तो यह उत्पाद आपको यानी कि यह प्रोडक्ट आपको महंगे तो लगेंगे ही और अगर आपके सपने महंगे हैं तो यह प्रोडक्ट आपको सस्ते लगेंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसलिए मैं सिर्फ आपको यही समझाना चाह रहा हूं कि जब भी कोई व्यक्ति आपसे यह कहे कि आपका प्रोडक्ट बहुत महंगे हैं तो आप उससे सिर्फ यही बोलिए कि इस दुनिया में कुछ भी सस्ते और महंगे नहीं होते हैं बल्कि बात सिर्फ इतनी सी होती है कि आपकी औकात कितनी है।
इसलिए मैं आप सभी से सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि कोई भी चीजें महंगी या सस्ती नहीं होती है।
सवाल सिर्फ इस बात का है कि आपका इनकम कितना है?
अगर आपको यह लगता है कि ₹2000 का चीज भी आपको जिंदगी भर महंगी लगती रहे तो आप नेटवर्क मार्केटिंग मत कीजिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए है ही नहीं।
क्योंकि पिछले कई सालों से आपके पूरे खानदान में तो कोई भी महंगे प्रोडक्ट लिए नहीं वह तो सिर्फ सस्ते प्रोडक्ट लेते आए हैं।
तो इसलिए अगर आपको यह लगता है कि महंगी चीजें आपको महँगी ही लगती रहे तो आप नेटवर्क मार्केटिंग मत कीजिए।
क्योंकि यहां पर महंगे प्रोडक्ट लेने से ही महंगे सपने पूरे होते हैं।
वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग कि कोई भी प्रोडक्ट उतने महंगे नहीं होते हैं जितना महंगे आप सोच लेते हैं।
लेकिन मैं आपको यह भी बता दूं कि अगर आपको यह लग रहा है कि नेटवर्क मार्केटिंग के प्रोडक्ट तो महंगे हैं तो यहां पर सिर्फ महंगे प्रोडक्ट लेने वाले को ही महंगे सपने पूरे होते हैं।
और मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि आप इस बात को याद रखिए कि अगर ऐसे प्रोडक्ट खरीदने से सपने पूरे हो जाते तो इस प्रणाली की जरूरत ही क्या थी?
मैं आपसे यह कहना चाहूंगा कि आप अपने गेस्ट को यही समझाइए कि आप किसी भी बेकार की चीजों में मत फंसिए की महंगे क्या है और सस्ते क्या है?
अगर आपको प्रोडक्ट का दाम देकर यह लगता है कि प्रोडक्ट महंगा है तो एक बार आप अपने सपनों को भी देखिए कि आपका सपना कितना महंगा है।
और जब आप अपने सपनों के कीमत के सामने अपने प्रोडक्ट का कीमत रखेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि यह प्रोडक्ट महंगे हैं या फिर यह सपने महंगे हैं?
अगर आप अपने सपनों के सामने प्रोडक्ट का कीमत देखेंगे तो आपको यह लगेगा कि इस प्रोडक्ट का कीमत तो मेरे सपनों के सामने कुछ भी नहीं है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (When someone says products are very expensive in network marketing जब कोई कहे नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होते हैं ऐसे जबाब दीजिये शांत हो जायेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (When someone says products are very expensive in network marketing जब कोई कहे नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होते हैं ऐसे जबाब दीजिये शांत हो जायेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Just explain this to the guest in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में गेस्ट को बस ये समझा दो 100 प्रतिशत जॉइनिंग करेगा
- Best way to invite people in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो लोगों को Invite करने का यह तरीका आज जान लीजिये 100% सफल बनेंगे
- From failure to success in direct selling डायरेक्ट सेल्लिंग में असफलता से सफलता तक जाना है तो आज ये जान लीजिये
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |